- किस वजह से बंद हुआ है आपका Digital seva Csc id, ऑफिसियल वजह CSC TEAM ने बताई ये वजह permanently suspended
इस पोस्ट में क्या है?
क्या आप पिछले कुछ टाइम से अपना CSC ID Login नहीं कर पा रहे है?
दोस्तों अगर आपका Digital seva CSC ID, Login नहीं हो रहा है और आपके बार बार पासवर्ड Change करने पर भी आपको incorrect CSC ID and password का मैसेज आ रहा है तो बहुत सम्भावना है की आप का csc digital seva id deactivate या suspend अथवा बंद कर दिया गया है l
किस वजह से बंद किया गया है vles का csc id?
दोस्तों csc Delhi Team से मिली जानकारी के अनुसार csc vles का csc digital seva id निम्न लिखित कारणों से बंद किया गया है
Please be informed that CSC IDs are blocked due to the following 3 reasons.
1) Multiple CSC IDs linked to one bank account.
2) Name mismatch (CSC & Bank a/c)
3) Non transacting VLE. (Mainly 3 types: Non transacting for 6 months, 3 months and no balance in wallet.)
Our technical team is working on a mechanism to facilitate update / corrections for activating the blocked IDs. VLEs to kindly wait until then. There is no need to panic.
Meantime requesting all VLEs to ensure their name in addhaar and PAN is same to avoid future trouble. VLEs to check the below link to know the reason for deactivation or deletion.
कैसे पता करे की आपका csc Digital seva id बंद हुआ है या नहीं?
आपको अपने CSC ID का Status Check करने के लिए CSC REGISTRATION PORTAL पर जाकर अपना CSC Dgital seva id का स्टेटस चेक करना होता है जहाँ से आप को आपकी csc id का status दिख जाता है की आप का csc id active है या Deactivate अथवा Suspend है या नही
How to Check CSC Digital seva id status Online?
-
Go to CSc id status Link: Click Here
Enter Your CSC Id and Captcha Code and then Click On submit.
your CSC Id Suspended लिख के आ रहा है इसका क्या मतलब है?
यदि आपको स्क्रीन पर Your csc digital seva id is suspended ऐसा लिख कर आ रहा है तो आप का csc id csc team द्वारा suspend बंद कर दिया गया है?
आपका CSC digital seva ID क्यों बंद किया गया है?
जब आप दिए गए तरीके से अपना CSC ID का sTATUS चेक करेंगे तो वहां पर आपको your csc id has been suspended के बाद because के आगे आपके csc id बंद होने का reason लिखा मिल जाएगा
Your csc id has been suspended का क्या मतलब है?
your csc id has been suspended Because the account holder name record is different from the VLE NAME का मतलब है की आपका csc id और आपके bank accountमें जो नाम लिखा हुआ है वो match नहीं कर रहा है जिसके कारण आपका csc id बंद कर दिया गया है.
CSC ID PROVIDED IS NOT AVAILABLE IN BLOCK LIST का क्या मतलब है?
यदि csc id status चेक करने पर The CSC ID provided is not available in the block list ऐसे लिख कर आ रहा है तो इसका मतलब यह है की आपका csc id बंद नहीं हुआ है हो सकता है कि किसी server issue के कारण आपका csc id login नहीं हो रहा होगा आप कुछ समय बाद फिर कोसिस कर सकते है
Your csc id Not functional का क्या मतलब है?
Your CSC ID was non functional during the last 6 months i.e there were no transactions done by you on the Digital Seva portal. Therefore it has been permanently deactivated in the CSC network. का मतलब है की आपका csc id पिछले 6 महीने से digital seva पोर्टल पर कोई Transaction नहीं कर रहा था जिसके कारन उसे permanently Suspend कर दिया गया हैl
मेरी csc id Suspended यानी बन्द कर दिया गया है तो क्या करे?
अगर आपका csc id suspend, inactive अथवा बंद किया गया है तो सबसे पहले आपको यह ध्यान देना जरुरी है की आपका csc id किस वजह से बंद किया गया है, अगर आपका CSC ID, बैंक खाता संख्या अथवा बैंक खाते में नाम गलत होने के कारण या आपके पैन कार्ड या आधार से डाटा मैच ना होने के कारण हुआ है तो आपका csc id ये जानकारी सही होते ही पुनः चालू कर दिया जायेगा
किन vles का Digital seva csc id अब नहीं होगा चालू?
csc team से मिली जानकारी के अनुसार Digital seva Portal पर पिछले 6 माह से कोई भी Transaction न करने वाले सभी vles का csc id अब चालू नहीं किया जायेगा तो यदि आपका csc id Digital seva portal पर Transaction ना करने की वजह से हुआ है तो आपका csc id दुबारा चालू होना यानी reactivate होना थोड़ा मुस्किल हो सकता है
For More Exact Information Click Here
Suspended, Inective csc id दुबारा कैसे चालू होगा?
csc delhi team से मिली जानकारी के अनुसार ” Our technical team is working on a mechanism to facilitate update / corrections for activating the blocked IDs. VLEs to kindly wait until then. There is no need to panic.” csc टीम इस इस समस्या के समाधान जल्दी करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है और यह बताया गया है की अगर आपका csc id बंद हो गया है तो आप बिलकुल भी परेशान ना हो आपको इसे एक फिर से चालू करवाने का मौक़ा दे दिया जाएगा
CSC ID Active करने के लिए क्या करना होगा?
csc team से मिली जानकारी के अनुसार बहुत जल्द ही आपको CSC Registration Poratl के माध्यम से अपनी Deatails Update करने का Option उपलब्ध करवा दिया जायेगा जहाँ से आप अपने आप से अपनी csc id के Re activation के लिए Apply कर सकते है
हालाँकि आप अपने csc district मेनेजर के पास जाकर csc id Activate किये जाने के लिए एक प्रार्थना पत्र ( Application) भर के जमा कर सकते है, यदि आपका csc id किन्ही अन्य कारणों से हुआ है तो उस स्थिति में csc district manager, state team ही आपकी मदद कर सकता है
CSC DIGITAL SEVA ID पुनः चालू किये जाने के लिए प्रार्थना पत्र
यदि आपका CSC ID SUSPEND हो गया है तो कृपया दिए गए फॉर्म को डाउनलोड कर अपने CSC जिलाधिकारी के पास जमा करे
Download CSC REactivation Form: Click Here
अपने जिले के csc district Manager से कैसे Contact करे?
आप अपने जिले के csc district manager की जानकारी निचे दिए गए लिंक से निकल कर उनके ईमेल id और मोबाइल आदि पर संपर्क कर सकते है.
Click here to get CSC Dm Details: Click Here
CSC DIGITAL SEVA HELPLINE?
Toll free: 1800 3000 3468
Fore Vle society Support Click Here
Leave A Comment