CSC Digital Village Vle Selection Process Big Update

दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है तो आपने CSC Digital Village Scheme का नाम जरुर ही सुना होगा या अपने डिजिटल विलेज योजना में चयनित CSC Center को भी देखा होगा! और CSC द्वारा 1 Lack नए Digital Village बनाये जाने की घोषणा के बाद आपके District Manager या District Vle Society द्वारा चयन हेतु आपकी जानकारी भी मांगी गयी होगी! या आपने दी होगी! किन्तु आज इस पोस्ट में हम आपको डिजिटल विलेज योजना Vle चयन प्रक्रिया में हुए बड़े बदलाव के बारे में बताने जा रहे है! ताकि आप भी इस योजना में चयनित होकर अपने गाँव को भी डिजिटल गाँव बना सके!

नोट: यह आर्टिकल CSC District Manager द्वारा दी गयी जानकारी के ऊपर आधारित है! अतः किसी भी कनफ्यूजन की स्थिति में डिस्ट्रिक्ट मेनेजर से अवश्य संपर्क करे एवं यदि आप किसी और डिस्ट्रिक्ट या स्टेट से है! और आपके डिस्ट्रिक्ट मेनेजर को इसकी जानकारी नहीं है! तो ऐसे में ऐसा संभव है की अभी आपके स्टेट में यह प्रोसेस स्टार्ट नहीं हुआ हो! ऐसे में डिजिटल विलेज योजना के चयन हेतु अपने डिस्ट्रिक्ट मेनेजर / CSC Team की Official Communication का इन्तेजार करे! और किसी भी व्यक्ति को कोई भुगतान न करे

डिजिटल विलेज योजना चयन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव

“आवश्यक सूचना जैसा कि आप सभी को ज्ञात होगा कि वर्तमान में डिजिटल विलेज हेतु चयन प्रक्रिया चल रही है। इस महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजना में अंतिम चयन उन्हीं वीएलई का होगा जिनके द्वारा अपने डिजिटल सेवा पोर्टल के माध्यम से अधिकाधिक ट्रांसेक्शन किया जाता है एवं सभी आवश्यक सेवाओं में सक्रियता से कार्य किया जाता है। विभिन्न सेवाओ के लॉगिन डे पर एक्टिव होना सभी वीएलई के लिए अत्यंत आवश्यक है। लॉगिन डे का निर्धारण उच्च प्रबंधन द्वारा किया जाता है अतः इस दिन आपका प्रदर्शन ग्रुप में उपस्थित उच्च अधिकारियों द्वारा गहनता से किया जाता है।

ध्यान दीजिए डिजिटल विलेज में विलेज का चयन स्थाई होगा किंतु वीएलई द्वारा कार्य न किये जाने पर कभी भी वीएलई को बदल कर नया वीएलई चयनित किया जा सकता है।अतः सभी आवश्यक सेवाओं में सक्रियता अनिवार्य है।

नोट- चयनित सूची में सभी ट्रांसएक्टिव वीएलई का ही चयन हुआ है।जिस स्थान पर अधिक वीएलई हैं वहाँ सर्वाधिक ट्रांसएक्टिव एवं अधिक सर्विस में सक्रिय वीएलई को प्राथमिकता दी गई है।”

CSC Digital Village Selection process 2021

PMFBY Registration is required for Digital Village Scheme New Update 06/07/2021 By District Manager

” प्रथम एवं अनिवार्य मानक जनपद के सभी वीएलई भाइयों को सूचित किया जाता है कि डिजिटल विलेज में चयन हेतु चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में है। चयन हेतु आवश्यक मानकों में से एक मानक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेतु न्यूनतम 10 किसानों का पंजीकरण भी है। आज जनपद के सभी डिजिटल विलेज में चयनित वीएलई की चयन हेतु प्रथम परीक्षा है। सभी को अनिवार्य रूप से न्यूनतम 10 किसानों का PMFBY में अपने केंद्र/ सीएससी आईडी से पंजीकरण करके सूचना ग्रुप पर उपलब्ध कराए गए गूगल फार्म में उपलब्ध करानी होगी।

ध्यान रहे सूचना ना उपलब्ध कराने वाले अथवा पंजीकरण न करने वाले वीएलई को तत्काल चयनित सूची से बाहर कर दिया जायेगा। डिजिटल विलेज में चयन हेतु प्रथम एवं द्वितीय चयन सूची संलग्न है।

जिसका नाम सूची में है वह न्यूनतम 10 PMFBY में पंजीकरण अवश्य कर लें। जिनका नाम सूची में नही है वह यदि 10 PMFBY पंजीकरण करेंगे तो उन्हें मानक पूर्ण करने पर आज बाहर किये जाने वाले वीएलई के स्थान पर चयन का अवसर मिल जाएगा। अतः सभी वीएलई भाई सूचना को गम्भीरता से लेते हुए आज उच्च प्रबंधन द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में कार्य करें।”

CSC Digital Village vle selection by vle society

एक गाँव में एक से अधिक CSC Vle होने पर किसका चयन होगा

प्राप्त जानकारी के अनुसार यदि किसी ग्राम पंचायत का चयन डिजिटल विलेज स्कीम के लिए किया जाता है! और  वहां एक से अधिक vle मौजूद है! तो ऐसे में सबसे ज्यादा Services में कार्यरत व साबसे ज्यादा Transaction करने वाले Vle को चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाएगी!

gram panchayat selection for csc digital village scheme by vle society

यह भी पढ़े

CSC Digital Village Scheme क्या है? csc vle society new gif

CSC Vle Compulsory Services List (आवश्यक सेवा सूचि)csc vle society new gif