CSC Aadhar Enrolment Center Kaise Khole

CSC Aadhar Enrolment Center Kaise Khole {Vle Eligibility for csc aadhaar enrolment center}: दोस्तों अगर आप सभी एक CSC VLE है या किसी ना किसी तरह CSC परिवार से जुड़े है! तो आप सभी के लिए बहुत बड़ी गुड न्यूज़ है! क्यूँकि कैबिनेट सचिव की न्यूज़ ब्रीफ़िंग के अनुसार आज CSC Common Service Center को आधार एन्रोल्मेंट सेंटर खोलने सम्बन्धी – झारखंड राज्य रजिस्ट्रार व Enrollment Agency का दर्जा मिल गया है! जिसके बाद से अब CSC SPV झारखंड राज्य के सभी पंचायत भवन व नगर कार्यालय आदि सरकारी परिसर में स्थायी आधार नामांकन केंद्र खोलने के MOU की स्वीकृति कर दी गयी है!

csc aadhaar enrolment center

Note: इस पोस्ट के लिखे जाने तक CSC Aadhar Enrolment Center Kaise Khole खोलने के इए कोई ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं रखी गयी है! अतः आप सभी से अनुरोध है! की किसी भी व्यक्ति द्वारा आधार केंद्र खोलने के लिए पैसे की मांग किये जाने पर कोई भी Payment न करे! इस केन्द्र को खोलने के लिए समस्त जानकारी आपके सी एस सी डिस्ट्रिक्ट मेनेजर द्वारा सूचित की जाएगी!

Official Announcement

For Full Details Watch This Video

CSC Aadhar Enrolment Center Kaise Khole

CSC SPV व UIDAI द्वारा नए आधार पंजीकरण (New Aadhaar Enrolment Center ), Aadhaar Biometric Uopdate आदि की सेवा प्रदान करने के लिए! जो केंद्र खोले जाते है जहां पर आधार सम्बन्धी सभी सेवाए जैसे – New Enrolment, Demographic Update, Biomatric Update & Print की सेवा उपलब्ध करायी जाती है! ऐसे केंद्रो को CSC PEC अथवा Aadhaar Permanent Enrolment Center के नाम से जाना जाता है!

The difference in CSC Aadhaar UCL & Enrolment Center

  1. CSC Aadhaar UCL CSC SPV -व Uidai द्वारा विकसित किया गया एक Online Aadhaar Update Client Software है! जिसके माध्यम से केवल आधार के Demographics विवरण जैसे – नाम, पता व जन्म तिथि, मोबाइल नम्बर, ईमेल आइडी आदि का हाई बदलाव कर सकते है! इसके माध्यम से आप एक नया आधार नहीं बना सकते है!
  2. जबकी CSC Aadhar Enrolment Center Kaise Khole – एक वास्तविक कम्प्लीट आधार सेंटर होता है! जहां से आप एक नया आधार कार्ड बनाने के साथ किसी भी आधार के Demographic के साथ Biomatric Details जैसे – Photo, Fingerprints and Iris आदि भी Update कर सकते है!

.

Services Available in CSC Aadhaar Enrolment Center

  1. CSC Uidai New Aadhaar Enrolment
  2. Aadhaar Bio Matric Update
  3. Demographics Update in Aadhaar
  4. Advance Aadhaar Print Using Fingerprint & Iris

VLE Eligibility for CSC Aadhar Enrolment Center

This is to inform you of the Registration of the Aadhaar Permanent Enrolment Center / Aadhaar Demographic Update. Beware are the criteria Application.

  1. Must be registered and a minimum of 200 Transactions per Month on Digipay.
  2. Must be registered and Active on Insurance Services (RAP/VLE INS).
  3. Minimum 10 CSC LIC/India First.
  4. Must be doing PM Scheme (PMJAY / PMKMY/PMSYM)
  5. Must be Registered in IRCTC.
  6. Minimum 10 NPS.
  7. Active under Health Services (Telemedicine Minimum 30 per Month)
  8. 500 Registration under e-Shram
  9. Diginame (Domain Name)
  10. 100 PMGDISHA Registration and Certification 
  11. Minimum 10 BCC Registration 
  12. OFS – 1 Registration 
  13. Minimum 200 Grameen eStore Customer App Installation and Activation.
  14. Police Verification Copy not more than 2 months old.
  15. Must-Have IIBF Certificate 
  16. Must-Have NSEIT Certificate 
  17. Must Checked CIBIL from Digital Seva
  18. Must be Registered Under Tele Law Service.

Note:- Must Have Display CSC Common Branding at Outside and Rate Chart

सी एस सी आधार अपडेट सेण्टर खोलने के लिए Vles को इसके लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा और ना ही इस पोस्ट के लिखे जाने तक CSC Aadhaar Enrolment Center खोलने के इए कोई ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं रखी गयी है! अतः आप सभी से अनुरोध है! की किसी भी व्यक्ति द्वारा आधार केंद्र खोलने के लिए पैसे की मांग किये जाने पर कोई भी Payment न करे! इस केन्द्र को खोलने के लिए समस्त जानकारी आपके सी एस सी डिस्ट्रिक्ट मेनेजर द्वारा सूचित की जाएगी!

Useful Links