Ayushman Card Rejected: दोस्तों आयुष्मान भारत योजना में हाल ही में बड़ा अपडेट देखने को मिल रहा है! क्योंकि वर्तमान समय में जो फर्जी आयुष्मान कार्ड है! उनको रिजेक्ट किया जा रहा है! आप भी अगर अपना आयुष्मान कार्ड चेक करना चाहते है! कि आयुष्मान कार्ड आपका कहीं रिजेक्ट तो नही हो गया! तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें! क्योंकि हम यहाँ इस आर्टिकल में आपको आयुष्मान कार्ड का स्टेटस घर बैठे कैसे चेक करना है! फुल प्रोसेस इसका बताने वाले है! आपको जिसके लिए कोई भी शुल्क नही देना होगा! आज के समय में सरकार फर्जी आयुष्मान कार्ड को रिजेक्ट कर रही है!
इस पोस्ट में क्या है?
क्यों हो रहे आयुष्मान कार्ड रिजेक्ट जानें कारण
जिन लोगों का नाम आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट में शामिल है! उन्ही लोगों का केवल आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है! लेकिन 6 यूनिट वाले राशन कार्ड धारकों को वर्तमान समय में इस योजना में शामिल कर दिया गया है! आपका आयुष्मान कार्ड इसके अतिरिक्त अगर बनाया जाता है! तो आयुष्मान कार्ड आपका फर्जी माना जाता है! किसी दुसरे के फैमिली आईडी से अगर आपका आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है! आपके परिवार के अन्य सदस्य जिसमे शामिल नही होते है! तो आपका आयुष्मान कार्ड उस स्थिति में फर्जी माना जाता है!
आयुष्मान कार्ड फर्जी है या नहीं कैसे चेक करें
आप फैमिली आईडी ओपन करते है! और आपको कुछ ऐसा दिखा रहा है! तो आयुष्मान कार्ड आपका भी इनएक्टिव कर दिया गया है! आयुष्मान कार्ड अगर आपका फर्जी बना होगा! तो इसको आप दोबारा से अप्रूव नही करा सकेंगे! और आयुष्मान कार्ड आपका Family Id या Ration Card से बनाया गया होगा! तो अपने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) कार्यालय जाकर आप Family Id संबंधित डाक्यूमेंट्स जमा करके फिर से अप्रूव करा सकेंगे!
How To Check Fake Ayushman Card
- सबसे पहले आप सभी इस Official Website पर जाएँ!
- होम पेज पर Mobile Number और OTP के माध्यम से Login करें!
- अब यहाँ पर इस पेज पर आपको Scheme के सेक्शन में PMJAY के Option को Select करें!
- फिर अपना State सेलेक्ट करें!
- Sub-Scheme के Section में PMJAY का ही Selection करें!
- फिर अपना District सेलेक्ट करें!
- Search के Section में PMJAY Id का Selection करें!
- अपनी Ayushman Card की PMJAY-Id दर्ज करें!
- फिर कैप्चा कोड दर्ज कर Search के Icon पर क्लिक करें!
How To Re-Approve Disable Ayushman Card
आपको हम यहाँ पर बताने वाले है! कि आप Rejected/Disable/Suspicious Ayushman Card को फिर से किस प्रकार से अप्रूव कर सकते है! फुल प्रोसेस इसका यहाँ बताने वाले है!
- सबसे पहले अपने जनपद के मुख्य चिकत्सा अधिकारी कार्यालय में जाना होगा!
- अपनी फैमिली डिटेल्स से संबंधित दस्तावेज जहाँ पर जमा करने होंगे!
- आपको एक प्रार्थना पत्र जिसके लिए देना होगा!
- आप अपना आयुष्मान जिसकी मदद से पुनः अप्रूव करा सकते है!
आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें यहाँ से: Click Here
Leave A Comment