Aadhar Card Me Address Change Kaise Kare: एक जगह से दूसरी जगह पर शिफ्ट होने पर आपको अपने आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करा लेना चाहिए! क्योंकि इससे आपको एक लोकल एड्रेस प्रूफ मिल जाएगा! लोकल एड्रेस प्रूफ से आप गैस कनेक्शन, बैंक अकाउंट जैसी काफी सारी सर्विसेज ले पाएंगे! आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कराना काफी आसान है! जिसका कम्पलीट प्रोसेस इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूँ!

Update Address in Aadhar Card Online

आप सभी अगर पढ़ाई या नौकरी के लिए इधर-उधर रह रहे है! और जिसकी वजह से आपको अपने आधार कार्ड में संसोधन करना करना होता है! आप सभी अगर इसको लेकर परेशान है! कि आखिर आप अपने आधार कार्ड में एड्रेस कहाँ से कैसे चेंज करें! तो आप सभी को अब इसको लेकर परेशान होने की जरूरत नही है! क्योंकि हम आप सभी को यहाँ पर घर बैठे ही आधार कार्ड में एड्रेस कैसे चेंज करें का प्रोसेस बताने वाले है! जिससे आप आसानी से बड़ी ही आधार में एड्रेस बदल सकते है!

Aadhar Card Me Address Change Kaise Kare, Update Address in Aadhar Card Online

Aadhar Card Me Address Kaise Change Kare

  • घर बैठे आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए सबसे पहले UIDAI के Official Website पर जाना होगा!
  • Home Page पर दिए गए Login के Option पर क्लिक करें!
  • 12 अंकों का अपना आधार नंबर दर्ज करके कैप्चा कोड दर्ज कर Login with OTP के Option पर क्लिक करें!
  • अब Aadhar OTP दर्ज कर Login के Option पर क्लिक करें!
  • अब न्यू पेज पर आपको Address Update के Option पर क्लिक करें!
  • फिर Update Aadhar Online के Option पर क्लिक करें!
  • ध्यान से आधार एड्रेस अपडेट प्रोसेस को पढ़ लें! फिर ”Proceed to Update Aadhar” के Option पर क्लिक करें!
  • अब इसके बाद Address के Option पर क्लिक कर ”Proceed to Update Aadhar” पर Click करें!
  • अब अपनी वर्तमान स्थिति को चेक कर पेज को स्क्रोल करें!
  • फिर नया पता अपना दर्ज करें! फिर Supportive Document अपलोड करें!
  • Upload करने के बाद View Detail & Upload Document के Option पर क्लिक करें!
  • इसके बाद Continue to Upload पर Click कर Document Upload करें!
  • Document Upload कर Next के Option पर क्लिक करें!
  • अब Preview में अपना पुराना एड्रेस और नया एड्रेस का मिलान कर Allow कर Next के Option पर क्लिक करें!
  • फिर पेमेंट करने के लिए I Agree के Option पर Tick कर Payment के Option को Select करें!
  • Make Payment के Option पर क्लिक करें!
  • Payment करने के बाद Acknowledgement Receipt को Download करके रख लें!
  • इस प्रोसेस से आप घर बैठे ही अपने आधार कार्ड में पता बदल सकते है!

आधार कार्ड डाउनलोड प्रोसेस: Click Here

यह भी देखें: https://vlesociety.com/pm-jan-dhan-yojana-2024/