Birth Certificate Kaise Banaye: बर्थ सर्टिफिकेट के लिए हमे कैसे अप्लाई करना है! वैसे तो बर्थ सर्टिफिकेट जब भी बच्चे का जन्म किसी भी सरकारी अस्पताल में होता है! तो वहां पर जारी कर दिया जाता है! लेकिन अगर घर पर बच्चे का जन्म हुआ है! या फिर उस समय आपने बर्थ सर्टिफिकेट नहीं बनवाया है! तो पोर्टल पर आ करके खुद से आप अप्लाई कर सकते हो! वैसे तो 21 दिनों के भीतर ही बर्थ का जो रजिस्ट्रेशन है! वह हो जाना चाहिए!
लेकिन अगर किसी कारणवश आपने आवेदन में देरी कर दी है! 1 साल, 2 साल या फिर 10 साल तब भी आप अपना बर्थ सर्टिफिकेट बना सकते है! लेकिन इसके लिए आपको कुछ एडिशिनल फीस व डॉक्यूमेंट देने की जरूरत पड़ती है! तो आप सभी किस प्रोसेस से बर्थ सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर सकते है! इसका प्रोसेस यहाँ इस आर्टिकल में आपको बताने वाले है! जिससे आप भी Birth Certificate के लिए अप्लाई कर सकते है!
बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए देने होंगे यह डॉक्यूमेंट
- माता-पिता का आधार कार्ड
- बच्चे का नाम
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मेल पता
- मोबाइल नंबर
Birth Certificate Online Kaise Banaye 2024
- आपको सरकार द्वारा शुरू की गई इस ऑफिसियल वेबसाइट https://crsorgi.gov.in पर जाना होगा!
- होम पेज पर अब User Login सेक्शन में General Public Signup पर Click करें!
- Online पंजीकरण फॉर्म अपने सभी विवरणों के साथ भरकर Form को Submit कर दें!
- User Id और Password आपको Portal के लिए प्राप्त होगा!
- जिस User Id व Password के मदद से Portal में Login करें!
- अगले पेज पर इसके बाद ”जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करें” के ऑप्शन पर क्लिक करें!
- अब इस फॉर्म में बच्चे व बच्चे के माता-पिता की जानकारी ऑनलाइन भरें!
- इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज को स्कैन कर Upload करें!
- दोबारा से जानकारी को जांचे व इसके बाद Form को Submit कर दें!
ऑफलाइन माध्यम से बर्थ सर्टिफिकेट कैसे बनायें
अपने बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट आप अगर ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त करना चाहते है! आपको तब इसके लिए अपने नजदीकी नगर पालिका य ग्राम परिषद् में जाना पड़ेगा! वहां से आवेदन पत्र एक लेना होगा! इस आवेदन पत्र को सही से भरकर साथ में जरूरी दस्तावेज संलग्र करना होगा! इसके बाद नगर पालिका या ग्राम परिषद् में फॉर्म को रजिस्ट्रार के पास जमा कर दें! आपके बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट लगभग एक सप्ताह में बन कर तैयार हो जाएगा! इस प्रकार से हमारे द्वारा बताये गये तरीके से ऑफलाइन जन्म प्रमाण पत्र आप बनवा सकते है!
यह भी देखें: https://vlesociety.com/ration-card-split-online/
Leave A Comment