Ayushman Card Download Kaise Kare: जैसा कि आप सभी को बता दें! कि आयुष्मान भारत योजना का जो हेल्थ कार्ड है! उसको हमे किस प्रकार से डाउनलोड करना है! क्योंकि सरकार के तरफ से अभी Beneficiaries के लिए एक नया Portal लाया गया है! जहाँ पर जो 5 लाख रूपये तक का मुफ्त में ट्रीटमेंट आप कराते हो! वो कार्ड आपको यही से Download करना होगा! आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप सभी को इस प्रकार से Ayushman Card Download करें!

Ayushman Card

आयुष्मान कार्ड अगर आपका नहीं बना है! तो आप सभी अपना आयुष्मान कार्ड बनवाकर प्रत्येक वर्ष 5 लाख रूपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्राप्त कर सकते है! Ayushman Card प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जारी किया गया है! अगर आपका आयुष्मान कार्ड बना है! और आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना चाहते है! तो आप सभी को हम यहाँ पर बताने वाले है! कि आप सभी अपना Ayushman Card Download Kaise Kare, Download Ayuhsman Card,How To Download Ayushman Card, Ayushman Card Download Kaise Kare 2024 New Portal से संबंधित सारी जानकारी देने वाले है! जिससे आप बड़ी ही आसानी से आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है!

How To Download Ayushman Card Online

Download Ayushman Card

  • यहाँ पर आपको Beneficiary का जो Tab दिखाई दे रहा है! उस पर क्लिक करना है! उसके बाद आपको यहाँ Mobile Number दर्ज कर Verify के Tab पर क्लिक करना है!
  • अब यहाँ पर Mobile OTP का Option आएगा! इसके बाद आपके मोबाइल फोन पर जो OTP आएगा! उसे दर्ज कर  और Captcha Code दर्ज कर Login करना है!
  • Login करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!

ayushman

  • अब यहाँ पर आयुष्मान भारत का जो Health Card है! Download करने के लिए सबसे पहले राज्य को सेलेक्ट करें! और PMJAY को सेलेक्ट करें! इसके बाद अपने जिले को सेलेक्ट करें!
  • जिले को सेलेक्ट करने के बाद Search By में Aadhaar Number या Family Id को सेलेक्ट करना होगा!
  • और Number दर्ज करने के बाद Search के Option पर Click करना होगा!
  • अगर आपका नाम List में आपने ekyc कर रखी है! तब आप अपना Ayushman Card Download कर सकते है!
  • इसके बाद अब आपको List में अपने नाम के सामने वाले सबसे Last में Action वाले Section में Download का Option देखने को मिलेगा! जिस पर आपको Click करना होगा!
  • अब आपको Verify पर Click करना होगा!
  • इसके बाद अब आपके Aadhaar Card से Link Mobile Number पर OTP आएगा! आपको अब OTP Verify करना होगा!
  • OTP Verify करते ही आपका Ayushman Card Download हो जाएगा!

ayushman card download

यह भी देखें: https://vlesociety.com/pm-suryoday-yojana-online-apply-csc/