CSC Aadhaar UCL Center New guidelines and Penality Rules for Vle

दोस्तों अगर आप एक CSC VLE है! और अपने CSC Centers के माध्यम से Aadhaar UCL अथवा अन्य आवश्यक सेवाओ की डिलीवरी करते है! तो आप सभी को CSC Aadhaar UCL Center New guidelines and Penality Rules for Vle के बारे में जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है! क्यूंकि यदि आप बार बार इन नियमो को तोड़ते हुए पाए जायेंगे तो आपके CSC ID को बंद करने के साथ आपको CSC का लोगो व नाम use करने से प्रतिबंधित किया जा सकता है! अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को वाच करे अथवा पढ़ना जारी रखे!

UCL सेवा के बारे में सबसे महत्वपूर्ण निर्देश। *

कृपया निम्नलिखित बिंदुओं का पालन करने के लिए सभी को सूचित कर दे

1. सीएससी बीसी द्वारा चलाए जा रहे आधार ऑनलाइन डेमोग्राफिक अपडेट सेंटर में रेट चार्ट बाहर और अंदर भी दोनो जगह होना चाहिए

2. पंजीकृत सीएससी बीसी केंद्र में यूसीएल को कार्य vle को करना है अन्य किसी जगह पर पाए जाने पर सेंटर निरस्त किया जायेगा

3. Uid / CSCSPV टीम द्वारा वीएलई यूसीएल केंद्र का कभी भी दौरा किया जाएगा, अगर कोई भी दुर्व्यवहार करता हुआ पाया जाता है या आधार अपडेट के लिए अतिरिक्त शुल्क लेता है, तो यूसीएल केंद्र और सीएससी आईडी को तुरंत रद्द कर दिया जाएगा।

4. आधार अधिनियम, 2016 के अनुसार संबंधित बीसी वीएलई के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाएगी।

5. नवीनतम uidai ओम के अनुसार दिनांक 06-04-2021, * ऐसे मामलों में भ्रष्टाचार की प्रति घटना 50,000 / 1,00,000 रुपये काटा जाना है। *

6.सिर्फ ओरिजिनल दस्तावेज पर ही कार्य करे फोटो कॉपी मान्य नहीं है

7.लगातार बोले जाने के बाद भी कई लोग uid नियम के विरुद्ध कर कार्य कर रहे है आपके प्रत्येक एनरोलमेंट की समीक्षा UID द्वारा की जाती है अत दिए नियमो के अनुसार कार्य करे

8.यदि किसी व्यक्ति विशेष के पास कोई दतावेज नहीं है तो इस दशा में UID द्वारा दिए फॉर्मेट का ही उपयोग करे एनी कोई दस्तावेज मानी नहीं होंगे

9.केंद्र पर सभी को रजिस्टर अवश्य रूप से बनाना है ना पायजाने पर सेंटर निरस्त किया जायेगा

10.सॉफ्टवेयर टेम्परिंग इव रबर प्रिंट का उपयोग की सूचना पर csc id इव UCL id दोनों ब्लॉक की जायेगी
11 .प्रत्येक bc को प्रतिदिन कम से कम 5 लेन देन करना अनिवार्य है अन्यथा की इस्थती में आप स्वय जिमेदार होंगे
12 सेंटर प्रतिदिन ओपन कर सकते है नेशनल हॉलीडे छोड़ कर

सादर
CSC UID टीम

अन्य कोई समस्या है तो नीचे लिंक पर जा कर समस्त बैनर रेट लिस्ट,सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते है

https://drive.google.com/file/d/1TW593q2nJ_zLZiaoUYe1JmZXyENQzihF/view?usp=sharing