CSC Bharat Net FTTH Broadband Service 2021

CSC Bharat Net FTTH Broadband Service, CSC BBNL BSNL FTTH Project 2021: भारत सरकार के डिजिटल ग्राम पंचायत (ग्राम इ स्वराज ) योजना के तहत देश के प्रत्येक ग्राम पंचायत को High Speed Broadband Internet सेवा के माध्यम से जोड़ने का काम CSC Common Service Center के vle के द्वारा पंचायत भवन, स्कूल, अस्पताल, बैंक,  पुलिस स्टेशन, व गाँव के अन्य लोगो आदि! को इन्टरनेट CSC FTTH के तेज Internet से जोड़ने का काम दिया गया है! जिसका काम करके CSC Vle हर महीने 30-35 हजार रूपये की कमाई कर सकते है! इसमें से सरकारी ऑफिस जैसे की ग्राम पंचायत आदि को 1 वर्ष तक मुफ्त इन्टरनेट सेवा देने पर CSC Vle को सरकार की तरफ से भुगतान किया जायेगा!

CSC Free Internet For Government Office and Gram Panchayat FTTH

CSC Vle New FTTH (Fiber To Home) Project

CSC VLE को FTTH Project के भीतर काम करने वाले CSC Vle को प्रत्येक ग्राम पंचायत से CSC FTTH Broadband Project के भीतर सभी 5 सरकारी संस्थाओ को मुफ्त कनेक्शन देने ! व इस काम को स्टार्ट करने पर प्रति ग्राम पंचायत 36500 की Income होगी! और इसके पश्चात CSC VLE को हर महीने 5000-1000 रूपये की आमदनी होती रहेगी! क्यूंकि CSC VLE गाँव के लोगो को नया CSC Fiber to home Broadband Connection देने के साथ! Coupon भी Sell करेगा!

csc bharat net wifi chaipal project

CSC Fiber to Home Broadband Project Benefits

  • भारत नेट ऑप्टिकल फाइबर से हर गाँव को जोड़ा जायेगा
  • 640 करोड़ की लगात का पूरा वहां भारत सरकार करेगी
  • जनता को सुगम होंगी सरकारी सेवाए
  • हर गाँव में 5 सरकारी / चिन्हित लाभार्थीयो को एक साल मुफ्त इन्टरनेट मिलेगा
  • गाँवो में लोग अपने घरो में तेज गति का इन्टरनेट कनेक्शन ले सकेंगे
  • मार्च 2021 तक बिहार के सभी 45,945 गाँवो तक इन्टरनेट सुविधा
  • Digital शिक्षा, टेली मेडिसिन, Tele Law, Ecommerce आदि सुविधाए मिलेंगी!
  • ग्राम इ स्वराज व सुशासन में बढेगी जन भागीदारी

CSC Vle Comission in Bharat Net FTTH Project

  • Bharat Net FTTH के भीतर CSC Vle को एक अच्छी कमाई करने का मौका है!
  • CSC Vle को प्रत्येक गाँव के पांच सरकारी भवन को मुफ्त कनेक्शन देना है!
  • जिसके लिए सरकार 7300 रुपया एक सरकारी भवन के हिसाब से भुगतान करेगी
  • इसके आलावा Vle आम नागरिक, दुकान दारो को भी नया कनेक्शन दे सकता है
  • कूपन की बिक्री आदि पर भी VLE को 50% Comission लाभ मिलेगा
  • यदि कोई 500 रूपये का कूपन लेता है तो मान लीजिये 250 VLE कमीशन होगा
  • 2000 रूपये प्रति कनेक्शन तक केबल व राऊटर का पैसा मिलेगा

कैसे होगा CSC Vle को 36500 का इनकम?

जैसा की आपको ज्ञात है की सरकार की तरफ से प्रत्येक ग्राम पंचायत के 5 सरकारी भवनों या चिन्हित लोगो को मुफ्त कनेक्शन देने पर! आपको 7300 रूपये प्रति कनेक्शन के हिसाब से 5*7300= 36500 रूपये का लाभ प्राप्त होगा! इसके आलावा आप जितने भी कूपन बेचते है! या नए कनेक्शन करते है! उसपर भी आपको अच्छा कमीशन दिया जा रहा है! इसलिए इस प्रोजेक्ट में काम करने वाले vles को काम के हिसाब से काफी अच्छा इनकम प्राप्त होगा!

CSC Bharat Net FTTH Project Govt Office Connection in Police Station

CSC FTTH New Connection पर VLE को मिलेगा 2000

दोस्तों यदि आप एक CSC Vle है और CSC Bharat Net FTTH Project में काम करते है! और किसी आम आदमी को FTTH Connection देने पर! 1 KM का 2000 रूपये मिलेगा! यानी CSC Center से 1 KM की दूरी होने पर CSC आपको 2000 Payment करेगा! जिसमे आपको Cable and Router जिसने कनेक्शन लिया है! उसको देना होगा इसके साथ वो जितना रिचार्ज आपसे लेगा उस पर आपको 50% Comission रहेगा!

CSC BBNL FTTH Project Maintenance Work

इसके साथ ही CSC BBNL FTTH (Fiber To Home) Project के भीतर आप जितने भी सरकारी ऑफिस में मुफ्त कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे! वहां पर इन्टरनेट कनेक्टिविटी सुचारू रूप से चलती रहे! इसकी देखभाल के लिए आपको 100 रूपये महिना दिया जायेगा! और मान लीजिये यदि आप एक vle है और आप अपने आस पास के 15-20 सरकारी ऑफिस में Internet Connection देते है! तो आपको 100*20= 2000 रूपये महीने का रेगुलर इनकम होगा!

CSC Bharat Net Coupon Price and Internet Data Usages

  • Bharat Net-699: Up to 10Mbps till 30GB/Day
  • Bharat Net-499: Up to 10Mbps till 450 GB

csc vle bharat net coupon price and Data Benefits

How to Apply For CSC FTTH Bharat Net Project

सर्व प्रथम आपको आपके जिले के डिस्ट्रिक्ट मेनेजर से संपर्क कर! Wifi Chaupal Project के विषय में जानकारी लेना होगा! और यदि आपके जिले में यह प्रोजेक्ट Active है! तो आप जल्दी दे इस Project में अपना पंजीकरण कर! अपना CSC Vle Active कर ले! क्यूंकि प्रत्येक ग्राम पंचायत में कई VLES मौजूद है! और यह काम केवल सिलेक्टेड VLES को ही दिया जायेगा!

Important Links: CSC Wifi Chaupal https://www.wifichoupal.in/

संपर्क सूत्र: CSC District Manager Mobile Number

Elegibility Criteria For CSC Vle Under Bharat Net FTTH (Wifi Chaupal Project)

सी एस सी भारत नेट प्रोजेक्ट के भीतर प्रत्येक ब्लाक व ग्राम पंचायत से चिन्हित vles को काम दिया जायेगा! जिसका Elegibility Criteria CSC द्वारा उस ब्लाक या ग्राम पंचायत में काम करने के इच्छुक Vles की संख्या पर निर्भर करेगा! किन्तु इसके बावजूद CSC Vle का निम्नलिखित सेवाओं में Active होना अनिवार्य है!

Eligibility Criteria For CSC Vle Under Bharat Net FTTH (Wifi Chaupal Project) vle society

Mandetory Service List For CSC Vle

    1. PMGDISHA
    2. PMSYM
    3. Digipay
    4. PMJAY (ayushman bharat)
    5. IRCTC
    6. CSC Banking Services
    7. UPPCL Bill Collection
    8. PAN Card
    9. Insurance Services
    10. Health Services

CSC FTTH Installation Work By CSC Vle

CSC FTTH Broadband Installation work by csc vle