इस पोस्ट में क्या है?

CSC VLE Anganwadi Data Entry Project

सी एस सी (CSC VLE) के माध्यम से एक और सरकारी विभाग का काम Anganwadi Data Entry CSC  शुरू हो चूका है! आज हम इस पोस्ट में ICDS- Integrated Chid Development Services Ministry of Women and Child Development द्वारा संचालित CSC Anganwadi Data Entry Project में एक CSC VLE कैसे काम करेगा! उसको काम कैसे मिलगा CSC Aganwadi Data Entry Project Payment कमीशन कितना मिलेगा, Aganwari Data Entery Form Feeding कैसे होगा! CSC Aganwadi Data Entery Portal Login कैसे होगा और आंगनवाडी से डाटा कैसे Collect करना है! व किस पोर्टल पर फीड करना है! आदि पर विस्तृत चर्चा करेंगे!

CSC Aganwadi Data Entry Work Kaise Milega / How to Get CSC Data Collection Work

दोस्तों यदि आप एक CSC VLE है तो आप सभी के लिए एक बहुत बड़ी गुड न्यूज़ है! की CSC Anganwadi Data Entry Work भारत सरकार के आईटी विभाग के अधीन काम करने वाले Common Service Center के VLE के माध्यम से ही किया जायेगा! इसलिए यदि आप एक CSC VLE है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है! हम आपको इस प्रोजेक्ट में काम करने व Aganwadi Data Collection की पूरी प्रकिया बताएँगे!

Important Link: New CSC Vle Registration 2021

डिजिटल इंडिया अभियान के तहत सभी Physical data को Digital करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा लगभग प्रत्येक स्टेट में आगनवाडी डाटा एंट्री का काम किया जाना है! जिसके भीतर वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में यह कार्य किया जा रहा है! और इससे पहले झारखण्ड आदि राज्यों में किया जा चूका है! अपने राज्य या जिले में इस प्रोजेक्ट की स्थिति (चल रहा है या नहीं) जानने के लिए CSC District Manager से संपर्क करे!

Aganwadi Data Entry Work New Vle Registration

CSC Aganwari Data Entry Work Project में काम करने के लिए Vle Registration व उसका चयन CSC District Manager /State Team द्वारा किया जा रहा है! और इस प्रोजेक्ट में इच्छुक vles के Registration के लिए Google Form का उपयोग किया जा रहा है! जो vle आँगनवाडी प्रोजेक्ट में काम करने के इच्छुक है! वे अपने डिस्ट्रिक्ट मेनेजर से संपर्क कर सकते है!

संपर्क सूत्र: CSC District Manager Mobile Number

Scheme Name Anganwadi Data Entry CSC Login Payment and Work Process
Direct Aganwadi Id and Password Login Process  Click Here
300+ Cv and Bank Application Format Download Click Here

सी एस सी आँगन वाडी प्रोजेक्ट में CSC VLE को क्या करना है?

दोस्तों अभी तक जो भी आँगनवाडी में काम होता था उसको डिजिटल करने के उद्देश्य से प्रत्येक आँगनवाडी को सरकार द्वारा मोबाइल फ़ोन / टेबलेट आदि प्रदान किये गए है! किन्तु फिर भी बहुत सा पुराना डाटा व काम जो ऑफलाइन के माध्यम से होता था! और अभी तक ऑनलाइन अपडेट नहीं किया गया है! उस डाटा को ऑनलाइन डिजिटल डाटा एंट्री करने का काम CSC के माध्यम से किया जाना है! जिसके लिए CSC VLE को चुना गया है! CSC VLE Anganwadi Data Entry Work अब CSC जन सेवा केन्द्र संचालको द्वारा किया जाएगा! और यदि आप इसमें काम करना चाहते है! तो डिस्ट्रिक्ट मेनेजर द्वारा दिए गए लिंक पर अपनी जानकारी सबमिट कर सकते है!

CSC Anganwadi Data Entry Work Comission List

वैसे तो इस डाटा एंट्री वर्क के कमीशन स्ट्रक्चर को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है! किन्तु पिछले वर्ष झारखण्ड में CSC VLE को Aganwari Data Entry Project में काम करने पर प्रत्येक Entry के हिसाब से लगभग 4-5 Rs का भुगतान किया गया था! इस लिए आप यह मान सकते हो की आपको भी प्रत्येक एंट्री पर 4-5 रूपये का भुगतान किया जायेगा!

किन्तु उत्तर प्रदेश में चल आँगनवाडी डाटा फीडिंग में मिली जानकारी के अनुसार June 2020 महीने के आँगनवाडी डाटा फीडिंग के लिए 50 rs प्रति रजिस्टर के हिसाब से भूगतान किया जायेगा! इसकी स्पस्ट जानकारी के लिए अपने डिस्ट्रिक्ट मेनेजर से संपर्क करे!

CSC Aganwadi Data Entry Payment / आंगनवाडी प्रोजेक्ट में VLE को कितने पैसे मिलेंगे

चुकी यह प्रोजेक्ट में प्रत्येक एंट्री के हिसाब से कमीशन दिया जा रहा है! तो ऐसे में किस vle को कितना पेमेन्ट मिलेगा ! पहले से कहना थोडा मुस्किल है! प्रत्येक एंट्री के हिसाब से तो ज्यादा कमीशन नहीं है! किन्तु चुकी vle को पूरे ब्लाक की आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओ का लगभग 1 साल का डाटा मिल रहा है! तो यह डाटा लगभग 10 हजार से 50 हजार तक भी हो सकता है!

प्रतयेक CSC VLE को आँगनवाडी डाटा फ़ीडिंग के कार्य में 50 रूपये प्रति रजिस्टर के हिसाब से भुगतान किया जायेगा! और यह काम आप अपने सेण्टर पर बैठ कर भी कर सकते है! CSC Aganwadi Data Entry Project Information with Comission List

Anganwadi Data Entry Project Kisko Milega

दोस्तों आपको बता दे की आँगनवाडी डाटा एंट्री वर्क सी एस सी जन सेवा केन्द्र संचालको को दिया जायेगा! और इस काम को लेने के लिए सबसे पहले आपको आपके जिले के CSC District Manager से मिलना होगा! वहां से आपका चयन किये जाने पर आपको अपने ब्लाक की दी गयी ग्राम पंचायतो की CDPO का नंबर देंगे! नंबर से या ऑफिस विजिट कर VLE को CDPO से बात करनी है! और उनके अंतर्गत काम करने वाली आंगनवाडी कार्यकर्ताओ व संगिनी का डाटा प्राप्त करना है! और उनके सहयोग से CSC Data Entry Work को पूरा करना है!

CSC Vle Anganwadi Data Entry Data Collection कहाँ से करे?

सी एस सी आँगनवाडी प्रोजेक्ट में काम करने के लिए फीडिंग के लिए आपको Data अपने ब्लाक के आँगनवाडी Supervisor से संपर्क करके डाटा ले सकते है! अथवा अपने ग्राम पंचायत के आंगनवाडी व आपको दिए गए गाँवो की किसी भी आँगनवाडी से Data Collect कर सकते है!

How to Get Data From Block

इसके आलावा यह भी सुचना मिली है की फीडिंग के लिए vle को ब्लाक से डाटा उपलब्ध करवाया जायेगा! किन्तु अभी अधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुयी है! किन्तु इस प्रोजेक्ट में काम करते समय आपको अपने ब्लाक में जाना पड़ेगा! क्योंकि आँगनवादी का जो भी कार्य होता है! वह सब डाटा ब्लाक कार्यालय में जमा होता है!

Angandwadi Data Upload On Portal using CSC ID

आप सभी vles को अपने द्वारा एकत्रित किये गये डाटा को डिस्ट्रिक्ट मेनेजर द्वारा बताये गए! वेबसाइट पर अपलोड करना होगा! ब्लाक अथवा आँगनवाडी से डाटा लेने के लिए यदि कोई समस्या आती है! तो आपको DC द्वारा दिए गए Letter को दिखाना है! जिसके माध्यम से आप आसानी से डाटा कलेक्ट कर पाएंगे!

ICDS CSC Anganwadi Data Entry Sumission Process

CSC Aganwadi Project में काम करने के लिए आपको csc aganwadi Portal पर अपने CSC ID Password के साथ Login करना होता है! और निचे बताये गए तरीके से वेबसाइट पर डाटा अपलोड करना है! इस सेवा में काम करते समय किसी भी जगह परेशानी आने पर आपको अपने सी एस सी डिस्ट्रिक्ट मेनेजर से संपर्क करना होता है!

CSC Aganwadi data entry work process

नोट: इस पोर्टल पर कार्य करने सम्बन्धी मिली जानकारी के अनुसार csc vle operator को CSC Aganwadi Work को करने के लिए अगले 10 दिन तक की ही स्वीकृति है! उसके बाद यह पोर्टल लॉक हो जायेगा और vle entery करने में सक्षम नहीं होंगे! हालाँकि csc dm से संपर्क कर पुनः unlock करवाने की सेवा उपलब्ध रहेगी!

How to Login CSC Aganwadi Data Entry Portal

  • Go to https://eseva.csccloud.in/awc/
  • Login Using CSC id and Password
  • Confirm Vle Profile and Click Continue
  • Register Aganwari Worker detail
  • Enter All Candifdates Details
  • and Save as Draft or do final Submit

Aganwadi Data Entry Using Aganwari Login (घी, चीनी, चावल वितरण फीडिंग)

यदि आपके जिले में CSC के माध्यम से डाटा एंट्री का काम नहीं किया जा रहा है! और मौजूदा समय में चल रही घी, चीनी, चावल वितरण आदि के कारण यदि Aganwadi डाटा फीडिंग के लिए रजिस्टर लेकर आ रही है! तो आप Direct Aganwadi Karykarti Login Password के माध्यम से भी उनका डाटा फीड कर सकते है! किन्तु डायरेक्ट Aganwari Login से फॉर्म फीड करने पर भुगतान आपको सरकार की तरफ से नहीं किया जायेगा! बल्कि फॉर्म फीडिंग का काम करवाने वाला व्यक्ति करेगा! प्रत्येक आँगनवारी कार्यकर्ता को उसका ID पासवर्ड उसके सुपरवाइजर के माध्यम से वितरित किया जायेगा!

आँगनवाडी कार्यकत्री लॉग इन: > https://icdsup.csccloud.in/economic census exam question

उत्तर प्रदेश बाल विकास सेवा पुष्टाहार डाटा एंट्री

ICDS UP CSC Data entry Online में काम कैसे करे

  • सबसे पहले अपने ब्लाक के CDPO से संपर्क करे
  • आँगनवाड़ी सुपर वाईजर से संपर्क कर आँगनवाडी का डाटा प्राप्त करे
  • उसके पश्चात आँगनवाड़ी कार्यकत्री से 5 रजिस्टर की स्कैन कॉपी कलेक्ट करे
  • और ऊपर बताई गयी प्रक्रिया के अनुसार पोर्टल को लॉग इन करे
  • और रजिस्टर में दी गयी जानकारी के अनुसार ऑनलाइन एंट्री करे
  • किसी समस्या की स्थिति में डिस्ट्रिक्ट मेनेजर को संपर्क करे

CSC Vle Aganwadi Data Entry Process

सी एस सी आँगन वाड़ी डाटा एंट्री पोर्टल पर एंट्री करने के लिए नीची दी गयी प्रक्रिया का अनुसरण करे!

Login CSC Aganwadi Portal

Use CSC Connect ID Password to Login This Portal

csc Aganwadi work online

Confirm Vle Profile Registerd On Aganwari Portal

Check Vle Detaiils To Login This Portal

csc aganwari data entry portal login

Create Aanganwari Profile / आंगनवाडी कार्यकर्त्ता का प्रोफाइल क्रिएट करे

Fill Details Of Aganwadi Worker Gram Panchayat ETC.

csc aganwadi data collection process

बनाये गए आँगनवाडी के प्रोफाइल में सर्व प्रथम 7 माह से 3 वर्ष के बच्चो का विवरण दर्ज करे

Fill Details Like SR No, Name, Father Mother Name, gender, Aadhaar Number, Mobile Number, Health Status of Child from age group 7 Month to 3 Years

entry of Csc aganwadi 7 month to 3 years beneficiary

फिर 3 से 6 वर्ष की बच्चो का विवरण दर्ज करे

Fill Details Like SR No, Name, Father Mother Name, gender, Aadhaar Number, Mobile Number, Health Status of Child from age group 3 Years to 6 Years

3 to 6 years beneficiary details

अब गर्भवती महिलाओं का ब्यौरा दर्ज करे / Submit Details of Pregnant Womens

pregnant beneficiary detail csc

धात्री महिलाओं का ब्यौरा दर्ज करे

dhatri mahilao ka details enter kare csc vle society

किशोरी बालिकाओं (स्कूल न जाने वाली) की जानकारी भरे / Enter Details of teenager

kisori balikao ki jankari bhare vle society

घोषणा पत्र को टिक करे व सबमिट करे

  1. मै घोषणा करता / करती हूँ कि मै / मेरे वरिवार के सदस्य समेकित बाल विकास सेवा योजना के अंतर्गत एक योग्य पंजीकृत लाभार्थी है! और उपर्युक्त आधार संख्या को स्वेच्छापूर्वक दे रहा/ रही हूँ जिसका उपयोग समेकित बाल विकास सेवा योजना, समाज कल्याण विभाग, के अंतर्गत डे लाभों को प्रदान करने में मेरी पहचान को स्थापित एवं प्रमाणित करने में की जा सकती है!
  2. मै यह भी घोषणा करता / करती हूँ कि हमारा इसके आलावा इस योजना के अंतर्गत किसी आँगनवाडी केन्द्र पर निबंधन नहीं है तथा इस आवेदन में मेरे द्वारा अंकित सभी सूचनाये सही है! यदि कोई सुचना जाँच के क्रम में गलत पायी जाती है! तो इसके लिए मेरे विरुद्ध कार्यवाही की जा सकती है!

Save as Draft

अगर एंट्री करते समय कोई तकनिकी समस्या आ रही है! अथवा समय की कमी आदि के कारण यदि आपका डाटा फीडिंग पूर्ण नहीं है! तो आप Save as Draft पर क्लिक करे CSC Aganwadi Data Entry Work को ड्राफ्ट में सेव कर के पुनः अपनी सुविधा अनुसार टाइम पर पुनः पूरा किया जा सकता है!

csc aganwadi data entry work final submit

Register / Final Submit

और  यदि आपका आँगनवाडी डाटा एंट्री वर्क पूरी तरह से पोर्टल पर अंकित किया जा चूका है! तो आप दिए गए Captcha Code को दर्ज कर Register Button पर क्लिक करे!

CSC vle को Anganwadi Scheme (CSC Data Entry का पैसा कहाँ मिलेगा)

दोस्तों अगर आप एक csc vle है तो आपको ज्ञात होगा की csc द्वारा बहुत से सरकारी प्रोजेक्ट का पैसा जैसे – PMG DISHA, Economic Census आदि का भुगतान सीधे CSC Digipay Wallet में किया जायेगा! अतः यदि आप इस प्रोजेक्ट में काम कर रहे है! तो आप अपने CSC Id को CSC Digipay में जरुर Activate कर लें.

यह भी पढ़े: CSC Digipay