CSC Center Registration Process, Eligibility, Process For CSC Center Registration 2019

csc center registration 2020

दोस्तों आज हम एक csc सेण्टर खोलने की Eligibility, Process For CSC Center Registration 2019

के बारे में डिटेल से बात करेंगे

सीएस सी सेण्टर खोलने के लिए योग्यता (Elegibility)

  1. आवेदक 18 साल से ऊपर एवं भारत का निवासी होना चाहिए
  2. न्यूनतम 10th पास
  3. कंप्यूटर का ज्ञान
  4. पैन कार्ड
  5. आधार कार्ड
  6. बैंक खाता

सीएस सी सेण्टर खोलने के लिए आवश्यक उपकरण

दोस्तों एक csc- common service center खोलने के लिए निम्नलिखित मशीने होनी चाहिए

  1. एक Computer / laptop (Minimum- 120 Gb Hard disk, 512 MB Ram, CD drive)
  2. UPS Or Invertor अन्यथा Power Supply का कोई साधन
  3. Printer, Colour Printer
  4. Camera (Digital and Web camera)
  5. Document Scanner (Printer)
  6. Finger Print Scanner
  7. Internet Connectivity – 3G, 4G, Broadband, Mobile Netword Etc. (Minimum 128Kbps)

Process For CSC Center Registration 2020 ( आवेदन प्रक्रिया)

एक सी एस सी सेण्टर खोलने के लिए सबसे पहले आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है और उसके पश्चात

आपको अपने डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी CSC District Manager के पास Submit करना होगा, जहाँ से Approval मिलने के बाद

आपका csc center id Activate हो जायेगा और आप csc digital seva Portal या csc के अन्य Government Project में काम कर पाओगे

Online Registration Process 2020 ( ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया)

सी एस सी सेण्टर खोलने के Online registration करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फालो करे

  • सर्व प्रथम https://register.csc.gov.in/ पर जाए
  • वेबसाइट पर दिए गए New VLE Registration वाले विकल्प पर क्लिक करे
  • अब csc center registration करने के लिए अपना मोबाइल नंबर भरे

  • मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल पर एक otp आयेगा उसे दर्ज करे
  • फिर अपना Email Id दर्ज करे और उसपे प्राप्त otp को भरे
  • अब निचे बताये गए तरीके से अपना नाम, आधार संख्या, आदि जानकारी भरे

और अपनी बेसिक जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि आदि भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करे

सबमिट पर क्लिक करते ही आपके सामने आधार Authenication का पेज खुलेगा जहाँ आपको

अपने आधार से जुड़े मोबाइल अथवा ईमेल पर otp सेंड करना है और प्राप्त otp को दिए गए विकल्प में

दर्ज करना है (ध्यान रहे इसके लिए आपके आधार में Mobile, email id लिंक होना अनिवार्य है)

csc registration otp

आधार otp submit करते ही आपके सामने आपका जो प्रोफाइल डिटेल है वो खुल के आ जायेगा

जहाँ पर आपको अपना एक फोटो अपलोड करने के साथ अपने सेण्टर की डिटेल्स जैसे नाम पता भरनी है

csc registration center detail

अपने सेण्टर की जानकारी भरने के बाद आपको अपने पैन कार्ड की जानकारी भरनी है

जहाँ यदि आपका अपना पण है तो Individual select करे और यदि कंपनी है तो Company का चयन करे

csc registration pan card

पैन कार्ड की डिटेल्स भरने के बाद आपको अपने Bank Account Details भरने के साथ Cancel Cheque अथवा Bank passbook की कॉपी अपलोड करे

csc registration bank detail

और इस तरह पूरी जानकारी भरने के बाद आवेदन फार्म को सबमिट करे

सबमिट करते ही आपका आवेदन संख्या CSC Registration Application Number खुलके आ जायेगा

जिसे प्रिंट निकल के अपने csc district manager को संपर्क करे

CSC District Manager से संपर्क कैसे करे

सी एस सी डिस्ट्रिक्ट मेनेजर से संपर्क करने के लिए आप अपने जिले के NIC OFFICE में विजिट कर सकते है

अथवा निचे दिए गए लिंक से उनका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी निकल के उनसे बात कर सकते है

यहाँ क्लिक करे: District Manager Mobile Number

CSC सेण्टर खोलने के लिए कितना पैसा लगता है

यह पूरी तरह निशुल्क है यदि कोई भी व्यक्ति अथवा अधिकारी इसके लिए पैसे की मांग करता है तो आप अपने स्टेट हेड से इसकी शिकायत कर सकते है