Amazon flex delivery franchise 2019

दोस्तों, यदि आप किसी कुरियर कम्पनी के साथ मिल के (Apply amazon flex delivery franchise)

अपने क्षेत्र में E-commerce प्रोडक्ट्स की ग्राहकों तक पंहुचा कर अपना रोजगार या बिजनेस स्थापित

करना चाहते है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है, कि अब amazon ने अपने कस्टमर्स को बेहतर

फ़ास्ट सेवा प्रदान करने, के लिए हर जगह प्राइवेट वेंडर या Delivery Partner बनाना स्टार्ट कर दिया है

जिसमे अप्लाई करके आप अपने शहर या गाँव के पार्सल डिलीवर करके हर महीने 20-30 हजार रूपये

हर माह कमा सकते है

Amazon Flex Programe क्या है?

amezon Flex प्रोग्राम एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमे कंपनी Private Contractors / Vendors के माध्यम

से बिना किसी कोरियर कंपनी को शामिल किये अपने प्रोडक्ट्स डिलीवर करवाती है जिसमे ये प्राइवेट वेंडर

अपने स्वयं के वाहन का उपयोग करते है और अमेज़न की वेबसाइट पर बिकने वाले प्रोडक्ट्स की डिलीवरी

करते है जिसके लिए उन्हें प्रत्येक घंटे के हिसाब से पेमेंट किया जाता है

अमेज़न Delivery Frenchise में कौन से प्रोडक्ट डिलीवरी करने होंगे

इस प्रोग्राम के भीतर Apply amazon flex delivery franchise लेने वाले व्यक्ति को कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से बिकने

वाले विभिन्न साइज़ और प्रकार के प्रोडक्ट्स डिलीवर करने के लिए दिए जायेंगे जैसे- मोबाइल, लैपटॉप, कपडे,जुते

आदि

Delivery Frenchise कैसे मिलेगा

आपको Amazon Flex Frenchise लेने के लिए आपको Online apply for Amzon Delivery Frenchise

के लिए पजीकरण करना होता है, जहाँ से पजीकरण करने के बाद आपको एक मोबाइल App Download

करना होता है जिसके बाद Mobile App में आपको अपने शहर व Pincode की जानकारी भर के सबमिट करना

होता है , यह प्रक्रिया पूरी हने के लगभग 10 दिन के भीतर Verification की प्रक्रिया पूरी कर आपका अकाउंट

Activate कर दिया जायेगा

How to apply Online for Amazon Flex Program

इस प्रोग्राम में Online Apply करने के लिए आपको निचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा

  • सबसे पहले दिए गए लिंक पर क्लिक करे- Amazon Flex Apply Online
  • फिर दिए गए स्थान पर अपना नाम, शहर, Pin code
  • मोबाइल नंबर व ईमेल आई डी
  • के साथ अपना गाडी का प्नंरकार- 2 Wheeler, 3 wheeler, 4 wheeler
  • का चयन कर फॉर्म को सबमिट करे
  • फॉर्म को सबमिट करते ही आपके सामने एक मोबाइल App Download
  • करने का विकल्प आएगा जिसमे आपको यह अप्प डाउनलोड कर
  • अपने Area Locality, City, Vehical Number, Pin code, Tax info etc. भरे
  • प्रक्रिया पूरी होने के बाद 10 कार्य दिवसों का वेट करे
  • एक बार वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आप अपने क्षेत्र में डिलीवरी करने के लिए तैयार हो जायेंगे

Elegibility for Amazon Flex Delivery Program (पात्रता)

इस प्रोग्राम को Join करने के लिए आवेदक को निम्नलिखि पात्रता रखना अनिवार्य है

  • उम्र- न्यूनतम 18 साल
  • फ़ोन- एंड्राइड Version 6 मोबाइल With 2 GB Ram
  • Camera, Flash,GPS, Data Plan, Active Data & calling sim card
  • वाहन- दो पहिया, चार पहिया, तीन पहिया वाहन with Safety Requirement
  • Valid Copy Of Driving Licence, RC- Vehical Registration Certificate, Insurance- Minimum Third Party
  • Pollution Certificate
  • Pan card
  • Saving or Current Bank Account

नोट: All Documents Will Be verified By Any Private Nominated Agency By Amazon.

Sallery या Payment कितना मिलेगा?

दोस्तों Apply amazon flex delivery franchise प्रोग्राम में ज्वाइन करने पर आपको आपके क्षेत्र

या Delivery Block में प्रोडक्ट्स डिलीवरी  करने के लिए 120-140 रूपये प्रति घंटे के हिसाब से

Payment किया जायेगा जो आप अपने Mobile App के माध्यम से कभी भी चेक कर सकते है

और सरकारी नियमो के हिसाब से आपके द्वारा कमाए गए पूरे पैसे में 1% TDS काट के आपके खाते में भेज दिया जायेगा

उदहारण के लिए यदि आप 1500 रूपये कमाते है तो आपको 15 रूपये काट के 1485 रूपये का भुगतान किया जाएगा

क्या कंपनी की तरफ से Insurance Cover दिया जायेगा

जी हाँ दोस्तों आपको केवल आपके कार्य के दौरान Accidental Insurance Cover प्रदान किया जायेगा

जिसमे शारीरिक विकलांगता पर 5 लाख

व दुर्घटना में मृत्यु की स्थिति में 5 लाख का Insurance Claim किया जा सकता है

क्या इस प्रोग्राम को Full Time Job के रूप में किया जा सकता है?

दोस्तों इस प्रोग्राम को ज्वाइन कर आप अपने समय के अनुसार अपने क्षेत्र के पार्सल डिलीवर कर सकते है किन्तु

यह पूरा बिज़नस आपके क्षेत्र में डेली आने वाले पार्सल के ऊपर निर्भर करता है जिसमे कभी भी कमी या बढ़ोत्तरी

हो सकती है, जिसके कारण इसे एक सेफ जॉब के रूप में नहीं माना जा सकता है और इसे As a Full Time Job

नहीं किया जा सकता है

CSC PM Suryaghar Phase 2 VLE Commission

April 15th, 2024|0 Comments

CSC PM Suryaghar Phase 2 VLE Commission PM Suryaghar Yojana Phase -1 PM Suryoday Yojana Online Apply CSC | PM Surya Ghar Yojana 2024 – केन्द्र सरकार के द्वारा देश के 1 करोड़ घरों को फ्री बिजली उपलब्ध [...]

CSC BC BF Exam Training NIESBUD Registration Process

April 14th, 2024|0 Comments

CSC BC BF Exam Training NIESBUD Registration Process दोस्तों अगर आप एक CSC VLE है और CSC Bank BC , Aadhaar UCL सर्विसेज़ अथवा एक नया CSC Center खोलने के लिए आवेदन करना चाहते है! [...]

CSC PM Suryaghar Phase 2 VLE Commission

April 15th, 2024|0 Comments

CSC PM Suryaghar Phase 2 VLE Commission PM Suryaghar Yojana Phase -1 PM Suryoday Yojana Online Apply CSC | PM Surya Ghar Yojana 2024 – केन्द्र सरकार के द्वारा देश के 1 करोड़ घरों को फ्री बिजली उपलब्ध [...]

CSC BC BF Exam Training NIESBUD Registration Process

April 14th, 2024|0 Comments

CSC BC BF Exam Training NIESBUD Registration Process दोस्तों अगर आप एक CSC VLE है और CSC Bank BC , Aadhaar UCL सर्विसेज़ अथवा एक नया CSC Center खोलने के लिए आवेदन करना चाहते है! [...]

UP Computer Operator Bharti 2024 | Computer Operator vacancy Apply Online

April 3rd, 2024|0 Comments

Up Computer Operator भर्ती 2024 आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जा रही है! जिसकी ऑनलाइन आवेदन 1 अप्रैल 2024 से 09 April 2024 तक किए जाएँगे! यदि आप Up Computer Operator vacancy Bharti 2024 में [...]