2000 ke Note Circulation Band 30 Septemmber Tak RBI Lega Wapas: Note Bandi 2023

Note Bandi 2023

जैसे की आप सभी को ज्ञात है की 8 Nov 2016 की शाम को नोट बंदी की घोषणा के साथ देश में प्रचलित 500 और 1000 रुपये के नोट प्रचालन से बाहर हो गये थे! इसके बाद 5000 रुपये के नये नोट और 2000 रुपये का नोट बाज़ार में आया था! वित्तीय वर्ष 2017-2018 में ये नोट सबसे अधिक प्रचलन में था किंतु समय के साथ इसका प्रचलन कम होता गया! जिसके कारण RBI ने 2000 रुपये के नोट को बंद करने का फ़ैसला लिया! आपको बताते चले RBI द्वारा 2019-19 में ही 2000 के नोटों की छपाई बंद कर दी गई थी!

2000 का नोट प्रचलन से बाहर RBI ने बैंको को दिये ये आदेश

2000 रुपये के छपे गये लगभग 6.73 लाख करोड़ रुपये में से 31 March 2023 को केवल 3.62 लाख करोड़ रुपये ही प्रचलन में रह गये! सामान्यतः लेन देन के लिए इस नोट का उपयोग ना किए जाने के कारण RBI ने इस नोट को प्रचलन से बाहर कर बंद करने का फ़ैसला लिया है! और सभी बैंक को ग्राहकों के 2000 रुपये के नोट बदलकर छोटे नोट देने या खाते में जमा करने का आदेश दिया है! हालाँकि आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है आप आसानी से यह नोट बदल सकेंगे!

30 September 2023 तक देश के सभी बैंक में बदल सकेंगे नोट

RBI ने कहा 30 September 2023 तक लोग 2000 रुपये के नोट बैंक में जमा कर उनकी जगह छोटे मूल्य के नोट ले सकते है! या उन पैसे को अपने खाते में बाई जमा कर सकते है! ये सुविधा देश के सभी बैंक में उपलब्ध रहेगी!

एक बार में अधिकतम 20,000 हज़ार रुपये ही बदल सकेंगे

आपको बता दे की RBI के अनुसार एक बार में 2000 के 10 नोट यानी की आप एक बार में अधिकतम 20000 रुपये ही बैंक में बदल सकते है!

इस टॉपिक पे अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये वीडियो को वॉच करे अथवा पढ़ना जारी रखे!