दोस्तों आज इस पोस्ट में हम जानेंगे की आप अपना csc certificate download 2020 कैसे करेंगे

How to Download Csc Certificate

नमस्कार दोस्तों अगर आप एक csc vle है और आप जानना चाहते है की How to Download Csc Certificate 2020

अथवा How to Download Vle society Yoga Certificate Online तो आप बिलकुल सही जगह पर है क्यूंकि

आज के इस पोस्ट में हम आपको csc certificate download एवं vle society certificate 2020 डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे

CSC अथवा VLE SOCIETY CERTIFICATE का महत्व

जैसा की आप सभी को ज्ञात है की Ministry of information and Technology के अधीन काम करने

वाली संस्था CSC SPV की देख रेख में पूरे देश में लगभग 3 लाख से भी ज्यादा Common service centers

संचालित किये जा रहे है, चुकी ये सेण्टर पूरे देश में प्रत्येक ग्राम पंचायत / नगरो में संचालित किये जा रहे है

और कई सरकारी योजनाओ का लाभ देने के लिए नागरिको को अपनी निजी जानकारी साझा करनी होती है

तो ऐसी स्थिति में csc certificate 2019 असली अधिकृत सेण्टर की पहचान करने का सबसे सरल तरीका है

जिससे कोई भी व्यक्ति आसानी से अधिकृत सेण्टर की पहचान कर सेवाओ का लाभ उठा सके, और सेण्टर संचालक को

भी भारत सरकार द्वारा संचालित संस्था का हिस्सा होने का प्रमाण पत्र मिले और बिज़नस लोन इत्यादी लेने हेतु

लीगल दस्तावेज प्राप्त हो सके

VLE SOCIETY सर्टिफिकेट और CSC CERTIFICATE में क्या अंतर है

CSC 2.0 योजना के अंतर्गत देश के प्रत्येक जिले में दो CSC EDM अर्थात District Managers की नियुक्ति

एवं एक VLE SOCIETY का गठन किया गया है जो Ground Level पर csc vle को Training and Support

देने जिले लेवल के सरकारी कर्मचारियों के साथ समन्वय स्थापित करने में vle की मदद करने का काम करेंगे

और विभिन्न प्रकार के सरकारी एवं गैर सरकारी प्रोजेक्ट्स जिनमे लोकल फील्ड सपोर्ट इवं स्टोरेज की आवश्यकता होगी

VLE SOCIETY के माध्यम से किये जायेगे और  चुकी vle society भी csc की एक सहयोगी संस्था है और सरकारी नियमो के अनुसार vle को society के प्रोजेक्ट्स में काम करने के लिए VLE SOCIETY का सदस्य अथवा Society Certificate की आवश्यकता होती है

जिसकी सदस्यता आप अपने जिले की vle society कार्यालय से प्राप्त कर सकते है, हालाँकि VLE बिना

SOCIETY की सदस्यता लिए CSC के माध्यम से किये जाने वाले प्रोजेक्ट्स में काम कर सकता है किन्तु सोसाइटी के

साथ काम करने के लिए अलग से सदस्यता हेतु Apply करना होगा ! csc certificate download

CSC CERTIFICATE कैसे मिलेगा

दोस्तों यदि आप इस सर्टिफिकेट की उपयोगिता समझ चुके है और इस सर्टिफिकेट को प्राप्त करना चाहते है

तो आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं है यदि आप एक csc vle है तो आप यह CSC VLE CERTIFICATE

सी एस सी Registration Portal के माध्यम से ऑनलाइन घर बैठे डाउनलोड कर सकते है

और इस डाउनलोड करने के बाद अपने सेण्टर पर Lamination करके प्रिंटआउट निकल के लगा सकते है या किसी भी स्थान पर अपना proof of Business के रूप में इस्तेमाल कर सकते है

How to update Mobile Number and KYC In CSC Profile with Certificate Download

सी एस सी Certificate Download करने की प्रक्रिया

दोस्तों अपना csc certificate download करने के लिए निचे दिए गए Steps को Fallow करे

  • सर्व प्रथम csc registration Portal पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे – CSC Registration Portal
  • फिर वेबसाइट पर दिए गए My Account/ apply वाले विकल्प पर क्लिक करे
  • अपना 12 अंको वाला csc id और Captcha Code भरे और नियम शर्तो को Accept कर Submit पर क्लिक करे
  • इतना करने पर आपके Registerd Mail id पर एक otp प्राप्त होगा जिसे Submit करने पर
  • आपका Aadhaar Authenication प्रक्रिया के लिए अपना Finger Print Scan करने के लिए बोला जायेगा
  • यह प्रक्रिया पूरी करने पर आपको आपका KYC दस्तावेज उपलोड करने के लिए बोला जायेगा
  • अगर आप KYC पहले ही अपडेट कर चुके है तो आपको सर्टिफिकेट डाउनलोड लिंक दिखाई पड़ेगा जहाँ से आप
  • अपना CSC CERTIFICATE 2019 DOWNLOAD कर पाएंगे

यदि आपके पोर्टल पर DOWNLOAD सर्टिफिकेट का लिंक नहीं है तो क्या करे

दोस्तों जैसे की आप को ऊपर बताया जा चूका है की नए नियमो के अनुसार CSC CERTIFICATE नए रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर

CSC VLE KYC प्रक्रिया के पूरा होने के बाद ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा किन्तु यदि KYC प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी आपका CERTIFICATE DOWNLOAD लिंक वर्क नहीं कर रहा है तो आप Helpdesk@csccloud.in and Support@csccloud.in के साथ अपने डिस्ट्रिक्ट मेनेजर को एक मेल भेज सकते है

VLE SOCIETY की सदस्यता कैसे मिलेगी

आप ALL INDIA VLE SOCIETY PORTAL की सदस्यता लेने के लिए https://vlesociety.com पर निशुल्क आवेदन कर सकते है अथवा अपने जिले की वी एल ई सोसाइटी की सदस्यता लेने के लिए आपको अपने जिले की VLE SOCIETY के पास लिखित/ऑनलाइन आवेदन करना होता है और सोसाइटी द्वारा निर्धारित नियम शर्तो को पूरा करने पर सोसाइटी की सदस्यता मिल जाएगी

क्या SOCIETY की सदस्यता के लिए कोई शुल्क देना होगा

दोस्तों https://vlesociety.com पर सदस्यता का आवेदन बिलकुल फ्री है इसके लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होता है किन्तु अपने जिले में स्थापित VLE SOCIETY की सदस्यता हेतु आपको सोसाइटी द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान करना पद सकता है, हालाँकि कुछ जिलो में यह सदस्यता VLE को फ्री में दी जाती है इसकी स्पस्ट जानकारी के लिए आपको अपने जिले की VLE SOCIETY से संपर्क करना होगा

VLE SOCIETY.COM पर Membership/ सदस्यता के लिए आवेदन कैसे करे

दोस्तों vle society .com से अपनी सदस्यता का आवेदन करने के लिए आपको निचे विडियो में बताये गए स्टेप्स का पालन करना होगा

SOCIETY की सदस्यता का प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करे

VLE SOCIETY CERTIFICATE DOWNLOAD करने के लिए आपको https://vlesociety.com/portal
पर जाकर अपना VLE ACCOUNT लॉग इन करके डाउनलोड कर सकते है

csc certificate download

You can download CSC Certificate from CSC Registration Portal 2020