CM Pratigya Yojana Apply Online 2025 | How To Apply For CM Pratigya Yojana 2025

Sarkari Yojana

comment No Comments

By Dheeraj Tiwari

CM Pratigya Yojana Apply Online 2025: दोस्तों अगर आप भी बिहार राज्य में रहने वाले बेरोजगार युवा है! तो आप सभी बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर आ रही है! आपको बता दे! बिहार सरकार की तरफ से एक इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की गई है!

जो कि बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा ही सुनहरा अवसर लेकर आई है! जिसका नाम है मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना सरकार युवाओं को मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के माध्यम से 3 महीने से लेकर 12 महीने तक फ्री इंटर्नशिप प्रदान कर रही है! सरकार इस इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को हर महीने 4,000 से लेकर ₹6,000 भी प्रदान कर रही है!

CM Pratigya Yojana 2025

अगर आप भी बिहार के रहने वाले है! और बेरोजगार युवा है! तो आप सभी के लिए बड़ा ही सुनहरा अवसर है! इंटर्नशिप पाने का आप भी अगर मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के बारे में जानकारी जानना चाहते है! आप जानना चाहते हैं कि आप किस प्रकार से मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है!

आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज आपके पास होने चाहिए! पात्रता क्या है! कंप्लीट जानकारी आज के इस आर्टिकल में आप सभी को हम बताने वाले है! तो आर्टिकल को आप सभी पूरा ध्यानपूर्वक पढ़ें! तभी आपको कंप्लीट जानकारी मिल पाएगी! कि आप सभी किस प्रकार से मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है!

क्या है मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना 2025

आपको बता दे! बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना की शुरुआत राज्य के ऐसे युवाओं के लिए की गई है! जो जो युवा अपनी पढ़ाई को पूरा कर चुके हैं! लेकिन उन्हें अभी कहीं पर रोजगार नहीं मिल पा रहा है! ऐसे युवा जिन्हें रोजगार अभी तक नहीं मिला है! इन सभी युवाओं के लिए बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना की शुरुआत की है!

सरकार युवाओं को इस योजना के माध्यम से 3 महीने से लेकर 12 महीने तक फ्री इंटर्नशिप के साथ हर महीने ₹4000 से लेकर ₹6000 भी दे रही है! सरकार इस योजना के माध्यम से युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाना चाहती है! तो अगर आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं! तो जल्द से जल्द इस योजना में आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं!

अगले महीने से इंटर्नशिप के लिए युवाओं का होगा चयन और पोर्टल पर कंपनियों की सूची भी करवाई जाएगी उपलब्ध

आपको बता दें! युवाओं के चयन की प्रक्रिया मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के अंतर्गत अगले महीने से शुरू कर दी जाएगी! इसके लिए श्रम संसाधन विभाग ने अपनी पूरी तैयारी बहुत तेजी से शुरू कर दी है! मीडिया खबरों के अनुसार इस वितीय वर्ष 2025- 2026 में कुल 5,000 युवाओं को सरकार द्वारा इंटर्नशिप का आवश्यक प्रदान किया जाएगा!

और इस इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को हर महीने ₹4000 से लेकर ₹5000 भी दिए जाएंगे! और विभाग के सचिव श्री दीपक आनंद जी ने कहा है! राज्य के अंदर और बाहर की कंपनियों की सूची बहुत जल्दी इसके पोर्टल पर अपलोड कर दी जाएगी! और दूसरी तरफ अगले 5 सालों में इस योजना के अंतर्गत 1 लाख से 5 लाख युवाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा!

मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के लिए निर्धारित पात्रता

  • आवेदक बिहार का मूल नागरिक होना चाहिए!
  • 18 वर्ष से लेकर 32 वर्ष के बीच आवेदक की आयु होनी चाहिए!
  • मान्यता प्राप्त कौशल विकास कार्यक्रम आवेदक का पूरा किया होना चाहिए!
  • आवेदक का कक्षा 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया होना चाहिए!

मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते के पासबुक
  • शिक्षा से संबंधित दस्तावेज
  • हस्ताक्षर
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी 

CM Pratigya Yojana Apply Online 2025

अगर आप भी मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं! तो आप सभी को यहां पर हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा! जिसके बाद आप सभी बड़ी ही आसानी से मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना में ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे!

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप सभी को इस आधिकारिक वेबसाइट https://cmpratigya.bihar.gov.in/ पर जाना होगा!
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आप सभी के सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
  • आपको होम पेज पर आने के बाद Mukhyamantri Pratigya Yojana Apply ( Login / Register ) का ऑप्शन मिलेगा आपको जिस पर क्लिक करना होगा!
  • क्लिक करने के बाद आप सभी के सामने इसका एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
  • आपको जहां Register Your Account के नीचे Candidate सेलेक्ट करना है! और अपनी पूरी डिटेल्स डालनी है!
  • ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर Register कर लें!
  • रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल होने के बाद दी गई ईमेल और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें! Captcha verification को अच्छे से डालें!

अपनी प्रोफाइल कम्पलीट करें

  • जैसे ही आप Login करेंगे! ‘Please Complete Your Profile’ का पॉप मैसेज आ जाएगा! 
  • इसके बाद लेफ्ट साइड में दिए प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करें! और बची हुई जानकारी को Fill करें! और ‘Save & Next ‘ ऑप्शन पर क्लिक करें!
  • आपकी बेसिक डिटेल सक्सेसफुल भर गई है! अब अपनी ‘Education Info’ डालें! मांगे गए डॉक्यूमेंट की पीडीएफ या इमेज अपलोड करें! और ‘Save & Next ‘ ऑप्शन पर क्लिक करें!
  • आपकी Education Info Successfully भर गई है! अब अपनी ‘Document Info’ डालें! जिसमें आपको ‘Domicile Certificate अपलोड करना होगा! यानी बिहार के निवासी होने का प्रमाण पत्र सर्टिफिकेट अपलोड करने के बाद ‘Save & Next  पर क्लिक करें! 
  • इसके बाद नेक्स्ट पेज पर आपको बताना है! कि आप कितने टाइम पीरियड से बिहार के रहने वाले हैं! years लिखें! और Declaration पर टिक कीजिए! और सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करके सबमिट कर दें! 
  • आपकी प्रोफाइल सबमिट हो गई है! चेक करने के लिए लॉगआउट करके फिर से लॉग इन करिए ‘Your Profile has been submitted successfully’ दिख जाएगा!

New Internship 2025 Apply Online

आपने अगर मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर लिया है! और ऊपर बताएं तरीके से अपनी प्रोफाइल में सारी डिटेल्स डाल दी है! तो अब इंटर्नशिप के लिए भी आवेदन शुरू हो गए हैं! आवेदन की पूरी प्रक्रिया यहां पर स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं! आवेदन के इन स्टेप्स को फॉलो करें!

  • आपको सबसे पहले Email और Password डालकर Login कर लेना है!
  • लोगिन करने के बाद भी Dashboard पर आकर आपको कुछ नई Internship की ऑप्शन दिखाई देगी! 
  • ”View Internship” ऑप्शन पर क्लिक करें आप सिर्फ 3 इंटर्नशिप के लिए ही एक बार अप्लाई कर सकते हैं! आपके यहां पर वे सभी इंटर्नशिप दिखेगी! जो आपकी qualification के लिए बेहतर है!
  • आप अब कंपनी के नाम पर क्लिक करके पूरी जानकारी ले सकते है! डिटेल्स में Location, Skills, Certifications, Time period, Contact Details  सब मिल जाएगा!

इंटर्नशिप के लिए आवेदन करें

  • जो भी अच्छी इंटर्नशिप आपको लगे! उस पर क्लिक करके आपको ”Apply Now” पर क्लिक करना होगा!
  • एक पॉप अप आएगा! ”Apply” पर क्लिक करें! जैसे ही आप अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करेंगे! आपका अप्लाई प्रोसेस में चला जाएगा! 
  • इसके बाद आप लेफ्ट साइड में भी ”My Application” ऑप्शन पर क्लिक करके चेक कर सकते है! कि आपने कौन-कौन सी इंटर्नशिप के लिए अप्लाई किया है!
  • अगर आपने गलती से अप्लाई कर दिया है! तो आप ‘WITHDRAW’ के नीचे xआइकॉन पर क्लिक करके अपनी अप्प्लिकतिओन विथड्रॉ कर सकते हैं!
  • और इंटर्नशिप के लिए ऑफर लेटर या स्टेटस चेक करने के लिए ‘Manage Internship Application’ पर क्लिक करके आप  Internship Offer ऑप्शन पर क्लिक करके एप्लीकेशन Accept या Reject कर सकते है!
  • और View Status में जाकर अप्लाई स्टेटस भी चेक कर सकते हैं! कि आपने जिस इंटर्नशिप के लिए अप्लाई किया है! उसके लिए आप सेलेक्ट हुए हैं या रिजेक्ट या अभी भी पेंडिंग में ही है!
  • इसस प्रकार आप सभी बड़ी ही आसानी से मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना में ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है!

यह भी देखें: https://vlesociety.com/aadhaar-supervisor-certificate-apply-online/

Leave a Comment