Free Disabled wheelchairs from CSC govt

CSC Alimco free disabled wheelchairs from govt Registration csc alimco: CSC Divyang Wheelchair Registration, अब सी एस सी में होगा दिव्यांगो का रजिस्ट्रेशन! CSC ALIMCO Divyang Wheelchair Registration! अब सी एस सी में होगा दिव्यांगो का रजिस्ट्रेशन दिव्यांगो के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए! भारतीय कृतिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) व Common Service Center (CSC) ने मिलकर एक पहल की है!

Common Service Center से Divyangjan करवा पाएंगे निशुल्क Registartion

दूर ग्रामीण इलाको में रहने वाले दिव्यांगजनों तक कृतिम अंग एवं उपकरण पहुचाने के लिए CSC के साथ एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है! दिव्यांग जन कामन सर्विस सेण्टर में जाकर कृतिम अंग व उपकरण के लिए निशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते है! जिसके बाद एलिम्को उन्हें कृतिम अंग उपकरण निशुल्क उपलब्ध कराएँगे!

आवश्यक सूचना

सभी VLE को सूचित किया जाता है कि भारत सरकार के उपक्रम ALIMCO (कृतिम एवं जीवन सहायक अंग) बनाने वाली कंपनी के द्वारा उत्तर प्रदेश में दिव्यांग एवं वयोवृद्घ(60 वर्ष से ऊपर) को कृतिम अंग एवं सहायक उपकरण का निःशुल्क वितरण किया जायेग! उपरोक्त योजना में लाभार्थी का पंजीकरण CSC के माध्यम से लाभार्थी का पंजीकरण किया जाना है जिसका दिशानिर्देश निम्नवत है!

  • दिव्यांग 40% से कम नही होना चाहिए
  • वयोवृद्घ की उम्र 60वर्ष से अधिक होना चाहिये
  • लाभार्थी का मासिक आय अधिकतम 15000₹ से ज्यादा नही होना चाहिये

आवश्यक डॉक्यूमेंट

👉 पहचान हेतू दस्तावेज़ ( इनमे से कोई ऐप)

A- आधार कार्ड

B- वोटर कार्ड

C- बैंक पास बुक

👉 दिव्यांगता प्रमाण पत्र ( 40% से कम विकलांगता ADIP योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र नही है
दिव्यांगता के प्रकार

  1. Blindness (अंधापन)
  2. Cerebral palsy(मस्तिष्क पक्षाघात)
  3.  Low vision (कम दृष्टि)
  4. Leprosy-cured (कुष्ठ-ठीक)
  5. Hearing impairment (श्रवण बाधित)
  6. Loco motor disability (चलने में असमर्थ)
  7. intellectual disability (बौद्धिक विकलांगता)
  8. लाभार्थी का पूरा पता पिन कोड के साथ
  9. लाभार्थी का फ़ोटो
  10. लाभार्थी इनकम सर्टिफिकेट ( आय प्रमाण पत्र लोकल स्तर से भी मान्य है सांसद/विधायक/जनप्रतिनिधि/ प्रधान के लेटर पैड पर)
  11. मोबाइल नम्बर( OTP के लिए)

CSC Vle Comission Structure

प्रत्येक सफ़ल पंजीकरण पे 40₹ का भुगतान आप के digipay वॉलेट में किया जाएगा संग्लन- सहयोग के लिए निम्न डॉक्यूमेंट संगलन है!
1- पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया

2- आय प्रमाण पत्र बनाने हेतु सैम्पल

Registration link https://alimco.csc-services.in/

योजना के अन्य जानकारी एवं सहयोग हेतु ज़िला CSC टीम से संपर्क करें

Registration Process:- Click Hereeconomic census exam question

40 प्रतिशत से ज्यादा विलान्गता वाले आवेदकों को मिलेगा लाभ

इसके तहत कोई भी दिव्यांगजन सक्षम अशिकारी द्वारा जारी किया गया 40% या उससे अधिक का दिव्यन्गता प्रमाण पत्र जिले के किसी भी कामन सर्विस सेण्टर में प्रस्तुत कर आवेदन कर सकता है!

Important Link: Disability Certificate (दिव्यांग प्रमाण पत्र) Apply Online

मिलेंगे ये उपकरण

जिला प्रबंधक ने बताया की ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, कण की मशीन व कृतिम अंगो के लिए कामन सर्विस सेण्टर द्वारा प्राप्त आवेदनों पर दिव्यांग जानो को एलिसको द्वारा उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे

Divyang Registration From CSC Vle

  • First Of All Visit: https://alimco.csc-services.in/index.php/
  • Click On “Login Via CSC Connect”
  • Fill Vle State and District For Registration
  • Click On New Candidate Registration
  • Fill Divyang Candidate Details
  • and Verify Using OTP
  • Your Disabled Registration Completed

CSC Divyang disabled Registration For Free Wheelchair Distribution

csc disabled wheelchairs from govt Registration csc alimco

Important Links

विकलांग प्रमाण पत्र कैसे बनवाए: https://vlesociety.com/tag/disability-certificate-kaise-banwaye/