Aadhaar Fee Update: पैन, आधार, डीएल, अपनी-अपनी जगह पर हर एक डॉक्यूमेंट काफी जरूरी होता है! पर बात जब आधार कार्ड की आती है! तो देखा जाता है! कि यह अधिकतर कामों के लिए जरूरी है! एक सिम कार्ड लेना हो या फिर बैंक से जुड़ा काम हो या फिर लोन लेना हो!
Aadhaar Fee Update
लगभग हर एक काम के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है! आधार कार्ड में कार्ड धारक की बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारियां होती हैं! जो उसके सत्यापन का काम करती है! वहीं अगर आधार कार्ड में कोई चीज गलत अपडेट हुई है या कोई चीज अपडेट करवानी है! तो आप इस काम को करवा सकते हैं! जिसका शुल्क देना होता है! पर क्या आप जानते हैं! कि आधार अपडेट करवाने के शुल्क में बदलाव किए गए हैं! और अगर नहीं
आधार अपडेट करवाने की फीस में हुआ बदलाव
तो चलिए जानते हैं! कि अब नई फीस क्या है? अगर आपके बच्चे का आधार कार्ड है! और आपको उसमें बायोमेट्रिक अपडेट करवाना होता है! तो इसके लिए अभी तक शुल्क ₹125 था। पर अब इस शुल्क को खत्म किया गया है! हालांकि यह अगले एक साल तक के लिए ही है! यानी अब एक साल तक बच्चों के आधार कार्ड के बायोमेट्रिक को मुफ्त में अपडेट करवाया जा सकेगा!
इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। यह आमतौर पर देखने में आता है! कि लोगों के आधार कार्ड में कोई ना कोई जानकारी गलत प्रिंट हो जाती है! साथ ही कई बार लोग अपना पता भी आधार में बदलवाते हैं और लोग मोबाइल नंबर भी अपडेट करवाते हैं! ऐसे में जान लें कि इसके शुल्क में भी बदलाव किया गया है! अब अगर आप आधार कार्ड में नाम, पता या मोबाइल नंबर अपडेट करवाते हैं! तो इसके लिए आपको ₹75 फीस देनी होगी!
आधार कार्ड बायोमेट्रिक अपडेट कहाँ से करवाएं
कई बार लोगों के साथ दिक्कत आती है कि उनके बायोमेट्रिक नहीं आते। जैसे अब लोग सरकारी राशन की दुकान पर राशन लेने जाते हैं! या सिम कार्ड लेते समय भी बायोमेट्रिक नहीं आते!
ऐसे में आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाकर बायोमेट्रिक अपडेट करवाने होते हैं! अब से अगर आप बायोमेट्रिक अपडेट करवाते हैं तो उसकी फीस अब ₹125 लगेगी! इसमें फिंगरप्रिंट, आईरिस और फोटो अपडेट करवाना शामिल है!
Aadhaar Ko Update Karwane Ki New Fee
कई बार लोगों को अपने आधार कार्ड में दस्तावेज अपडेट करवाने होते हैं! इसके अलावा लोगों को अपने आधार कार्ड को रिप्रिंट भी करवाना होता है! जब वे अपने आधार में कुछ अपडेट करवाते हैं! इसलिए जान लें कि ऑनलाइन दस्तावेज अपडेट करवाना 14 जून 2026 तक मुफ्त है! और इसके बाद आपको ₹75 शुल्क देना होगा!
वहीं आधार कार्ड को रिप्रिंट करवाने की फीस ₹40 लगेगी! हर पैन कार्ड धारक को 31 दिसंबर 2025 तक अपने पैन को आधार से लिंक कराना भी अनिवार्य है!
अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो 1 जनवरी 2026 से आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा! और आप उसे किसी वित्तीय या फिर टैक्स से जुड़ी प्रक्रिया में उपयोग नहीं कर पाएंगे! नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करते समय भी अब आधार सत्यापन आवश्यक होगा!
यह भी देखें: https://vlesociety.com/maiya-samman-yojana-jharkhand/