Credit card kaise banaye | credit card | sbi credit card kaise banaye | Credit card kaise banwaye | Credit card kaise banta hai | flipkart axis bank credit card kaise banaye | hdfc credit card kaise banaye | kisan credit card kaise banaye | sbi credit card | bina income proof ke credit card kaise banaye | flipkart credit card kaise apply kare | hdfc credit card kaise le | free me credit card kaise banaye | how to apply credit card | sbi credit card apply kaise kare

What is Credit Card?

क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा ATM कार्ड की तरह जारी किए जाने वाला एक कार्ड होता है! लेकिन ATM (Debit Card) में हम सिर्फ़ हमारे खाते में जीतने पैसे है उतने ही निकल सकते है! लेकिन Credit card में ऐसा नहीं होता है! आप Credit Card से आपकी बैंक द्वारा निर्धारित की गई Credit Limit जितना पैसा खर्च कर सकते है! भले आपके खाते में एक रुपया भी ना हो!

और क्रेडिट कार्ड से खर्च किए गये रूपये इन रुपयों का अगले महीने में फुल भुगतान करने पर कोई ब्याज नहीं देना होता है!

Eligibility For Credit Card

क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को कुछ योग्यता शर्तों को पूरा करना होता है!

  • अगर आपके पास एक अच्छा इनकम सोर्स है!
  • आपकी एक अच्छी इनकम वाली जॉब है (Monthly Salary)
  • अच्छा Business चल रहा है!
  • और CIBIL Scrore अच्छा है (Above 700)

तो आप आसानी से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्रूवल प्राप्त कर सकते है! आपको क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये ये बताने से पहले हम इसके फ़ायदे व नुक़सान के बारे में बता देते है!

Benefits of Credit Card

  • Emergency में पैसे की ज़रूरत पड़ जाये तो दोस्त/ रिश्तेदारों से माँगने की जगह Credit Card से खर्च करके अगले महीने भुगतान कर सकते है!
  • Shopping कर सकते है!
  • Online order / CSC Portal recharge कर सकते है!
  • ATM से कैश निकल सकते है| Not recommonded (Penality)
  • गाड़ी में Fuel डलवा सकते है!
  • Credit Card से खर्च अम्माउंट पर Reward Points जिन्हें आप Cash या Gift के रूप में Redeem कर सकते है!
  • Discount on Online Shopping / Flight/ Hotel Booking

Disadvantages of Credit Card

जैसे की क्रेडिट कार्ड के बहुत सारे फ़ायदे है वैसे ही इसके बहुत से नुक़सान भी है! जैसे –

  1. अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से खर्च किए गये पैसे का Bill Pay भुगतान उसकी Due Date तक नहीं करते है! तो ऐसे में आप के ऊपर अच्छे ख़ासे Penality लगायी जाती है!
  2. अगर आप क्रेडिट कार्ड से Cash निकलते है! तो आपके ऊपर उस दिन से ही Penality लगना चालू हो जाती है जब तक की आप उसे Pay नहीं कर देते!
  3. कार्ड खो जाने तुरंत बंद करवा देना चाहिए अन्यथा कार्ड पर यदि कोई International Payment होती है तो OTP नहीं आता है! ऐसे में आपके कार्ड का दुरुपयोग हो सकता है! OTP केवल National Transaction में ही आता है! International transactions में OTP नहीं आता है!
  4. फ़िज़ूल खर्ची काफ़ी बढ़ जाती है! ऐसी चीज़ जो ख़रीदनी नहीं है वो भी अगले महीने देने के चक्कर में ख़रीद लेते है!

Credit Card Kaise Banwaye

Credit Card बनवाने के लिए आप Online and offline दोनों तरह से अप्लाई कर सकते है! ऑफलाइन के लिए आपको बैंक ब्रांच / CSC Center जाना पड़ता है जबकि ऑनलाइन के लिए आप नीचे दिये गये लिंक से भी आवेदन कर सकते है!

Online Credit Card Kaise Banaye

नीचे दिये गये लिंक पर जाकर App को Install करे व KYC को पूरा करे! और फिर अपनी एरिया पिन कॉड को दर्ज करे व आपकी एरिया में Available Bank के साथ में Credit Card के लिए Apply करे!

नोट :- दिये गये लिंक से जाकर आप दूसरे लोगो का क्रेडिट कार्ड बनवाने का काम भी कर सकते है! और प्रत्येक क्रेडिट कार्ड आवेदन पर रुपये 500 से लगा कर 3000 रुपये तक का कमीशन भी प्राप्त कर सकते है!

For Help

Call: 08447702712

Whatsapp: 8447702712 whatsapp button csc vle society

Best Income Opportunity To Earn 50,000 Every Month

लोगो को क्रेडिट कार्ड बनवाने / बैंक खाता खुलवाने आदि में अपने लिंक से मदद करने के लिए आपको हर महीने लगभग 50,000 रुपये तक की आमदनी भी हो सकती है! आज की डेट में बहुत से भाई बहन इस काम को करके हर महीने लाखों रुपये की इनकम कर रहे है!