31 मार्च के बाद रद्दी हो जाएगा आपका PAN कार्ड, जानिए वजह और कैसे बचाएं अपना पैन कार्ड

पैन कार्ड जरूरी दस्तावेज है। आपको अपना बैंक अकाउंट खुलवाना हो या फिर अपना आयकर रिटर्न भरना होगा, बिना PAN कार्ड कार्ड के आप तय सीमा से अधिक शॉपिंग भी नहीं कर सकते हैं। सरकार ने वित्तीय कामों के लिए पैन कार्ड को अनिवार्य कर दिया है। अब जरा सोचिए कि तब क्या होगा जब आपका ये महत्वपूर्ण दस्तावेज अवैध हो जाए। फिर न आप अपना बैंक अकाउंट खोल पाएंगे न रिटर्न भर पाएंगे। ऐसा होना मुमकिन है अगर आपने 31 मार्च तक अपने पैन कार्ड से जुड़ा जरूरी काम नहीं निपटाया।

31 मार्च तक निपटा लें ये जरूरी काम

सरकार ने पैन कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2019 है। मतलब ये कि अगर आपने 31 मार्च 2019 तक आपने अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करवाया तो आपकी मुश्किल बढ़ सकती है। आपका पैन कार्ड अमान्य हो सकता है। दरअसल पिछले साल सरकार ने 11.44 लाख पैन कार्ड या तो बंद कर दिए हैं या फिर उन्हें निष्क्रिय कैटेगरी में डाल दिया है। अगर आपने 31 मार्च 2019 तक ऐसा नहीं किया तो आपके पैन कार्ड को भी इसी कैटेगरी में डाल दिया जाएगा।

बेकार हो जाएगा आपका PAN कार्ड इनकम टैक्स ऐक्ट की धारा 139AA के तहत अगर आपने 31 मार्च तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया तो आपका पैन इनवैलिड माना जाएगा। पैन कार्ड अमान्य होने की स्थिति में आप न तो आयकर रिटर्न भर पाएंगे, न अपना बैंक खाता खुलवा पाएंगे। सरकार ने पिचले साल मार्च 2018 तक पैन-आधार को जोड़ने की डेडलाइन तय की थी, जिसे बाद में सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ाकर 31 अगस्त 2018 और पिर 31 मार्च 2019 कर दिया। अब ये डेडलाइन बेहद करीब आ गई है। ऐसे में आपने अगर अब तक ऐसा नहीं किया है तो फौरन करें वरना आपके लिए मुश्किल बढ़ जाएगी।

कैसे बचाए पैन कार्ड रद्द होने से अगर आप चाहते हैं कि आपका पैन कार्ड रद्द न हो तो 31 मार्च तक अपने पैन को आधार से लिंक कर लें। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे-बैठे ही अपने पैन को आधार से लिंक कर सकते हैं। आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं और वेबसाइट पर ‘Link your Aadhaar’ पर क्लिक करें। लॉगइन करने के बाद अपने अकाउंट की प्रोफाइल सेटिंग में जाएं। लिंक योर आधार पर क्लिक कर अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरें। ऐसा करते ही आपका पैन कार्ड आधार से लिंक हो जाएगा। इसके अलावा आप मोबाइल से भी आधार को पैन कार्ड के साथ लिंक कर सकते हैं। आप 567678 या 56161 पर एसएमएस भेज कर आधार को पैन से लिंक कर सकते हैं।

इस पोस्ट में क्या है?

1. Without logging in to your account (2 step procedure)

Step 1: Go to www.incometaxindiaefiling.gov.in and click on the link on the left pane – Link Aadhaar Step 2: Enter the following details:

  • PAN;
  • Aadhaar no.; and
  • Name as exactly specified on the Aadhaar card (avoid spelling mistakes)

After entering the details click on submit. Post verification from UIDAI the linking will be confirmed.  Link Aadhaar Card to PAN Step 1
  In case of any minor mismatch in Aadhaar name provided, Aadhaar OTP will be required. Please ensure that the date of birth and gender in PAN and Aadhaar are exactly same. In a rare case where Aadhaar name is completely different from name in PAN, then the linking will fail and taxpayer will be prompted to change the name in either Aadhaar or in PAN database.

2. Logging in to your account (6 step procedure)

Step 1: Register yourself at the income tax e filing portal, if you are not already registered.Step 2: Log in to the e-Filing portal of the Income Tax Department by entering the login ID, password and date of birth  link aadhaar to pan step 2
  Step 3:  After logging in to the site, a pop up window will appear prompting you to link your PAN card with Aadhaar card. If you don’t see the popup, go to blue tab on the top bar named ‘Profile Settings’ and click on ‘Link Aadhaar’.  link aadhaar to pan step 3  Step 4: Details such as name, date of birth and gender will already be mentioned as per the details submitted at the time of registration on the e-Filing portal. Verify the details on screen with the ones mentioned on your Aadhaar card. Step 5: If the details match, enter your Aadhaar number and captcha code and click on the “Link now” button.  link aadhaar to pan step 4  Step 6: A pop-up message will inform you that your Aadhaar number has been successfully linked to your PAN card.  link aadhaar to pan step 5

3. Linking of Aadhaar Number and PAN via SMS

Now you can link your Aadhaar and PAN through SMS also. The Income Tax Department has urged taxpayers to link their Aadhaar with their PAN, using an SMS-based facility. It can be done by sending an SMS to either 567678 or 56161. Send SMS to 567678 or 56161 from your registered mobile number in the following format: UIDPAN<SPACE><12 digit Aadhaar><Space><10 digit PAN> Example: UIDPAN 123456789123 AKPLM2124M

PM Vishwakarma Candidate GP Approval through CSC

March 28th, 2024|0 Comments

PM Vishwakarma Yojana PM Vishwakarma Candidate GP Approval through CSC: माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में PM Vishwakarma Yojana की शुरुवात दिनांक 17 Sep 2023 को अपने हाँथो से और उपकरणों से काम करने वाले [...]

LPG Gas Consumer ekyc Online Through CSC | CSC Ujjwala Yojana eKyc Online

March 27th, 2024|0 Comments

LPG Gas Consumer e kyc Online Through CSC दोस्तों अगर आप एक CSC VLE है और CSC के माध्यम से CSC LPG Gas Center लिया हुआ है! या CSC के माध्यम से CSC Gas Booking [...]

CSC Aadhaar UCL Monthly Target UCL New Update

March 26th, 2024|0 Comments

CSC Aadhaar UCL Monthly Target UCL New Update दोस्तों अगर आप एक CSC Aadhaar UCL Center संचालक है और CSC के माध्यम से आधार सेंटर चलाते है! तो ऐसे में आप सभी के लिए एक [...]

CSC UCL Registration Online | UCL Registration CSC

March 26th, 2024|0 Comments

CSC UCL Registration Online सबसे पहले Aadhaar UCL Registration की वेबसाइट पर जाये Digital Seva Connect से लॉगिन करे CSC ID and Password दर्ज करे आधार UCL रजिस्ट्रेशन पेज में माँगी गई जानकारी भरे रजिस्ट्रेशन [...]

Digipay Lite New Update 25000 Transaction Limit for DMT मनी ट्रांसफ़र के लिए डीजीपे में Rs 25000

March 24th, 2024|0 Comments

Digipay Lite New Update 25000 Transaction Limit for DMT DigiPay Lite DMT Transaction Notification... We have introduced gateway-wise money transfer architecture in which the user can send funds as per the limit available in the [...]