Aadhar Card Ko Bank Khata Se Link Kaise Kare Online: आज के समय में सरकार जो भी योजनाएं चला रही है! तो उन सभी योजनाओं का लाभ आप सभी को तभी मिल पाएगा! जब आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक होगा! क्योंकि आज के समय में सरकार सभी योजनाओं का लाभ बैंक अकाउंट में न भेज करके आधार कार्ड पर भेजे जाते है! जिसमे कि आप सभी के अकाउंट से आपका जो आधार है! वह लिंक होना जरूरी है! ऐसे में अब आप कैसे चेक करोगे! कि आपके बैंक अकाउंट से आपका आधार लिंक है या नहीं! या फिर बैंक अकाउंट से आधार कैसे लिंक करें! इसकी कम्पलीट प्रोसेस आप सभी को इस आर्टिकल में देने वाले है! जिससे आसानी से आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक कर पाएंगे!

Aadhar Card Link with Bank Account

आपको आज के समय में किसी भी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करना है! तो इसके लिए आपके बैंक खाते से आपका आधार लिंक होना बहुत ही जरूरी है! सरकार सभी योजनाओं का लाभ जो है वर्तमान समय में सीधे DBT के माध्यम से दे रही है! आपको इसके लिए आधार कार्ड अपने बैंक खाते से लिंक करना जरूरी है! आपका आधार कार्ड जो है वह आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो! तभी आपको सरकार द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पाएगा!

अभी तक अगर आपने आधार कार्ड अपना बैंक अकाउंट से लिंक नही करवाया है! तो अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर आज ही अपने बैंक अकाउंट से अपना Aadhar Card Link करवा लें! Aadhar Card Ko Bank Khata Se Link Kaise Kare साथ ही यहाँ इस आर्टिकल में हम आपको यह भी जानकारी देने वाले है! कि आप किस प्रकार से अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करा सकते है!

Aadhar Seeding Status Online Check Kaise Kare

  • आपको इसके लिए सबसे पहले इस Official Website पर जाना होगा!
  • Home Page पर आने के बाद वहां आपको My Aadhar के Option पर क्लिक करते है!
  • तो बहुत सारे ऑप्शन इसके बाद आपके सामने ओपन होकर आ जायेंगे!
  • Aadhar Services के सेक्शन में जहाँ आपको Bank Seeding Status के Option पर क्लिक करें!
  • अब इस न्यू पेज पर OTP डालकर Login करना है! कई ऑप्शन आपके सामने इसके बाद खुलकर आ जाएगा!
  • Aadhar Seeding Status चेक करने का ऑप्शन जहाँ आपको मिलेगा!
  • अब Aadhar Seeding Status के Option पर क्लिक कर ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते है!

Aadhar Seeding के लिए आवेदन कैसे करें

  • अपने बैंक खाते में आधार Aadhar Seeding आप केवल ऑफिसियल के माध्यम से करवा सकते है!
  • आपको अपने बैंक में इसके लिए जाना होगा! आपको बैंक खाता आधार सीडिंग का आवेदन फॉर्म वहां से लेना होगा!
  • सही प्रकार से आवेदन फॉर्म को भरकर जमा कर देना है!
  • बैंक अधिकारियों के द्वारा जिसके बाद बैंक खाते में आपके आधार सीडिंग कर दिया जाएगा!

यह भी देखें: https://vlesociety.com/janam-praman-patra-kaise-banaye/