CSC District Manager Mobile Number 2020 कैसे निकले, CSC District Manager Email, CSC State Head, Dinesh Tyagi Number, CSC Helpline Number, CSC Dinesh Tyagi Mobile Number, CSC 2020, Customer care Number CSC Vle, CSC State Head Contact Detail, CSC Delhi team Contact detail

CSC District Manager / State head Mobile Number 2021

दोस्तों यदि आप एक CSC VLE है और आप CSC की किसी सर्विस में कोई सहायता चाहते है! तो आपके लिए एक अच्छी खबर है की CSC SPV द्वारा CSC VLE को सहायता देने के लिए देश के प्रत्येक जिले में अपना एक CSC Office खोला है! जिसके भीतर दो CSC District Manager Mobile Number को नियुक्त किया है! जो उस सम्बंधित जिले के CSC VLE की समस्याओ को दूर करने अथवा उन्हें जमीनी स्तर पर आने वाली समस्याओ के समाधान करने हेतु काम करते है! जिसके लिए उन्हें हर माह CSC की तरफ से 25-35 हजार रूपये के हिसाब से वेतन दिया जाता है! आपको आपके जिले के CSC District Manager Mobile Number देने से पहले हम आपको थोड़ी जानकारी सी एस सी डिस्ट्रिक्ट मेनेजर के कर्वतव्यों व CSC Vle के अधिकारों के बारे में बता देते है जिससे आपको जरुरत पड़ने पर उचित कार्यवाही कर सके

About CSC E-Governance Services India Limited (CSC SPV)

दोस्तों भारत सरकार के Ministry Of IT के अंतर्गत काम करने वाली कंपनी CSC SPV यानी CSC E-Governance Services India Limited, सरकार के IT विभाग के अधीन काम करने वाली एक कंपनी है! जो Ministry of Electronics and Communication द्वारा भारत के प्रत्येक ग्राम पंचायत में सरकार की तमाम लाभकारी योजनाओ एवं एनी B2C सर्विसेज को भारत के पिछड़े व ग्रामीण इलाको में सहज और सरल माध्यम व बिना भाग दौड़ एक छत के निचे उपलब्ध करवाने के लिए! प्रत्येक गाँव में एक CSC Center की स्थापना हेतु CSC Vle योजना का सुभारम्भ किया गया! CSC District Manager Mobile Number

यह भी पढ़े: CSC Rural BPO Scheme Call center

CSC Center क्या है

दोस्तों CSC Center भारत के IT विभाग से मान्यता प्राप्त (CSC District Manager Mobile Number) प्रत्येक ग्राम पंचायत में उपस्थित एक जन सेवा केन्द्र होता है! जहाँ पर कोई भी व्यक्ति जाकर किसी योजना हेतु अपना कोई फॉर्म ऑनलाइन करवा सकता है! सरकारी योजनाओ की जानकारी ले सकता है! और अपना बिजली बिल,  पैन कार्ड, आधार कार्ड, जीवन प्रमाण पत्र आदि के लिए! सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क देकर आवेदन कर सकता है! जो CSC द्वारा नियुक्त किये गए CSC VLE द्वारा चलाया जाता है!

Common Service center में CSC VLE क्या है

पूरे देश के गाँवो व शहरो के बिच स्थापित इन Common Service center के संचालको को CSC VLE के नाम से जाना जाता है! जिनको CSC SPV द्वारा एक विशेष पहचान संख्या CSC VLE ID जारी की जाती है! जिसके जरिये ये सरकारी सेवाओ को आम जनता तक पंहुचा पाते है! और बहुत से प्रोजेक्टस में इनको सरकार की तरफ से भुगतान भी किया जाता है! CSC District Manager Mobile Number

How to get Digital Seva Apna CSC ID in 2021

दोस्तों यदि आप एक Student या व्यवसायी है! अथवा अपने गाँव शहर में रहते हुए अपना कोई रोजगार करना चाहते है! तो आपके लिए CSC Vle / CSC District Manager  बनाने का बहुत ही बेहतरीन मौका है! आप एक नया csc vle बन्ने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सरकार के साथ जुड़ के एक Common Service Center खोल सकते है!

यह भी पढ़े: How to Apply for a New CSC center Online 2021

What is CSC District Manager Mobile Number?

एक जिले के सभी गाँव गाँव में स्थापित CSC Common Service Center के संचालको के ऊपर CSC District Manager, CSC SPV द्वारा नियुक्त किये गए एक कर्मचारी होते है! जो प्रत्येक जिले के NIC OFFICE / CSC District Office में बैठते है! और CSC DELHI / CSC STATE TEAM के द्वारा बताये गए नियमो को जमीनी स्तर पर लागू करने में अहम भूमिका निभाने के साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में बैठे CSC VLE की समस्याओ का निदान करता है! या उनकी समस्या को csc Delhi Team या csc state team को अग्रेषित करता है CSC District Manager Mobile Number

District Manager Contact Details Available On CSC Banking Portal

  • First of All Search CSC Banking on Google or Visit- https://bankmitra.csccloud.in/
  • फिर Website पर दिए गए Contact option पर जाकर
  • District Manager के Option पर क्लिक करे!
  • अपने राज्य व जिले का चुनाव कर सबमिट करे!

CSC District Manager के कार्य?

सी एस सी द्वारा प्रत्येक जिले में नियुक्त किये गए CSC District Manager Mobile Number के कार्य निम्न लिखित है

  1. CSC VLE को नए प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी देना
  2. किसी VLE को CSC की किसी SERVICE में समस्या आने पर उनकी मदद करना
  3. बिना भेद भाव सभी VLES को साथ लेकर चलना
  4. CSC STATE/ DELHI Team से प्राप्त निर्देशों का पालन
  5. समय समय पर CSC Vles की Training and other Acitivities
  6. Physical Verification of CSC Vles
  7. जिला प्रशाशन और CSC vle के बिच में समन्वय स्थापित करना
  8. काम करने वाले जिले के Active Vles को सरकरी प्रोजेक्ट्स में वरीयता

यह भी पढ़े: CSC Aadhaar card and update

District Manger की Complaint कहाँ करे?

दोस्तों यदि आप के जिले में नियुक्त किये गए CSC District Manager Mobile Number आपको सही से Support नहीं करते या अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए कोई अनुचित कार्य करते है! जो CSC नियमो के खिलाफ है तो आप उसकी शिकायत अपने स्टेट के State Head से कर सकते है! दोषी पाए जाने पर उनको सेवा से निकला भी जा सकता है! किन्तु इसके लिए आपको अपने शिकायत के साथ सम्बंधित कार्य हेतु कुछ प्रूफ प्रस्तुत करना अनिवार्य CSC District Manager Mobile Number

What is CSC State Head?

जैसे CSC Vle के ऊपर उनको सही दिशा निर्देश देने के लिए CSC District Manager की नियुक्ति की जाती है! ठीक उसी प्रकार एक State में CSC Scheme के सञ्चालन व राज्य के सभी जिलो में नियुक्त CSC District Managers के नियंत्रण व दिशा निर्देश देने! के लिए प्रत्येक राज्य में एक CSC State Office होता है! जहाँ से पूरे राज्य में CSC Scheme का सञ्चालन व योजनाओ का सही क्रियान्वन के साथ vles को आ रही समास्याओ का समाधान किया जाता है!

How To Get CSC State head Helpline Mobile Number

यदि आप अपने राज्य के CSC State head का मोबाइल नंबर जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाने के बाद अपने राज्य का चयन करे – CSC District Manager Mobile Number

Get CSC State Head Mobile Numberhttps://bankmitra.csccloud.in/lead/fi-contacts.php

क्या District manager की बात न मानने पर VLE की CSC ID बंद कर सकता है

यदि CSC VLE एक Active Vle है और वह पिछले कई महीने से न्यूनतम 1000 रूपये के  TXN करता आ रहा है! और आप किसी तरह से कोई गलत काम नहीं कर रहे है! तो आपको डरने की कोई जरुरत नहीं है! District Manager को किसी VLE की CSC ID बंद करने की POWER नहीं दी जाती है, इसलिए वे किसी VLES की आईडी बंद नहीं कर सकते है!

किन्तु यदि कोई VLE किसी अनैतिक कार्य जैसे धोखाधड़ी आदि करते हुए पकड़ा जाता है या कोई गलत काम करता है! तो डिस्ट्रिक्ट मेनेजर CSC DELHI TEAM / CSC STATE TEAM को उपरोक्त VLE की आईडी बंद करने के लिए सुझाव दे सकता है!