Character Certificate Apply Online: आज के समय में सभी के पास यह जरूरी दस्तावेज होना चाहिए! क्योंकि चाहे आपको जॉब करना हो, किरायेदार को घर पर रखना हो साथ ही और भी बहुत सारे काम है! इन सभी के लिए यह डॉक्यूमेंट जरूरी है! आप बहुत सी समस्याओं से आसनी से बच सकते है! अगर आपके पास यह दस्तावेज है!
अगर Police Verification द्वारा आप भी अपना चरित्र प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है! तो आप सभी नीचे बताये गये प्रोसेस से अपना Character Certificate बना सकते है! आपको चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कैसे अप्लाई करना है! किस प्रकार से चरित्र प्रमाण पत्र बनता है! सारी जानकारी बहुत ही आसान स्टेप्स में इस आर्टिकल में देने वाले है! आपको बता दें कि सिर्फ 50 रूपये फीस के तौर पर इस प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए आपको जमा करने होंगे!
इस पोस्ट में क्या है?
Character Certificate Kaise Banaye
आप अपना Character Certificate कैसे बनायें! यानी किस प्रकार से आप चरित्र प्रमाण पत्र अपना बनवा सकते है! तो आपको बता दें! कि जब आप Character Certificate के लिए Online Apply कर देंगे! इसके बाद कुछ पुलिस कर्मी आपके घर पर सर्वे करने के लिए जायेंगे!
आपके घर के आस-पास जो लोग रहते है! उन लोगों से पूछताछ करेंगे! इसके बाद ही आपका चरित्र प्रमाण पत्र तैयार कर दिया जाएगा! आपके आपराधिक गतिविधियों के बारे में पूछताछ के दौरान पता भी लगाया जाता है!
बहुत से लोग सोचते है! कि पुलिस वेरिफिकेशन व चरित्र प्रमाण पत्र दोनों अलग-अलग होते है! लेकिन आप सभी को बता दें! कि दोनों ही यह एक ही प्रमाण पत्र है! Police Verification को ही चरित्र प्रमाण पत्र के नाम से जानते है!
How To Apply Character Certificate
- चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु इस Official Website पर जाएं!
- Home Page आपके सामने Open होकर आ जाएगा! यहाँ सबसे पहले आपको अकाउंट बनाना होगा!
- इसके बाद आप Login कर चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है!
- अकाउंट बनाने के लिए होम पेज पर ”नया उपयोगकर्ता बनायें” पर क्लिक करें!
- आपको यहाँ पर अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें! फिर Login या Mobile Number दर्ज कर एक पासवर्ड बना लें! और फिर Submit के Option पर क्लिक कर दें!
Login & Apply Process
- अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करना होगा!
- फिर कैप्चा कोड दर्ज कर ”Login” के Option पर क्लिक करना होगा!
- अब जनहित गारंटी अधिनियम>चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध>चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध जोड़े!
- अब Personal Detail में Category में ”सामान्य’ का Selection करें!
- अपना नाम दर्ज करें! Gender सेलेक्ट करें! किस उद्देश्य से आप चरित्र प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है! यह उद्देश्य लिखे और प्राप्त विधि का Selecton करें!
- सम्बन्ध सेलेक्ट कर संबंधी का नाम दर्ज करें!
- और अपना आवेदन कर्ता फोटो Upload करें!
- अब आवेदक अपनी डेट ऑफ बर्थ का सिलेक्शन कर ”जमा करें” के ऑप्शन पर क्लिक करें!
- और Address Details में अपना एड्रेस भरें!
- फिर Declaration में अगर कोई पहले से आपका आपराधिक रिकॉर्ड मौजूद है! तब Yes के Option पर Click कर उसका विवरण दर्ज करे! अन्यथा No के Option पर क्लिक करें!
- इसके बाद सभी Term & Condition को Accept कर ”जमा करें” के Option पर क्लिक करें!
How To Download Character Certificate
- Character Certificate डाउनलोड करने हेतु सबसे पहले इस Official Website पर जाएं!
- Home Page पर User Name और Password से Login करें!
- इसके बाद खोज स्थिति के Section में जाएं!
- Service Type के Section में सेवा अनुरोध का Option चुनें!
- इसके बाद आपको अनुरोध सेवा के प्रकार के Section में चरित्र प्रमाण पत्र के Option को Select करें! व वर्ष का चयन कर सेवा अनुरोध संख्या/ रेफेरेंस नंबर दर्ज कर ”खोजें के” Option पर क्लिक करें!
- आपके चरित्र प्रमाण पत्र की डिटेल्स नीचे ओपन होकर आ जाएगी! Print के Option पर क्लिक कर अपने Document को Print कर सकते है!
Leave A Comment