Ayushman Card Online Registration: अगर आप अपना आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते है! लेकिन किसी कारणवश आपका आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहा था! तो अब आप सभी को परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है! जैसा कि आप सभी को पता है! कि अभी तक आयुष्मान कार्ड केवल उन लोगों का ही बनाया जाता था! जिन लोगों का नाम आयुष्मान भारत योजना (PMJAY) लिस्ट में सम्मिलित था! लेकिन अब अगर आपका नाम आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नहीं है! फिर भी आप अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते है!
आपको बता दें! कि अब सरकार नये लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने का प्रयास कर रही है! जिससे आयुष्मान भारत योजना का लाभ अधिक से अधिक लोग लें सकें! सरकार ने इसके लिए देश के राशन कार्ड धारकों को भी सम्मिलित कर दिया है! अब 6 यूनिट वालों के लिए राशन कार्ड धारकों को ही इस योजना में शामिल किया गया है!
आप सभी को हम यहाँ पर बताने वाले है! कि अगर आपके पास ऑपरेटर आईडी नहीं है! तो आप किस प्रकार से घर बैठे अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते है! वह भी बिना आयुष्मान कार्ड सूची में नाम के ! आपके भी घर में अगर 6 यूनिट वाला राशन कार्ड है! तब आप घर बैठे खुद से आयुष्मान कार्ड बना सकते है! वह आयुष्मान कार्ड के जरिये पूरे रु 5 लाख तक का फ्री इलाज का लाभ प्राप्त कर सकते है! Ayushman Card Kaise Banaye
Ayushman Bharat Yojana
आयुष्मान भारत योजना के तहत एक आयुष्मान कार्ड जारी किया जाता है! जिस कार्ड से प्रत्येक लाभार्थी प्रतिवर्ष प्रत्येक पारिवार को 5 लाख रूपये तक फ्री इलाज की सुविधा प्रदान करता है! देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस योजना की शुरुआत 23 सितंबर 2018 को झारखंड राज्य की राजधानी रांची शहर से की थी! Ayushman Card Online Registration
अगर आपका आयुष्मान कार्ड बना होगा! तब आप इस कार्ड के जरिये किसी भी सूचीबद्द सरकारी व गैर सरकारी हॉस्पिटल में प्रतिवर्ष रु 5 लाख तक का इलाज अपने परिवार का करा सकते है! आपको बता दें! कि आयुष्मान कार्ड के लिए वर्तमान में 6 यूनिट वाले राशन कार्ड लाभार्थी भी पात्र है! आप किस प्रकार से खुद से अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते है! आपको इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप कम्पलीट प्रोसेस बताने वाले है!
New Ayushman Card Kaise Banaye
- Ayushman Card Kaise Banaye सबसे पहले आयुष्मान भारत योजना की इस Official Website पर जाना है!
- Home Page पर आपके सामने Open होकर आ जाएगा! जहाँ आपको Mobile Number और OTP के माध्यम से Login करना है!
- अब यहाँ पर इस पेज पर आपको Scheme में PMJAY, राज्य का नाम Select करें!
- फिर Sub-Scheme में पात्रता के अनुसार Select करें!
- आपके पास अगर पात्र-गृहस्थी का सफेद Ration Card या Pm लेटर है! तब आप PMJAY Select करें!
- और आपके पास अगर अन्त्योदय अन्न योजना के तहत लाल राशन कार्ड है! तब PMJAY-AAY को Select करें!
- फिर जनपद को सेलेक्ट कर Search By के Option में Family Id को Select कर राशन कार्ड नंबर दर्ज करना है!
- इसके बाद Captcha Code दर्ज कर Search पर क्लिक करें!
- अब आपकी Family Id आपके सामने खुलकर आ जाएगी!
- इसके बाद अब Ekyc के Option पर क्लिक करें!
- Aadhaar Card के Authentication करने के लिए Mode सेलेक्ट करें!
- Aadhar OTP
- Finger Print
- IRIS Scan
- अब Aadhar OTP को Select कर Aadhar Number को Verify करने के लिए Verify पर Click करना है!
- और कंसेंट पेज को पढ़कर Accept कर Allow के Option पर क्लिक करें!
- फिर Aadhar OTP दर्ज करेंगे! सदस्य की पूरी जानकारी स्वतः Portal पर शो होगी! अब यहाँ अपना नवीनतम फोटो लाइव Upload करें!
- फिर आपको मैचिंग Score दिखेगा! जिसमे सोर्स डाटा और Aadhar Data का मैचिंग स्कोर दिखेगा!
- इसके बाद अब अपना New Mobile Number दर्ज कर OTP के माध्यम से Verify करें!
- अपना जन्म वर्ष दर्ज कर Pin Code दर्ज करें!
- इसके बाद फिर अपना राज्य, जनपद, क्षेत्र, तहसील व गाँव आदि का चयन कर Submit के Option पर क्लिक कर दें!
- अब इसके बाद आपको आपका आयुष्मान कार्ड मिल जाएगा! जिसे आप डाउनलोड कर सकते है!
How To Download Ayushman Card
- आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस Official Website पर जाएं!
- अब आपको यहाँ पर सभी जानकारी दर्ज कर Portal में Login करना होगा!
- आपके सामने Login के बाद एक New Page खुलकर आ जाएगा!
- यहाँ मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरकर Submit करें!
- अब आपके समाने कार्ड और कार्ड में जुड़े परिवार के सदस्यों की जानकारी देखने को मिलेगी!
- अब आप Download Icon पार क्लिक करें! इसके बाद आपको Aadhar Based OTP Validation करना है!
- अब जैसे ही आप Submit के Option पर क्लिक करेंगे! आपका आयुष्मान कार्ड आपके सामने ओपन होकर आ जाएगा! जिसे आप Download कर सकते है!
यह भी देखें: https://vlesociety.com/pm-kisan-mobile-number-update/
Leave A Comment