CSC Cibil Score Check Service

CSC Cibil Score Service Check – Download Free Cibil Report Using CSC: दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है या आम नागरिक हम सभी को जीवन में कभी न कभी कुछ खरीदने या कोई संपत्ति जुटाने के लिए! Car Loan, Home Loan, Education Loan, Consumer Durable Loan आदि! की आवश्यकता पड़ती है! किन्तु एक ख़राब सिबिल स्कोर के कारन कभी कभी लोन मिल पाना काफी मुस्किल हो जाता है! या नहीं मिलता है! इसलिए CSC Cibil Score Service के माध्यम से आप अपना Cibil Score Check करने के साथ! आपके सिबिल स्कोर को ख़राब करने वाले कारको को ठीक करके! कम ब्याज पर आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है!

What is Cibil Score

किसी भी व्यक्ति का Cibil Score report सामान्यतः उसके द्वारा टोटल लिए गए लोन व उनके समय पर पेमेन्ट चुकाने न चुकाने का हिसाब किताब व लोन के लिए किये गए आवेदन की संख्या व स्वीकृत लोन के आधार पर निर्धारित किये जाना वाले नंबर होता है! जो अगर आपने अपने लोन की किस्तों का समय पे भुगतान व कम लोन लेने के लिए पूछताछ की होगी तो आपका सिबिल स्कोर 750 से ऊपर होगा! अधिक और यदि आपने समय पर लोन की अदायगी नहीं की या एक – दो महीने में ज्यादा बार लोन के लिए अप्लाई किया तो आपका सिबिल स्कोर 700 से कम होगा!

Requirement of Cibil Score

सामान्यतः सभी बैंक जब किसी को लोन देते है! तो उससे पहले उसके सिबिल स्कोर को चेक करते है! ताकि वे ये जान सके की जिसको लोन दिया जा रहा है! वो इससे पहले किसी बैंक का Defaulter तो नहीं है! अर्थात वह उनका लोन अदा करने में सक्षम है या नहीं! उसी Cibil Report के आधार पर Bank यह निर्धारित करता है! की किसका लोन Approve करना है! और किसका Reject और उस व्यक्ति के CIBIL Score के हिसाब से की उसका Loan Ammount व Intrest Rate निर्धारित होता है! कम सिबिल स्कोर यानी की बैंक को पैसा मिलने में ज्यादा जोखिम, ज्यादा सिबिल स्कोर मतलब कम जोखिम वाला लोन!

Requirement of CSC Cibil Score Report

CSC Vle Cibil Score से क्या फायदा है?

  • आपका सिबिल स्कोर पता होने पर आप बैंक से कम इंटरेस्ट पर लोन ले सकते है
  • अगर किसी वजह से अपना सिबिल स्कोर ख़राब है! तो आप उसमे दिए गए हिंट से अपना सिबिल स्कोर सुधार सकते है!
  • एक बेहतर सिबिल स्कोर आपको जीवन में मुस्किल समय में, आसानी से लोन दिला सकता है!

CSC Vle Republic Day Free Cibil Score Report Offer

दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है! तो आप सभी के पास इस Republic Day यानी 26 Jan 2020 को अपना सिबिल स्कोर मुफ्त में डाउनलोड करने! का सुनहरा मौका है! क्यूंकि 26 jan 2021 को CSC की तरफ से सभी CSC Vle का Cibil Score Report Download पर लगने वाला 100 रूपये का फीस – 1 रूपये कर दिया है! ये एक रुपया भी आपको Wallet में refund कर दिया जायेगा!CSC Vle Republic Day Free Cibil Score Report Offer

How to Download Cibil Score Report From CSC Digital Seva Portal

  • सर्व प्रथम https://digitalseva.csc.gov.in/ पर जाए
  • search Box में Cibil सर्च करे
  • फिर Search Result में Cibil report वाले option पर क्लिक करे
  • अब अपना Cibil Score Genrate करने के लिए
  • अपना Name, Date of Birth, Gender, Email, Mobile
  • Pan Number, Aadhaar Number, Address
  • State, Pincode भरने के बाद
  • Aadhaar Authentication type-  OTP, Fingerprint, iris आदि का चुनाव करे
  • आधार प्रमाणीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के बाद
  • CSC Wallet से 1 रूपये का भुगतान करे
  • व अपना Cibil Score Report Download करे

अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को पूरा वाच करे!