8th Pay Commission Employees Salary Hike: बजट से ठीक पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आठवें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी! इस वेतन आयोग से सेंट्रल गवर्नमेंट के लगभग 50 लाख वर्किंग एंप्लॉयज और 65 लाख पेंशनर्स को बंपर फायदा मिलने वाला है! यानी कि उनकी सैलरी और पेंशन बढ़ने वाली है! और यह सैलरी और पेंशन कितनी बढ़ेगी! इसकी कैलकुलेशन इस आर्टिकल में बताने वाले है! साथ में हम यह भी बतायेंगे! कि कौन से एंप्लॉयज हैं जिनको 8th Pay Commission का फायदा मिलेगा और किसे इसका फायदा नहीं मिलेगा!
8th Pay Commission Employees Salary
8th Pay Commission की दोस्तों जो भी रिकमेंडेशंस हैं!वो 1 जनवरी 2026 से लागू हो जाएंगी! यानी कि सैलरी का इंक्रीमेंट आप सब लोगों को 1 जनवरी 206 से मिलने लगेगा! लेकिन सवाल आता है! कि वेतन आयोग होता क्या है! दोस्तों वेतन आयोग एक एक्सपीरियंस्ड और स्पेशलाइज पर्सन की एक कमेटी होती है! जो देश की इकोनॉमी खर्चे और महंगाई जैसी चीजों को मद्देनजर रखते हुए अपनी रिकमेंडेशंस गवर्नमेंट को देते हैं!
कि कितनी सैलरी या पेंशन बढ़नी चाहिए! और उसका क्या तरीका होना चाहिए! यानी कि यह एक बॉडी है जो कि एक फिटमेंट फैक्टर डिसाइड करती है! जिसके बेसिस पर सैलरी बढ़ाई जाएगी! और किसकी सैलरी कितनी बढ़ेगी! इसको समझने के लिए पहले हमें यह देखना होगा! कि अभी तक जो सात वेतन आयोग बने हैं उनमें सैलरी कितनी बड़ी थी और कितना फिटमेंट फैक्टर था! तो चलिए अब दोस्तों आपको बताने है! कि 8th Pay Commission में क्या-क्या चेंजेज होने वाले हैं!
8वें वेतन आयोग में सैलरी कितनी होगी?
8th Pay Commission सबसे पहली बात तो अप्लाई होने वाला है 1 जनवरी 2026 से कई बार क्या होता है कि जो पे कमीशन है! वह अपनी रिकमेंडेशन देने में देरी कर देता है! यानी कि जनवरी की बजाय सपोज वो अपनी रिकमेंडेशन जून 2026 में देता है तो यह जो छ महीने हैं इन 6 महीने का आपका एरियर बनेगा!
लेकिन आपकी जो बढ़ी हुई सैलरी है! वह 1 जनवरी 2026 से ही आपको मिलेगी! अब बात करते हैं! कि कितने पे कमीशन अभी तक आ चुके हैं! और उनमें किस हिसाब से सैलरी बढ़ी हुई थी! अभी तक दोस्तों सात पे कमीशन आए हैं! टोटल कब से जब से देश आजाद हुआ है! यानी कि 1946 से और लास्ट पे कमीशन आया! था 7th Pay Commission 2016 के अंदर

अब यहां पर आपने एक बात एनालाइज की होगी! कि यह फिटमेंट फैक्टर हर पे कमीशन के अंदर यानी जितने भी पे कमीशन है सबके अंदर रिड्यूस होता जा रहा है! यानी 2.31 यहां पर एक बार यह इंक्रीज हुआ! और उसके बाद रेगुलरली रिड्यूस हो रहा है! पिछले 40 साल से तो इस बार यानी कि जो अब पे कमीशन एथ पे कमीशन आया है!
8th Pay Commission Employees Salary Latest News
इसके अंदर फिटमेंट फैक्टर क्या होगा! यह एक बहुत बड़ा क्वेश्चन है! क्योंकि इस फिटमेंट फैक्टर के बेस पर ही सभी गवर्नमेंट एंप्लॉयज की सैलरी बढ़ेगी! अधिकतम फिटमेंट फैक्टर 8वें वेतन आयोग में 2.86 होने की उम्मीद है। न्यूनतम बेसिक वेतन 51,480 रुपये तक इस हिसाब से बढ़ सकता है! अधिकतर एक्सपर्ट का कहना है! कि न्यूनतम बेसिक वेतन 41,000 से 51,480 रुपये महीना के बीच होगी!
यह भी देखें: https://vlesociety.com/pm-kisan-19th-installment-date-2025/