Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Jode: आप भी अगर अपने आधार कार्ड में एक नया मोबाइल नंबर लिंक करवाना चाहते है! तो आपको अपने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर कैसे लिंक करना है! किस प्रकार से नया मोबाइल नंबर अपडेट करना है! यहाँ इस आर्टिकल में आपको कम्पलीट प्रोसेस बताने वाले है!

जहाँ पर आपको आधार कार्ड अपॉइंटमेंट बुक करने की जरूरत नहीं होगी! न ही आपको किसी आधार सेवा केंद्र पर जाने की जरूरत होगी! आप सिर्फ 5 मिनट के अंदर घर बैठे ही आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कर पाएंगे! इसको लेकर एक नया अपडेट आया है! और यह जो सर्विस है वह लाइव हो चुकी है!

Link Mobile Number with Aadhar Card

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करवाने के लिए जो आपको तरीका बताने वाला हूँ! इसमें आपको आधार सेवा केंद्र नहीं जाना पड़ेगा! आप घर बैठे ही आधार में एक नया मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है! न ही आपको कोई अपॉइंटमेंट बुक करना पड़ेगा! आपको बता दें! कि घर बैठे ही आपको आधार में नया मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए ippbonline.com यानी India Post Payment Bank की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा!

Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Jode, Update Mobile Number in Aadhar

Update Number in Aadhar Card

आप अब सोच रहे होंगे! कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कैसे मोबाइल नंबर अपडेट करेंगे! तो आपको बता दें! कि आज के समय में बैंक या गवर्नमेंट सेक्टर में जो लोग है! वहीं आधार कार्ड में करेक्शन कर सकते है!

और India Post Payment Bank इनमे से एक है! जो कि करेक्शन करने की जो फैसिनालिटी है! प्रोवाइड करता है! आप सभी इस पोर्टल के जरिये आप अपना मोबाइल नंबर जो है! वह आधार से लिंक कर सकते हो! एक नया मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हो!

इसी के साथ एनरोलमेंट भी किये जा सकते है! लेकिन 5 साल से जिनकी ऐज कम है! डोर स्टेप पर यहाँ पर इसके जरिये यहाँ पर जो अपना आधार एनरोलमेंट भी करा सकते हो! तो कैसे आपको मोबाइल नंबर को अपडेट करना है! उसका प्रोसेस हम आपको यहाँ पर बताने वाले है!

Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Jode Online

  • सबसे पहले आपको India Post Payment Bank की Official Website पर जाना होगा!
  • Home Page पर आपको Service Request के Option में Non-IPPB Custmer पर क्लिक करना है! और Doorstep Banking वाले Option को Select करना है!
  • अब आपके सामने Doorstep Banking Service List ओपन होकर आ जाएगी!
  • जिसमे आपको यहाँ Aadhar-Mobile Update के Option को Select कर Personal Details व जरूरी सभी जानकारी को दर्ज कर Term and Condition को एक्सेप्ट करने के लिए I Agree पर क्लिक करना है!
  • फिर कैप्चा कोड दर्ज कर Submit के Option पर क्लिक करना है!
  • Submit करते ही आपके सामने एक मैसेज आ जाएगा! जिसमे लिखा होगा! Your Submission has been Successful यहाँ पर हमारी जो Request है! वह सक्सेसफुली रजिस्टर हो चुकी है!
  • आपका जो मोबाइल नंबर है! लिंक करने के लिए आपको कहीं पर भी आधार सेवा केंद्र जाने की जरूरत नहीं है!
  • तो इस प्रोसेस से आप सभी घर बैठे ही अपने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कर सकते है!
  • आपको किसी भी जन सेवा केंद्र, आधार सेवा केंद्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी!
  • आपके घर पर खुद ही पोस्टमैन आएगा! बायोमैट्रिक करेगा! उसके बाद में जो आपका आधार नंबर है! जो भी आप नया मोबाइल नंबर लिंक करना चाहते है! वह आपके आधार कार्ड से अपडेट हो जाएगा!

यह भी देखें: https://vlesociety.com/sauchalay-yojana-application-status-check/