Bihar Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana 4th Installment Release: बिहार की लाखों महिलाओं के लिए आज का दिन बहुत खास रहा! क्योंकि मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत एक बार फिर पात्र महिलाओं के बैंक खाते में ₹10 ₹10 हजार की चौथी किशस्त भेजी गई!
Bihar Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana 4th Installment Release
इस योजना का मकसद है! महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना और उन्हें अपना रोजगार शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना! महिलाओं को पहले तीन चरणों में पैसा मिल चुका है और आज चौथी किशस्त भी उनके खाते में पहुंच गई है!
हालांकि बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है! और आचार संहिता भी लागू है! लेकिन सरकार ने पहले ही तय तारीखों के अनुसार इस किस्त को भेजने का फैसला कर लिया था! इसीलिए आज बिना किसी औपचारिक कार्यक्रम के एलिजिबल महिलाओं के बैंक खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं!
सरकार महिलाओं को दे रही रु 10 हजार + रु2 लाख
सरकार का मानना है कि यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है! इससे वह छोटे उद्योग या व्यवसाय शुरू कर सकेंगी! मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना बिहार सरकार की एक लोकप्रिय औरत्वाकांक्षी योजना है! इसके तहत महिलाओं को छोटे उद्योग शुरू करने के लिए शुरुआती आर्थिक मदद के रूप में ₹10,000 हजार दिए जाते हैं!
इस योजना में कुल 18 तरह के उद्योग शामिल हैं! जैसे सिलाई कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर, डेली, मशरूम उत्पादन, आचार, पापड़ बनाना, अगरबत्ती निर्माण आदि! अगर कोई महिला 6 महीने तक अपना काम जारी रखती है और अच्छे से संचालित करती है! तो उसे आगे चलकर सरकार की ओर से ₹2 लाख तक की अतिरिक्त मदद दी जाएगी!
लाभार्थी महिलाओं को मिला पहली किस्त रु 10,000
अब तक इस योजना के तहत कई चरणों में भुगतान किया जा चुका है! पहली किश्त 26 सितंबर को दी गई थी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ₹75 लाख महिलाओं के खाते में 10 ₹10 हजार भेजे थे! इसके बाद 3 अक्टूबर को 25 लाख महिलाओं के बैंक खाते में पैसा गया था!
इसके बाद 6 अक्टूबर को 21 लाख महिलाओं के खाते में तीसरी किश्त भेजी गई थी! अगर कोई महिला यह जानना चाहती है! कि उसका नाम सूची में है या नहीं तो वह अपने जीविका समूह या स्वयं सहायता समूह में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकती है! कि उसका पैसा जारी हुआ है या नहीं! वहां से उसे पता चल जाएगा!
महिलाओं के पास होने चाहिए यह जरूरी दस्तावेज
अब आपको बता देते हैं! कि इस योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन से हैं? पहचान पत्र यानी आधार कार्ड, बैंक पासबुक होनी चाहिए! जिसमें आपका नाम, खाता संख्या और आईएफएससी कोड दर्ज हो। निवास प्रमाण कि आप कहां के निवासी हो! और शिक्षा का योग्यता यानी कि आपका कोई प्रमाण पत्र हो!
जिसमें आपकी जन्मतिथि एकदम सही हो! मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना बिहार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल साबित हो रही है! इस योजना ने ना केवल लाखों महिलाओं के जीवन में आर्थिक स्थिरता लाई है! बल्कि ग्रामीण इलाकों में रोजगार के नए अवसर भी खोले हैं!
यह भी देखें: https://vlesociety.com/mahila-rojgar-yojana-2025-online-apply/