Atal Pension Yojana APY: अगर आप भी अटल पेंशन योजना का लाभ लेना चाहते है! और उसके लिए अभी तक आपने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है! तो यह खबर आपके लिए है! और खबर यह है! कि सरकार ने अटल पेंशन योजना यानी एपीवाई में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को और ज्यादा आसान और सुरक्षित बनाने के लिए नए नियम लागू किए हैं!
Atal Pension Yojana APY
अब क्या है वह नियम जिनको लेकर इतनी चर्चा हो रही है! तो बता दें कि पोस्टल डिपार्टमेंट यानी डाक विभाग ने एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है! जिसमें बताया गया है कि 1 अक्टूबर 2025 से एपीवाई यानी कि अटल पेंशन योजना के लिए पुराने फॉर्म स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं! नए रजिस्ट्रेशन के लिए केवल नया रेक्टिफाइड फॉर्म ही मान्य होगा!
अब इस नए नियम को लेकर लोगों में चर्चाएं तेज हो गई हैं! अब क्या है यह नए नियम? इस बदलाव से लोगों पर क्या इफेक्ट पड़ेगा? जो लोग पहले ही रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं, उनको कहीं दिक्कतों का सामना तो नहीं करना पड़ेगा! तो इन सभी सवालों का जवाब हम आपको आगे इस आर्टिकल में देने की कोशिश करेंगे!
क्या है अटल पेंशन योजना
चलिए सबसे पहले हम अटल पेंशन योजना को समझने की कोशिश करते हैं! तो अटल पेंशन योजना भारत सरकार की एक सोशल सिक्योरिटी स्कीम है! जो खासतौर पर देश के अनऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में काम करने वालों के लिए बनाई गई है! इस योजना में 18 से 40 साल के बीच कोई भी इंडिया का सिटीजन शामिल हो सकता है! जो 60 साल की उम्र पूरी होने पर मंथली पेंशन पाने का अधिकार रखता है!
यह मंथली पेंशन ₹1000 से लेकर ₹5,000 तक हो सकती है! पेंशन की रकम मेंबर के रेगुलर इन्वेस्टमेंट पर डिपेंड करेगी! वहीं इस योजना का मकसद गरीब और मिडिल क्लास लोगों को बुढ़ापे में फाइनेंशियल तौर पर मदद करना है! यह तो हुई बात अटल पेंशन योजना की!
अटल पेंशन योजना नियमों में हुए नए बदलाव क्या हैं
लेकिन अब बात करते हैं! कि इसके नियमों में हुए नए बदलाव क्या हैं? तो पूरा मामला यह है! कि अब नए अटल पेंशन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन सिर्फ नए फॉर्म से ही एक्सेप्ट किया जाएगा! जो नई जानकारियों के साथ आता है! इस फॉर्म में एफएटीसीए सीआरएस जरूरी है! जिससे पता लगाया जा सके कि एपेंट कहीं विदेशी तो नहीं है!
इसके साथ ही अब केवल डाकघर से ही नए एपीवाई खाते खोले जा सकेंगे!क्योंकि यह खाते डाक बचत खातों से जुड़े होते हैं! वहीं अगर पुराने फॉर्म की बात करें! तो यह 30 सितंबर 2025 के बाद से कोई नया रजिस्ट्रेशन एक्सेप्ट नहीं होगा!
अब अटल पेंशन योजना फॉर्म कैसे भरें
तो चलिए इस पर बात कर लेते हैं! कि अगर आपको नए नियम के तहत फॉर्म भरना हो! तो इसके लिए आपको क्या करना होगा! तो इसके लिए सबसे पहले आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए! इसके अलावा आपके पास बैंक या पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट होना जरूरी है! अगर नहीं है तो आप खुलवा लीजिए। साथ ही आप टैक्स पेयर नहीं होने चाहिए!
रजिस्ट्रेशन कराते टाइम आधार कार्ड और मोबाइल नंबर देना जरूरी है ताकि स्कीम से जुड़े जरूरी अपडेट सीधे मोबाइल पर आपको मिल सके! वहीं इस बदलाव को लेकर पोस्टल डिपार्टमेंट ने देश के सभी पोस्ट ऑफिस को यह इंस्ट्रक्शन दिया है! कि नए रेक्टिफाइड अटल पेंशन योजना फॉर्म का ही इस्तेमाल किया जाए! साथ ही और लोगों को भी जागरूक करें! वहीं सभी पोस्ट ऑफिस में इस बदलाव की जानकारी नोटिस बोर्ड पर लगा दी जाएगी!
यह भी देखें: https://vlesociety.com/pm-kisan-samman-nidhi-yojana-2025/