Ayushman Bharat Yojana Big Update आयुष्मान कार्ड हो रहे बंद, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Sarkari Yojana

comment No Comments

By Dheeraj Tiwari

Ayushman Bharat Yojana Big Update: आयुष्मान योजना से लेकर! मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर फर्जी राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड के सत्यापन के बाद देहरादून जिले में अब तक 10,000 फर्जी आयुष्मान कार्ड और 3617 फर्जी राशन कार्ड को जिला अधिकारी सविन बंसल ने निरस्त कर दिया है!

Ayushman Bharat Yojana Big Update

कलेक्टर में सत्यापन कार्य की समीक्षा के दौरान जिला अधिकारी ने जिलापूर्ति अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को राशन और आयुष्मान कार्ड का शत प्रतिशत सत्यापन कार्य पूरा करने के निर्देश दिए! उन्होंने 30 अक्टूबर तक 60% तक सत्यापन कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है!

Ayushman Bharat Yojana Kin Logo Ke Ho Rahe Band

जिलाधिकारी ने अपात्र लाभार्थियों के स्थान पर पात्र लाभार्थियों को राशन और आयुष्मान कार्ड जारी करने के निर्देश दिए! जिलाधारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अपात्र आयुष्मान कार्ड के बारे में विभागीय कार्यवाही की जानकारी भी तलब की है!

इसी के साथ ही जिलाधिकारी सविन बंसल ने सत्यापन कार्य में ढिलाई के साथ-साथ कई और निर्देश भी दिए हैं! डीएम ने 30 अक्टूबर तक साल प्रतिशत तक सत्यापन कार्य पूरा नहीं करने पर इन सभी की जवाबदेही तय की और चेतावनी दी गई है! कि कार्य पूरा नहीं होने पर वेतन तो जब्त होगा! ही साथ ही प्रतिकूल प्रतिवृष्टि भी दी जाएगी!

आयुष्मान कार्ड हो रहे बंद

वहीं जिला प्रशासन की ओर से संगठित गिरोहों को दबोचने और संगीन धाराओं में पिछले महीने एफआईआर भी दर्ज कराई जा चुकी है! वहीं जिलाधिकारी ने क्लेम टाउन, सहरसपुर, विकास नगर, ऋषिकेश समेत कई और अन्य इलाकों में राशन कार्ड के सत्यापन की प्रक्रिया पर धीमी होने पर नाराजगी जताई!

सरकार ने लिया बड़ा फैसला

संबंधित क्षेत्रों के पूर्ति निरीक्षक और एआरओ के साथ-साथ एडीओ पंचायत के वेतन आहरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई! वहीं पूर्ति निरीक्षकों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है! कि राशन पा रहे व्यक्तियों में जिन लोगों की मृत्यु हो गई है! उनका सर्वे कर जांच पूरी कर लें!

बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया है! कि जिले में कुल 383352 राशन कार्ड धारक हैं! जिनमें 56,000 राशन कार्ड का सत्यापन कार्य पूरा हो चुका है! अभी तक 40 91% राशन कार्ड का सत्यापन किया गया! वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया है! कि जिले में 12,26,000 आयुष्मान कार्ड धारक है! जिनका सत्यापन कार्य तेजी से चल रहा है!

यह भी देखें: https://vlesociety.com/pm-kisan-yojana/

Leave a Comment