Ayushman Bharat Golden Card without Fingerprint

दोस्तों (Ayushman Bharat Golden Card without Fingerprint) यदि आप गोल्डन कार्ड बनाते है

और लाभार्थियों के फिंगर प्रिंट ना आने या बुजुर्सेग व्यक्तियों के Ayushman Bharat Goden Card ना

बना पाने या उनकी मदद ना कर पाने की वजह से परेशान है तो यहाँ पर मै आपको एक ऐसा तरीका बताने

जा रहा हु जिसके जरिये आप आयुष्मान भारत योजना के गोल्डन कार्ड बिना लाभार्थी के फिंगरप्रिन्ट स्कैन किये

हुए भी जारी करवा सकते हैl

यह भी पढ़े: Ayushman Mitra Bharti 2020

CSC VLE बिना फिंगर गोल्डन कार्ड कैसे बनाये?

दोस्तों यदि आप एक CSC VLE है और आप बिना FINGERPRINT SCAN किये लोगो का

गोलेन कार्ड बनाना चाहते है तो आप के लिए बुरी खबर है क्यूंकि CSC के आयुष्मान पोर्टल पर

यह विकल्प अभी उपलब्ध नहीं है, किन्तु आप अपने नजदीकी स्वस्थकेन्द्र जाकर या अपने कस्टमर्स

को वहां भेज कर उनकी मदद कर सकते हैl

कैसे बनेंगे Ayushman Bharat Golden Card without Fingerprint

दोस्तों यदि आप CSC VLE है या आप अपने परिवार के किसी सदस्य का गोल्डन कार्ड बनवाना

चाहते है किन्तु उनका फिंगर प्रिंट नहीं आ रहा है और आप जानना चाहते है की आयुष्मान भारत

योजना के गोल्डन कार्ड बिना फिंगर प्रिन्ट कैसे बनेंगे तो दोस्तों आपको बता दू की Ayushman Bharat

Golden Card without Fingerprint कुछ सुरक्षा और सही व्यक्ति को लाभ दिलाने व धोखा धडी के

केसेस से बचने के लिए CSC VLE अर्थात Common Service Center के द्वारा जारी नहीं किया जा सकता है

इसके लिए आपको अपने नजदीकी आयुष्मान मित्र, सरकारी अस्पताल, जिला अस्पताल या जिले के चीफ मेडिकल

ऑफिसर से संपर्क कर जारी करवा सकता है

कितना पड़ेगा शुल्क – Ayushman Bharat Golden Card without Fingerprint

दोस्तों जैसा की आप सभी दोस्तों के मन में ये सवाल आ रहा होगा की क्या आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड बनवाने

पर कोई अतिरिक्त शुल्क पड़ेगा या कुछ ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे तो आपको बता दू की दोस्तों ऐसा कुछ भी नहीं है

आपको सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क यानी की मात्र 30 रूपये का ही भुगतान करना होता है और यदि कोई व्यक्ति

इससे ज्यादा पैसे की मांग करता है तो आप अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल या चीफ मेडिकल ऑफिसर से

शिकायत कर सकते है

आयुष्मान भारत योजना की हेल्पलाइन क्या है?

दोस्तों यदि आपको आयुष्मान भारत योजना से सम्बंधित कोई समस्या या सवाल है तो

आप 14555 पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान करवा सकते है या आवश्यक जानकारी

प्राप्त कर सकते है

आयुष्मान भारत योजना में नाम कैसे चेक करे -Ayushman Bharat Golden Card without Fingerprint

दोस्तों यदि आप जनाना चाहते है की आपका या आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम

आयुष्मान भारत योजना में नाम है या नहीं तो आप यह काम दो तरह से कर सकते है

  1. 14555 पर कॉल करके
  2. https://mera.pmjay.gov.in पर जाकर ऑनलाइन Search कर सकते है