महिला SHG को मिलेगा ड्रोन : कैबीनेट ने दी मंजूरी 15000 SHG महिलाये ड्रोन उड़ा कर बनेंगी लखपति
महिला SHG को मिलेगा ड्रोन : कैबीनेट ने दी मंजूरी 15000 SHG महिलाये ड्रोन उड़ा कर बनेंगी लखपति: दोस्तों गवर्नमेंट ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ड्रोन देने की मंजूरी दी है! खेतों में खाद और कीटनाशक छिडकाव के लिए किराए पर ड्रोन दिए जायेंगे!
खेती में ड्रोन का इस्तेमाल बढाने और किसानों तक इस की पहचान आसान बनाने के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट ने काफी बड़ा फैसला लिया है! सरकार ने महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन देने का फैसला लिया है! जिस से SHG की महिलाओं को काफी फायदा होगा! दोस्तों 15 August 2023 को हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने लखपति दीदी योजना की घोषणा की थी!
इस योजना के भीतर आने वाले दो वित्त वर्षों 2024-25 और 2025-26 के दौरान महिला SHG को 14500 ड्रोन वितरित किये जायेंगे! चालु वित्त वर्ष 2023 -24 के मार्च तक फर्टीलाइजर कंपनियां महिला स्वयं सहायता समूहों को 500 ड्रोन वितरित करेंगी! ड्रोन का इस्तेमाल खेती के काम में कीटनाशक और खाद के छिडकाव के लिए किया जायेगा!
यह भी पढ़ें:Aadhar Card Update Last Date | How To Update Aadhaar Card Free
One SHG member will be given 15 days of training
दोस्तों बता दें कि स्वयं सहायता समूह के एक सदस्य को एस आर एल एम और एलएफसी द्वारा 15 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए चुना जाएगा! जिसके भीतर पांच दिवसीय अनिवार्य ड्रोन पायलट प्रशिक्षण और कृषि उद्योगों के लिए पोषक तत्व और कीटनाशक के लिए अतिरिक्त 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा! कि इस योजना के भीतर अनुमोदित पहला 15000 स्वयं सहायता समूह को स्थाई व्यापार और आजीविका सहायता प्रदान करेगी! और वह प्रतिवर्ष कम से कम ₹100000 की अतिरिक्त आयोजित करने में सक्षम होंगे इस योजना के भीतर किसानों के लाभ के लिए बेहतर दक्षता फसल उपज बढ़ाने और संचालन के लागत को कम करने के लिए कृषि में उन्नत प्रौद्योगिकी को शामिल करने में सहायता करेगी!
इस ड्रोन को किसानों को किराए पर दिए जायेंगे! जिन से महिला SHG की अच्छी खासी कमाई होगी! खेती में ड्रोन का इस्तेमाल बढेगा! CLF का गठन किया जायेगा! लगभग 1000 हेक्टेयर जमीन पर ड्रोन से कीटनाशक और खाद का छिडकाव किया जायेगा!
Leave A Comment