Bihar Jamin Survey Online Form Kaise Bhare: आप भी अगर बिहार के निवासी है! और अपनी जमीन का सर्वे बिहार में आप करवाना चाहते है! आपको बता दें! कि दोस्तों पूरे बिहार में जमीन सर्वे जो प्रक्रिया है! वह शुरू हो चुकी है! ऐसे में काफी सारे लोग जो है! जमीन सर्वे को लेकर घबराये हुए है! वैसे लोग जो कि खासकर बिहार में नहीं है!

बिहार से बाहर रहते है! विदेश रहते है! तो ऐसे लोग कैसे सर्वे करवा सकते है! या बिहार में रह रहे है! तब आप जमीन सर्वे कैसे करवा सकते है! तो आपको परेशान होने कि जरूरत बिल्कुल नहीं है! थोडा सा सतर्क होने की जरूरत है! हम आपको यहाँ पर जो प्रोसेस बताने वाले है!

अपनी जमीन का सर्वे करवाने के लिए भरें यह सर्वे फॉर्म

अगर आप बिहार से बाहर है! या बिहार में रहते है! और आप ऑनलाइन जमीन का सर्वे पूरा करवाना चाहते है! तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें! क्योंकि पूरी प्रोसेस बताने वाले है! कि किस प्रकार से बिहार में जमीन सर्वे की प्रक्रिया आप ऑनलाइन माध्यम से पूरी करवा सकते है! अगर आपको जो भी जरूरत पड़ती है! फॉर्म की तो आप वह फॉर्म कैसे डाउनलोड कर सकते है!

Bihar Jamin Survey Online Form Kaise Bhare अपनी जमीन का सर्वे करवाने के लिए भरें यह सर्वे फॉर्म

यह फॉर्म आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है! आप चाहे कहीं भी रहते हो! इस फॉर्म को भरकर आप ऑनलाइन ही सबमिट भी कर सकते है! या आप बिहार में रहते है! तो आप इस फॉर्म को भरकर अपने गाँव में जो शिविर लगाए जा रहे है! वहां पर भी जमा कर सकते है! यह दो तरीके है! अपनी जमीन का सर्वे करवाने के लिए! चाहे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों में से किसी एक तरीके से अपनी जमीन का सर्वे करवा सकते है! जो भी आपको सही लगे! उस तरीके से आप अपनी जमीन का सर्वे करवा सकते है!

Documents For Bihar Jamin Survey 2024

  • स्व-घोषणा पत्र
  • खसरा और चौहद्दी की जानकारी, जमीन का रकबा
  • खतियान की नकल
  • माल-गुजारी रसीद की छायाप्रति
  • रैयत से संबंध के लिए आधार कार्ड
  • जमाबंदी अगर मृतक के नाम से है! तो उसका ”मृत्यु प्रमाण पत्र”
  • और किसी कोर्ट का अगर आदेश है! तब उसकी फोटोकॉपी!

Bihar Jamin Survey Online Form Kaise Bhare

  • सबसे पहले आप सभी बिहार भूमि सर्वे के लिए इस Official Website https://dlrs.bihar.gov.in/services पर जाएं!
  • अब होम पेज पर आपको बिहार विशेष सर्वेक्षण संबंधित ऑनलाइन सेवाएं की लिस्ट देखने को मिलेगी! यहाँ पर आप जिस फॉर्म को भरना चाहते है! उस फॉर्म को डाउनलोड करना है!
  • Form डाउनलोड करने के बाद Print कर लेना है!
  • आपको Print करने के बाद इस फॉर्म को किसी जानकारी की देख-रेख में भरना होगा!
  • फिर जो डॉक्यूमेंट मांगे गये है! उन डॉक्यूमेंट को स्व-सत्यापित कर Application Form के साथ अटैच करें!
  • सभी डॉक्यूमेंट सहित Application Form  को आपको सर्वे कार्यालय में जाकर जमा कर दें!
  • और इसकी रसीद प्राप्त कर लें!

Bihar Jamin Survey 2024 ऑफलाइन प्रोसेस

  • सबसे पहले अपने क्षेत्र में लगे शिविर में जाएं!
  • आपको वहां जाने के बाद अधिकारीयों से ”Jamin Survey” का Form लेना होगा!
  • इस जमीन सर्वे फॉर्म को अब आपको ध्यानपूर्वक भरना है!
  • और सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर आपको Survey Form को शिविर /कैंप में जमा कर देना है! फिर रसीद इसकी प्राप्त कर लेनी होगी!

Bihar Jamin Survey Online Apply Process

  • आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के Google Play Store में जाना है!
  • आपको यहाँ पर जाने के बाद ”Bihar Survey Trader App” को Search कर Download करके Install कर लेना  है!
  • आपको इसके बाद App को ओपन करना है! और आपको Apply For Survey के Option पर क्लिक करना है!
  • Survey Form आपके सामने खुलकर आ जाएगा! ध्यानपूर्वक जिसे आपको भरना होगा!
  • फिर सभी मांगे गये दस्तावेजो को Scan करके Upload करें! फिर Submit के Option पर क्लिक करें!
  • आपको जिसके बाद Slip मिल जाएगी! आपको जिसे सुरक्षित रख लेना है!

यह भी देखें: https://vlesociety.com/pnb-dbt-link-kaise-kare-2024/