CSC Culture Survey Mera Goan Meri Dharohar Project Panchayat Allotment CSC Culture Survey vle Registration Process: मेरा गाँव मेरी धरोहर संस्कृति सर्वे – संस्कृति मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया एक अनोखा सर्वे प्रोजेक्ट है! जैसा कि हम सभी भली भाँति जानते है कि भारत विविध संस्कृति का केंद्र है। जिनमें से प्रमुख सामाजिक मानदंड, नैतिक मूल्य, पारंपरिक रीति-रिवाज, विश्वास प्रणाली, कलाकृतियां और प्रौद्योगिकियां हैं!

इस पोस्ट में क्या है?

What is CSC Culture Survey Project

जो जातीय-भाषाई रूप से विविध भारतीय उपमहाद्वीप में उत्पन्न हुई हैं या उससे जुड़ी हैं। भारत की भाषा, धार्मिक, नृत्य, वास्तुकला, भोजन और रीति-रिवाज देश के भीतर जगह-जगह अलग-अलग हैं। इसलिए सभी संस्कृति का मानचित्रण करने के लिए, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार (भारत सरकार) राष्ट्रीय संस्कृति सर्वेक्षण नामक एक परियोजना लेकर आई। सीएससी एसपीवी वर्तमान में 80 गांवों के लिए सर्वेक्षण करने में मदद कर रहा है।

इसका उद्देश्य भारत के गांवों और संस्कृति, रीति-रिवाजों और परंपराओं से संबंधित एक विशाल डेटाबेस तैयार करना है। सर्वेक्षण के तहत कार्य में विस्तृत प्रारूपों और प्रश्नावली के आधार पर किए गए जमीनी और क्षेत्र सर्वेक्षण के माध्यम से डेटा संग्रह का समन्वय करना शामिल है।

New Comission Structure For CSC VLE

Culture Survey is Open to all Vls Mera Goan Meri Dharohar – An Incentive of rs 1000/ will be given for completing 5 village surveys.

Terms and Conditions apply Offer Valid on first 10000 Vles only.

for More Details please visit: www.culturemap.in

CSC National Culture Survey Kaise Kare

इस सर्वेक्षण की अनूठी विशेषता यह है कि 9 मापदंडों पर जोर देते हुए मोबाइल ऐप के माध्यम से डेटा एकत्र किया जाता है – ये मानदंड है!

  1. विश्वास
  2. पारंपरिक भोजन
  3. पारंपरिक पोशाक
  4. गहने
  5. विरासत स्थान
  6. त्योहार और मेले
  7. पारंपरिक कला और शिल्प
  8. प्रसिद्ध व्यक्तित्व और प्रमुख कलाकार हैं।

CSC Culture Survey Commission

  • 160 रुपए प्रति पंचायत

Vle Registration Process in CSC Culture Survey?

  1.  Go to culturemap.in portal 
  2. Go to the login button, Click on Digital Sewa Button and enter your DSP user name and password. 

  3. On the Landing page, select your state/District /Block/ to registered on culturemap.in the portal. 

  4. After creating your details for culturemap.in then login to the portal and assigned Villages For the survey 

  5. Download the culture survey App on mobile enter your user name (CSC ID and password (credentials of www.culturemap.in may be used) and login to Mobile App. 

  6. Click on the survey button to start the survey of the allocated villages 

CSC Culture Survey Training Material

How to Download the CSC Culture Survey Mobile App

  1. Go to Google Play Store
  2. Search “Culture Map of India” Link
  3. Click on Install to Download
  4. After Installation Login using CSC id & Password Created on culturemap.in
  5. and Start Survey in Allotted Gram Panchayats.

CSC Culture Survey प्रोजेक्ट में काम करने हेतु पंजीकरण कैसे करे?

स्टेप 1 सबसे पहले culturesurvey.in पर जाए 

csc culture survey portal login

स्टेप 2 लॉगिन बटन पर click करने अपने सी एस सी डिजिटल सेवा आइडी से लॉगिन करे 

स्टेप 3  खुलने वाले पेज पर अपने राज्य/ ज़िले / ब्लांक / का नाम चुने व एक पसवोर्ड बनाये 

select your state district block for culture survey project

स्टेप 4 पोर्टल लॉगिन होने के बाद सर्वे करने के लिए पंचायत चुने 

स्टेप 5 प्ले स्टोर से कल्चर सर्वे मोबाइल app डाउनलोड करे 

स्टेप 6 अपने CSC Id & Password से लॉगिन करे और सर्वे शुरू करे

Vle Gram Panchayat Allotment in Cultural Survey {culturemap.in}

दोस्तों अगर आप एक CSC VLE है और आप CSC Culture Survey Gram panchayat Allotmet Process पूरा करने में समस्या आ रही है! तो आप नीचे बताए गए प्रॉसेस को अपनाकर अपनी मनचाही पंचयतो में सर्वे का काम कर सकते है!

Step 1- Login Using CSC Id & Password

Step 2 Click on Villages

Step 3 Select GP for Allotment by Click Menu

Step 4 Click on Confirm to Finally Allot Gram Panchayat in Your Vle Id

CSC Culture Survey में लोगों से कौन से सवाल पूछे?

CSC Culture Survey Training