Birth Certificate Online Apply 2024

Birth Certificate Online Apply 2024: दोस्तों बर्थ सर्टिफिकेट 2024 में अब काफी महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स हो चुका है! और आजकल किसी भी उम्र का बर्थ सर्टिफिकेट बनाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी आ गये है! काफी सारे स्टेट में इसकी ऑनलाइन फैसिलिटी को लाइव कर दिया गया है! क्योंकि यहाँ पर आपको पता होगा! कि रिसेंटली जो है आधार कार्ड को जो है जन्मतिथि के डाक्यूमेंट्स से हटा दिया गया है! यानी आपका जो आधार कार्ड पर जन्मतिथि लिखा हुआ है! उसके बेसेस पर आप प्रूफ नहीं कर सकते है! कि आपका जन्मतिथि वहीँ है! या Valid जन्म तारीख यही है! तो इसलिए दोस्तों यहाँ पर जन्म प्रमाण पत्र काफी ज्यादा महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स बन चुका है! आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप Birth Certificate Online Apply किस प्रकार से कर सकते है!

Birth Certificate Online Apply 2024, Birth Certificate Kaise Banaye

Birth Certificate Online Kaise Banaye

अगर आपको कहीं पर भी अपना जन्मतिथि वेरीफाई कराना है! तो इस स्थिति में आपके पास बर्थ सर्टिफिकेट होना चाहिए! अगर आपके पास बर्थ सर्टिफिकेट नहीं है! तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है! क्योंकि सरकार के तरफ से बर्थ सर्टिफिकेट बनाने के लिए एक New Portal को लांच किया गया है! जिसके माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से अपना बर्थ सर्टिफिकेट बना सकते है! अब दोस्तों वह कौन सा पोर्टल है! किस प्रकार से आपको बर्थ सर्टिफिकेट के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना है! आपको यहाँ पर Step By Step जानकारी देने वाले है! जिससे आप सभी बड़ी ही आसानी से बर्थ सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकें!

How To Apply Birth Certificate Online 2024

  • Birth Certificate ऑनलाइन अप्लाई के लिए सबसे पहले इस Official Website पर जाना होगा!
  • Home Page पर आपको General Public Sign Up के Option पर Click करना है!
  • अब New Page पर आपको Sign-Up (Registration Form) को सही से भरकर Submit करना होगा!
  • Submit करते ही आपको Login IdPassword प्राप्त होगा!
  • अब आपको फिर से Home Page पर वापस आकर Portal में Login करना होगा!
  • Login करते ही आपके सामने एक New Page खुलकर आ जाएगा! आपको जहाँ पर Apply For Birth Registration पर क्लिक करना है!
  • आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा जिसे आपको सही से भरना होगा!
  • आवेदन फॉर्म भरकर दस्तावेजों को Scan कर Upload करना होगा!
  • और Submit के Option पर क्लिक कर रसीद प्राप्त कर लेना है!
  • बड़ी ही आसानी से इस प्रकार आप Birth Certificate Online Apply 2024 कर सकते है!

यह भी देखें: https://vlesociety.com/gas-subsidy-kaise-check-kare-2024/