इस पोस्ट में क्या है?
CSC Center Kaise Khole
CSC Center Kaise Khole: अगर आप भी 2024 में CSC Center खोलना चाहते है! लेकिन आपको CSC सेंटर लेने के लिए किस प्रकार से रजिस्ट्रेशन करना है! CSC Id लेने का क्या है! प्रोसेस है! आप सभी को बताने वाले है! कि आप सभी किस प्रकार से CSC Id लेने के लिए Registration कर सकते है! यहाँ पर हम आप सभी को CSC Id लेने के लिए New Registration Process बताने वाले है! अब 2024 में CSC Registration 2024 के लिए आवेदकों को अपने-अपने TEC Certificate हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए रु 1479 रूपये का Online Payment करना होता है! जिससे आप सभी अपने-अपने TEC Certificate हेतु आवेदन कर सकें! साथ ही आपको सीएससी सेंटर लेने के लिए क्या दस्तावेज, योग्यता व आवेदन प्रक्रिया होनी चाहिए! सारी जानकारी आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है!
CSC Registration 2024
अगर आपका कोई इन्टरनेट कैफे या कंप्यूटर सेंटर है या फिर आप ऑनलाइन सर्विसेज प्रोवाइड करते है! तो आप साथ में एक CSC Id लेकर अपनी इनकम को काफी बढ़ा सकते है! CSC यानी कॉमन सर्विस सेंटर जहाँ से आप ढेर सारी सरकारी व प्राइवेट सर्विसेज पब्लिक को प्रोवाइड करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है! इसके लिए आपके पास एक लोकेशन होनी चाहिए! जैसे कि कोई शॉप या ऑफिस और CSC Id लेकर आप कॉमन सर्विस सेंटर शुरू कर सकते है! आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप सभी 2024 में CSC Id लेकर किस प्रकार से कॉमन सर्विस सेंटर खोल सकते है!
सीएससी सेंटर खोलने के लिए पात्रता
- CSC लेने के लिए आवेदनकर्ता भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए!
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए!
- 12वीं कक्षा पास और कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए!
- आवेदक को हिंदी और अंग्रेजी भाषा का ज्ञान हो!
- और आवेदक के पास TEC Certificate होना चाहिए!
CSC Center लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- बैंक अकाउंट पासबुक
- TEC Certificate
Online Process Of CSC Registration 2024
- सबसे पहले आपको इस Official Website पर जाना होगा!
- Home Page पर आपको Get Started के Option पर क्लिक करना है!
- न्यू पेज पर आपको दिशा-निर्देशों को पढ़कर स्वीकृति कर Proceed पर क्लिक करें!
- Click करने के बाद आपके सामने Registration Page ओपन होकर आ जाएगा!
- यहाँ पर सभी जानकारी को दर्ज कर Proceed के Option पर Click करना होगा!
- Click करने के बाद आपके सामने Application Form ओपन होकर आ जाएगा!
- Application Form को आपको Step By Step भरना होगा!
- और मांगे जाने वाले सभी डाक्यूमेंट्स को Scan कर Upload कर Submit के Option पर क्लिक करना होगा!
- आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
- यहाँ पर Download CSC App के Option पर क्लिक कर App को Download करना होगा!
- आपको App में 10 मिनट का Video बनाकर Upload कर CSC Id Activate करना होगा!
- इस Process से आप सभी बड़ी ही आसानी से CSC Registration कर सकते है!
यह भी देखें: https://vlesociety.com/gas-subsidy-kaise-check-kare-2024/
Leave A Comment