CSC Bank BC Center Activation Process at bconboarding.csccloud.in

यदि आप CSC VLE हैं और Bank BC (बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट) सेंटर को सक्रिय करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ आवश्यक मानदंडों को पूरा करना होगा और bconboarding.csccloud.in पर एक विस्तृत ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया का पालन करना होगा। यहां उन सभी चरणों का विवरण दिया गया है जिनकी मदद से आप इस प्रक्रिया को आसानी से पूरा कर सकते हैं।

Prerequisites for Activation

Bank BC के लिए आवेदन करने से पहले, सुनिश्चित करें कि आप निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करते हैं:

  1. मासिक लेनदेन की न्यूनतम आवश्यकता: आपके पास DSP पोर्टल पर प्रति माह कम से कम 100 लेनदेन होने चाहिए।
  2. CSC ID की आयु: आपकी CSC ID कम से कम 6 महीने पुरानी होनी चाहिए।
  3. पुलिस सत्यापन: पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र की आवश्यकता होती है, जो 3 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए
  4. IIBF प्रमाणपत्र: VLE के पास IIBF (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस) प्रमाणपत्र होना चाहिए।
  5. शैक्षिक योग्यता: न्यूनतम 12वीं पास होना चाहिए।
  6. CIBIL स्कोर: आपका CIBIL स्कोर 650 या उससे अधिक होना चाहिए।

यदि आप इन मानदंडों को पूरा करते हैं, तो आप नीचे दिए गए सक्रियण प्रक्रिया को जारी रख सकते हैं।

Activation Process on bconboarding.csccloud.in

Step 1: Access the BC Onboarding Portal

  • अपने ब्राउज़र को खोलें और bconboarding.csccloud.in पर जाएं।
  • अपने CSC ID और पासवर्ड से लॉगिन करें।

Step 2: Choose Bank BC Activation

  • लॉगिन के बाद, पोर्टल में “Bank BC” अनुभाग में जाएं।
  • “Start Registration Process” का चयन करें और आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ करें।

Step 3: Enter Personal and Contact Details

  • फॉर्म को अपने व्यक्तिगत विवरण, पता और संपर्क जानकारी के साथ पूरा करें।
  • आवश्यक दस्तावेज़ जैसे PAN, आधार, हाल की फोटो, पुलिस सत्यापन, और IIBF प्रमाणपत्र अपलोड करें।
  • सबमिट करने से पहले सभी जानकारी को दोबारा जांचें ताकि कोई त्रुटि न हो।

Step 4: Complete KYC Verification

  • आपको KYC सत्यापन प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिसमें आपके पंजीकृत मोबाइल पर OTP सत्यापन शामिल होगा।
  • अपने विवरणों को अपने आधिकारिक दस्तावेज़ों से मेल खाने के लिए सुनिश्चित करें ताकि प्रक्रिया में देरी न हो।

Step 5: Submit and Monitor Application Status

  • सबमिट करने के बाद, आपको अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए एक संदर्भ संख्या प्राप्त होगी।
  • सत्यापन प्रक्रिया में कुछ दिन लग सकते हैं, इस दौरान CSC की ओर से आपसे आगे की सत्यापन प्रक्रिया के लिए संपर्क किया जा सकता है।

Activation Confirmation

सफल सत्यापन के बाद, आपको Bank BC के रूप में सक्रियण की पुष्टि का नोटिफिकेशन मिलेगा। सक्रियण के बाद, आप अपने समुदाय में जमा, निकासी और बैलेंस इन्क्वायरी जैसी बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर सकेंगे।

Troubleshooting Tips

  • दस्तावेज़ अपलोड संबंधी समस्याएं: सुनिश्चित करें कि दस्तावेज़ अपेक्षित फ़ॉर्मेट (JPEG या PDF) में हैं और स्पष्ट हैं।
  • लॉगिन समस्याएं: यदि आपको लॉगिन में समस्या आ रही है, तो पासवर्ड रीसेट करें या CSC सपोर्ट से संपर्क करें।
  • KYC मिस्टमैच: अपनी KYC डिटेल्स को अपने आधिकारिक दस्तावेज़ों के साथ संगत बनाएं ताकि किसी प्रकार की समस्या न हो।

अधिक सहायता के लिए, CSC हेल्पलाइन से संपर्क करें या निकटतम CSC कार्यालय जाएं। पात्रता आवश्यकताओं को पूरा करना और इन चरणों का पालन करना आपको अपने Bank BC सेंटर को सफलतापूर्वक सक्रिय करने में मदद करेगा!

ग्रामीण भारत में सरल बैंकिंग सुविधाओ को उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से भारत सरकार के IT मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाले Common Service Center संस्था के साथ में सरकार ने एक समझौता किया है! जिसके अंन्तर्गत देश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्थापित CSC Center में नियुक्त CSC Vle को मुफ्त में CSC Bank Mitra बनने का फैसला लिया गया है! तो यदि आप अपने गाँव में रहते हुए CSC Bank BC योजना का लाभ उठा कर ICICI Bank Bc / SBI bank CSP, Hdfc Bank BC, Pnb Bank Bc, Axix bank Bc आदि खोल कर अपना रोजगार स्थापित करना चाहते है! तो आज इस पोस्ट में हम आपको बिलकुल निशुल्क यह Bank Bc खोलने की पूरी प्रक्रिया व लाभ के विषय में जानकारी देंगे! की कैसे आप बिना एक पैसा खर्च किये CSC से बैंक मित्र खोल सकते है!

आवश्यक सूचना:- प्रिय वीएलई बन्धु, आप सभी को सूचित किया जाता है कि CSC Registration, Bank Bc, Aadhaar अथवा CSC सम्बन्धी किसी भी काम के लिए यदि कोई VLE या कोई अन्य व्यक्ति किसी भी कारण से आपसे पैसे की मांग करता है! तो कृपया उसे कदापि न दे! साथ ही उसकी रिकॉर्डिंग या विडियो बना के CSC Team को प्रदान करे! सम्बंधित व्यक्ति के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाएगी!

All Important Links

CSC Bank Mitra Portal https://bconboarding.csccloud.in/
IIBF Exam Apply Link https://www.iibf.org.in/
Police Verification https://uppolice.gov.in/

CSC Bank मित्र BC CSP Exam / CSC IIBF Exam Process

दोस्तों आपको CSC के साथ में Bank Bc खोलने के लिए एक आवश्यक एग्जाम जिसे Bank Mitra Exam के नाम से जाना जाता है को पास करना होता है! तभी आप CSC के साथ में Bank CSP खोल सकते हो! इस एग्जाम को पास करने की प्रक्रिया की ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को वाच करे

CSC Bank CSP IIBF Exam Registration Link: https://iibf.esdsconnect.com/nonmem/

Click Here For CSC IIBF Exam Question and Answers Pdf

यह भी पढ़े: सी एस सी आई आई बी ऍफ़ एग्जाम Question and Answers हिंदी

CSC HDFC Bank CSP Registration Process

दोस्तों अगर आपको किसी सरकारी या Public Sector Bank जैसे SBI, PNB आदि के साथ में CSC Bank CSP अथवा CSC Bank Bc नहीं मिल पा रहा है तो आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं है! अगर आप एक CSC Vle है तो अब आप Hdfc Bank के साथ में बहुत ही आसानी और बिना भागदौड़ किये Bank Mitra Ban सकते है! क्यूंकि लगभग सभी बैंक Vle / Bank Mitra को Salary देने की बजाए सिर्फ Account Opening and Transaction के हिसाब से कमीशन देती है! जिस वजह से आप किस बैंक के Bank Mitra BC है! इससे आपकी इनकम पर कोई फरक नहीं पड़ता!

दुसरे आप CSC HDFC Bank BC बनाने के बाद किसी भी बैंक के Customer के खाते से AEPS के माध्यम से जमा निकासी कर सकते है! CSC Hdfc Bank BC / HDFC bank CSP के लिए आवेदन हेतु आपको अपने CSC DM अथवा नजदीकी HDFC Bank से संपर्क कर अपना CSC Vle वाला HDFC Bank Account खुलवाना है! अगर आपको इस प्रक्रिया में कोई परेशानी आती है तो आप अपने जिले के CSC District Manager की मदद ले सकते है

CSC bank Mitra Commission and Salary Detail

दोस्तों यदि आप CSC Bank Mitra Commission अथवा Salary के विषय में जानना चाहते है तो आपको बता दे की यह Salary अथवा Commission प्रत्येक बैंक के लिए अलग होता है! प्रायः सरकारी बैंक के साथ काम करने वाले Bank Mitro को कम कमीशन व private Banks के साथ काम करने वाले Bank CSP को ज्यादा Commission मिलता है! उदहारण के लिए यहाँ CSC HDFC Bank BCS को मिलने वाले Commission Details दी गयी है जिससे आपको इसके विषय में कुछ Idea हो सके!

Banks Available In CSC Bank Mitra

CSC Bank Mitra Portal पर आज की Date में बहुत सी Bank की Bank BC CSP उपलब्ध है! जैसे ICICI Bank, HDFC Bank, Axis Bank आदि!

Public Sector Banks

Punjab National Bank

Bank of Baroda

State Bank of India

Regional Rural

Bank of India

Allahabad Bank

Oriental Bank of Commerce

UCO Bank Central Bank of India

Baroda Gujarat Gramin Bank

Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin

Bank Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank

Himachal Gramin Bank

Kashi Gomti Samyut Gramin Bank

Kerala Gramin Bank Punjab Gramin Bank

Jharkhand Gramin Bank
Purvanchal Gramin Bank Rajasthan

Marudhara Gramin Bank Sarva

UP Gramin Bank

Utkal Gramin Bank

Vanachal Gramin Bank

Chattisgarh Rajya Bank

Private Sector

HDFC Bank

Axis Bank

Catholic Syrian Bank

Federal Bank

South Indian Bank Limited