Bihar Graduation Scholarship Payment: आपने भी अगर स्नातक प्रोत्साहन योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदन किया है! तब ऐसे में सभी छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर आ रही है! जिन भी छात्राओं ने Bihar Graduation Scholarship Yojana के तहत लाभ के लिए आवेदन किया था! पैसा उन सभी का मिलना शुरू हो गया है! आपको बता दें! कि समाज कल्याण विभाग के निदेशक कौशल किशोर के ओर से लेकर यह जानकारी दी गयी है! तो इसके तहत अगर आपने भी लाभ के लिए आवेदन किया था! तो इसकी जाँच जल्द से जल्द आप करें! पैसा आपको इस योजना के तहत मिला या नहीं! खुद से किस प्रकार से आप चेक कर पाएंगे! कि योजना का पैसा आपको मिला है या नहीं! इसका प्रोसेस इस आर्टिकल में हम बताने वाले है!
इस पोस्ट में क्या है?
Bihar Graduation Pass Scholaarship
आपको बता दें! कि मिली जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का पैसा लड़कियों को DBT के माध्यम से भेजा गया है! यह जानकारी समाज कल्याण विभाग के निदेशक कौशल किशोर के तरफ से दी गयी है! कि DBT के माध्यम से 15.68 लाख लड़कियों को पैसा भेजा गया है! स्नातक प्रोत्साहन योजना के तहत अगर आप लाभ के लिए आवेदन किया था! आपका पैसा आ गया होगा! या फिर आपके खाते में किसी समय आपका पैसा भेज दिया जाएगा! इस योजना का पैसा आपको मिला है या नहीं! अपने आवेदन का स्टेटस इसके लिए आप चेक कर सकते है! या बैंक में जाकर भी अपने पता कर सकते है!
इस योजना के तहत कितना मिला पैसा
सरकार के तरफ से उन सभी लड़कियों को इस योजना के तहत लाभ दिया जाता है! जो स्नातक उत्तीर्ण करती है! उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सरकार के तरफ से कुछ पैसे दिए जाते है! सरकार के तरफ से इस योजना के तहत स्नातक उत्तीर्ण करने पर 50,000/- रूपये मिलते है! पहले इस योजना के तहत केवल रु 25,000/- दिए जाते है! लेकिन छात्राओं को इस योजना के तहत अब 50,000/- दिए जाते है!
Bihar Graduation Scholarship Payment Kaise Check Kare
- आपको सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!
- Home Page पर आपको वहां जाने के बाद Student + के Option पर क्लिक करना है!
- आपके समाने इसके बाद कई सारे ऑप्शन ओपन होकर आ जायेंगे!
- आपको जहाँ Check Registration Status के Option पर क्लिक करना है!
- एक नया पेज आपके समाने खुलकर आ जाएगा!
- आपको जहाँ University और University Reg No डालकर Search करना है!
- इसका स्टेटस आपके सामने इसके बाद खुलकर आ जाएगा!
आपको जानें स्नातक प्रोत्साहन का पैसा मिला या नहीं
आप अगर यह जानना चाहते है! कि Status में आपके क्या लिखा हुआ रहेगा! तो आपके खाते में आपका पैसा दिया जा चुका है! आप ऐसे में Online Status की जांच करते है! तो आपको वहां पर अगर In Process लिखा हुआ है! यानी आपके खाते में आपका पैसा भेजा जा चुका है! लेकिन अगर Status में आपके Ready For Payment जैसी जानकारी आ रही हो! यानी आपका पैसा आपको भेज दिया जाएगा!
यह भी देखें: https://vlesociety.com/majhi-ladki-bahin-yojana-list/
Leave A Comment