Model CSC Center

Apply for Model CSC Center दोस्तों जैसा की आप सभी को ज्ञात है की आज के समय में CSC

अर्थात IT Ministry के अंतर्गत कार्य करने वाले Common Service center के माध्यम से लगभग सभी

सरकारी और निजी क्षेत्र की 300 से भी ज्यादा योजनाये व सुविधाए Village level CSC Centers के माध्यम से

देश के ग्रामीण से ग्रामीण इलाको के साथ शहरी नागरिको को भी उपलब्ध करवाई जाती है चुकी ये सुविधाओ

की संख्या बहुत ज्यादा है और आम तौर पर हर सी एस सी सेण्टर पर सभी सुविधाओं का मिल पाना मुस्किल काम है

इन सभी कठिनाइयों को दूर करते हुए जनता को एक ही छत के निचे ये सभी सुविधाए उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से

सी एस सी द्वारा शुरुवाती पीरियड में प्रत्येक ब्लाक में एक Model CSC Center खोलने का फैसला लिए गया है जिसमे

सम्बंधित vle को csc की तरफ से कुछ आर्थिक सहायता भी दी जाएगी जिससे वो इस सेण्टर को संचालित कर सके

csc center hardoi

Common Service Center (CSC) के माध्यम से मिलने वाली सुविधाये

csc bbps service vle society

कॉमन सर्विस सेण्टर के माध्यम से आज पूरे देश में अनगिनत सरकारी योजनाओ जैसे की Ayushman Bharat, Electricity Bill

Payment, Digital Literacy, National Digital Literacy Mission, Financial Inclusion and Awareness, Health Card

, Insurance, PM Kisan Yojana, Banking, Loan आदि तमाम सुविधाओं के साथ साथ प्राइवेट सुविधाए जैसे की टिकेट बुकिंग

दूध डेयरी, पतंजलि, गैस एजेंसी, अमूल, इफ्फको आदि लगभग 300  से भी ज्यादा सुविधाए इन csc सेंटरों के माध्यम से डिलीवर की

जाती है , सर्विसेज की जटिलता को आसानी से समझ्हने के लिए इन्हें हम दो भागो में बात सकते है- (1. G2C & 2. B2C)

1. G2C अर्थात Government To Citizen Services

G2C Services के भीतर प्रायः वो सर्विसेज गिनी जाती है जो Government अर्थात सरकारी द्वारा जनता को प्रदान की जाती है

उदहारण के लिए:

  1. Bharat Bill Pay
  2. Fast Tag
  3. Passport
  4. Pan Card
  5. Swachh Bharat Abhiyan
  6. Pradhan Mantri Awas Yojana
  7. FSSAI
  8. Soil Health Card
  9. edistrict
  10. Election Comission Services

2. B2C अर्थात Business To Citizen Services

B2C सर्विसेज के भितार वो सर्विसेज गिनी जाती है जो किसी गर सरकारी कम्पनी द्वारा किसी नागरिकी को प्रदान की जाती है वो सभी B2C सर्विसेज कहलाती है

उदहारण के लिए :

  1. Mobile Recharge
  2. DTH Recharge
  3. Crompton
  4. Rita Mechine

यह भी पढ़े: कन्या सुमगला योजना बेटियों को 15000 रूपये की सौगात

How To apply For a Model CSC Center (माडल सी एस सी सेण्टर कैसे खोले)

दोस्तों एक मॉडल सी एस सी सेण्टर खोलने के लिए आपको थोड़ी लम्भी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है क्यूंकि इसके स्थापन के लिए आपको न्यूनतम

1500 स्क्वायर फीट की जगह के साथ एक योग्य VLE होना अनिवार्य है हालाँकि इसको अप्लाई करने के लिए आपको अभी ऑनलाइन आवेदन का

विकल्प नहीं दिया गया है इसलिए आप इसके लिए Online Apply नहीं कर सकते इसके लिए आपको अपने CSC District Manager अथवा

District Vle Society, CSC State Head के माध्यम से Aplly करना होता हो , जिसके बाद आपके सेण्टर का वेरिफिकेशन किया जाता है की

वह इसके लिए पात्र है या नहीं

csc

सी एस सी योजना के विषय में अधिक जानकारी के लिए विजित करे https://csc.gov.in/

Elegibility For Model CSC Center

एक मॉडल सी एस सी सेण्टर खोलने के लिए सेवी एल ई को निचे लिखी सर्विसेज में काम करना अथवा निम्नलिखित योग्यता पूरी करना आवश्यक है

  1. Minimum 1500 Sq. Ft स्पेस
  2. TEC Passed Vle
  3. Rap Insurance
  4. Banking
  5. Minimum 1 Printer
  6. Minimum 15 Computers
  7. Power backup
  8. Projector
  9. Minimum 2 Man Power
  10. One Notice Board
  11. Services List With Charge
  12. Any Active vles in ALL Services Of CSC

Note: सी एस सी एस पी वी अपने चयन की नियम शर्तो में बदलाव के लिए स्वतंत्र है अतः आप इसके समबन्ध में अधिक स्पस्ट जानकारी हेतु अपने डिस्ट्रिक्ट मेनेजर अथवा सी एस सी राज्य टीम से संपर्क करे

कुछ माडल सी एस सी सेण्टरो की झलक

model csc center vle societymodel csc center uttar pradesh hardoi vandana tiwari vle society