CSC Aadhar Center Registration 2025 : CSC Se Milega Aadhar Center New Process

CSC New Update

comment No Comments

By Pratiksha Yadav

CSC Aadhar Center Registration 2025 : दोस्तों अगर आप सीएसी के माध्यम से आधार सेंटर खोलना चाहते है तो यह अवसर आप सभी के लिए बहुत ही अच्छा और महत्वपूर्ण है वर्तमान समय में CSC VLE ( Village Level Entrepreneur ) सीधे तौर पर अब नया आधार एनरोलमेंट सेंटर खोल सकते है, जब तक की वे बैंक या इंडिया पोस्ट की तरफ से आधिकारिक रूप से संलग्न न हो हालाँकि Csc vles आधार अपडेट/करेक्शन का कार्य कर सकते है जिसके लिए उन्हें सबसे जरुरी है बैंक बीसी पॉइंट लेना Bank BC Point तो स आर्टिकल में आपको इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी कैसे आपको मिलेगा आधार सेंटर !

CSC Se Aadhar Update सेवा केंद्र मिलता है / आधार UCL Center available services New Update

अगर आपको सीएससी आधार अपडेट का कार्य मिलता है या मिला है तो CSC सेण्टर पर मिले आधार सेवा केंद्र पर आप केवल डेमोग्राफिक अपडेट कर सकते है जिसमे आपके आधार कार्ड पर केवल नीचे दी हुई चीजें ही संसोधन कर सकते है जैसे

नाम – आप अपने नाम या पिता के नाम के नाम में बदलाव कर सकते है और आपको जिसका नाम या जो भी संशोधन कर रहे है उससे जुड़ा आपके पास दस्तावेज होना चाहिए !

जन्मतिथि – आप अपने आधार में सीएससी के माध्यम से डेट ऑफ़ बिर्थ को अपडेट करवा सकते है इसके लिए आपके पास लीगल प्रमाण पत्र जैसे जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए !

मोबाइल नंबर – अब आपको अपने आधार में मोबाइल नंबर लिंक करवाना बहुत ही जरुरी हो गया है बिना नंबर लिंक आपका कोई भी कार्य नहीं सकता है और न ही किसी भी सरकारी योजना का लाभ ले सकते है !

पता – अगर आपके आधार में आपका पता गलत हो गया है या फिर आपकी शादी हो गयी है उस स्थिति में आप अपने पते का संशोधन कर सकते है !

परमानेंट आधार UCL सेंटर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2025 Eligibility और Documents

यहाँ पर आपको बता दें की CSC UCL सेंटर खोलने वालो के लिए आधार UIDAI भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के माध्यम से कुछ दिशा निर्देश दिए है जो आपको जान लेना है आप CSC के माध्यम से नए आधार नहीं बना सकते है CSC VLE को UCL आधार अपडेशन clint की सुविधा दी गयी जिसमे आप मुख्य रूप से आधार में करेक्शन कर सकते है !

Bank BC Point Kaise Milega

आपको बता दें की यह पहला और सबसे महत्वपूर्ण कदम है csc vle को किसी भी राष्ट्रीय कृत बैंक जैसे SBI , PNB , BOB , आदि का बैंक मित्र या बिजनेश वाले व्यक्ति को BC बनना होगा !

  • CSC Bank Mitra के लिए अप्लाई – सबसे पहले आपको अपने सीएसी पोर्टल पर जाकर बैंक मित्र या बैंक बीसी के लिए आवेदन करना होगा !
  • Bank Verify Process – अब जब आप आवेदन कर देंगे तो इसे बैंक द्वारा सत्यापन किया जायेगा !
  • BC Point आवंटन – अब सभी डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद इसका सत्यापन जब हो जायेगा उसके बाद में आपको BC पॉइंट दिया जायेगा !

Bank BC बनने के लिए IIBF सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करे

  • आपको बता दें की बैंक बीसीलेनेके लिए सबसे पहले आपको IIBF / BC/BF सर्टिफिकेट अनिवार्य होना चाहिए !
  • यह सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले इसे अप्लाई करना होगा !
  • इसके बाद में आपको इसकी परीक्षा देनी होगी !
  • जब इसकी परीक्षा पास कर लेंगे तो आपको इसका सर्टिफिकेट मिल जायेगा !
  • अब आप इसी के माध्यम से बैंक बीसी के लिए आवेदन कर सकते है !

आधार सेंटर खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड !
  • पैन कार्ड !
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र !
  • पते का प्रमाण पत्र !
  • पासपोर्ट साइज फोटो !
  • NSEIT परीक्षा पास प्रमाण पत्र !
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स और कैंसल चेक !
  • GST रजिस्ट्रेशन अगर आपके पास है तो !

Equipment required to open an Aadhaar center

  1. कंप्यूटर या लैपटॉप
  2. प्रिंटर और स्कैनर
  3. बायोमेट्रिक डिवाइस
  4. GPS डिवाइस
  5. इन्टरनेट कनेक्शन !
  6. वेब कैमरा

Aadhar Center Kholne के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए ?

  • वह भारत का नागरिक होना चाहिए !
  • उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए !
  • उसे कंप्यूटर चलाने का पूरा ज्ञान होना चाहिए !
  • Aadhaar Supervisor या Operator Exam (https://uidai.nseitexams.com/UIDAI/LoginAction_input.actionNSEIT Exam) पास करना आवश्यक है !
  • आपके पास एक सक्रिय और वैध CSC ID होनी चाहिए !
  • पुलिस सत्यापन (Police Verification) की आवश्यकता हो सकती है !

आधार सेंटर में कितना मिलेगा कमीशन

आधार केंद्र में आपकी कमाई मुख्य रूप से आपके सेंटर, पर आने वाले ग्राहकों की संख्या और आप द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं पर निर्भर करती है !

  • सेवाएं और शुल्क (ग्राहक के लिए):
    1. नया आधार नामांकन: निःशुल्क।
    2. अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (बच्चों के लिए): निःशुल्क।
    3. जनसांख्यिकीय अपडेट (नाम, पता, आदि): ₹75 (नया शुल्क)।
    4. बायोमेट्रिक अपडेट (फोटो, फिंगरप्रिंट, आदि): ₹125 (नया शुल्क)।

आप ग्राहकों से UIDAI द्वारा निर्धारित शुल्क ले सकते हैं, और प्रत्येक सफल अपडेट/नामांकन के लिए आपको संबंधित एजेंसी द्वारा कमीशन दिया जाता है !

यह भी पढ़े ; https://vlesociety.com/pm-kisan-21th-kist-kab-aayegi/

Leave a Comment