CSC Election Live Web casting Work 2019 लोकसभा इलेक्शन

दोस्तों जैसा की आप सभी को ज्ञात है की Loksabha Election 2019 में Election प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए Election Comission Of India द्वारा प्रत्येक Polling Booth पर csc vles, अन्य सुविधा प्रदाताओ के vles द्वारा लोकसभा इलेक्शन 2019 में Live Web casting करवाने का निर्णय लिया गया है अर्थात जो इलेक्शन में वेब कास्टिंग होने वाली है उसका काम भी हमारे vles द्वारा किया जाना है

कैसे मिलेगा है CSC Election Live Web Casting का काम?

इस काम के लिए vles को csc अथवा जिस भी कंपनी से आप वले है उनकी  टीम की तरफ से या CSC District Managers की तरफ से Mail भेजा जा रहा है

तो इसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने ईमेल बॉक्स या अपने डिस्ट्रिक्ट मेनेजर से संपर्क कर सकते है

Election web casting vle society

यदि आपको मेल आया होगा तो उसमे लिखा रहेगा  निर्वाचन 2019 के अंतर्गत अपने जनपद का मतदान दिनांक —— को होना है निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के दिन कुछ बूथों पर वेबकास्टिंग का कार्य सम्पन्न किया जाना है इस कार्य को आपको पारिश्रमिक भी दिया दिया जाएगा l

Election Live Web Casting Training कहाँ होगी?

इस कार्य को को ट्रेनिंग के लिए आपको आपके जिले के DM सभागार में उपस्थित होना है जहाँ पर आपको इस प्रोजेक्ट के बारे में Training दी जाएगी

Election Live WebCasting के लिए आपको क्या क्या सामान मिलेगा?

Election Live WebCasting करवाने के लिए Training के साथ साथ आपको एक Tablet उपलब्ध करवाया जायेगा जिसके माध्यम से आपको यह Live webcasting करवानी है और साथ ही इसके लिए एक चार्जर और इन्टरनेट की सुविधा भी विभाग की तरफ से दी जायेगी

आवश्यक दस्तावेज?

इस प्रोजेक्ट की ट्रेनिंग में जाने के वक्त आपको अपना आधार कार्ड और एक फोटो ले जाना अनिवार्य है और साथ ही इसमें आप की उपस्थिति भी अनिवार्य है क्योकि टेबलेट आपको ट्रेनिंग वाले दिन ही दिए जायेगे, यदि आपको ईमेल नहीं आया है तो आप अपने District Manager/ ADM NIC OFFICE से संपर्क कर सकते है

कैसे करना है Election Live Web Casting?

Voting वाले दिन आपको जिले के NIC OFFICE में नियत समय पर उपलब्ध होना होता है और फिर आवश्यकता अनुसार Polling Booth पर VAN से ले जाया जाता है और शाम को VAN द्वारा ही आपकी वापसी होती है

किस तरीके से वर्क होता है आपको क्या करना है?

जैसे यहाँ बताया गया कि आपको आधार कार्ड फोटो ले जाना है तो ये दोनों आईडी आप को लेने लेके जानी है डीएम के सभागार में आपकी ट्रेनिंग होती है फिर आप के लिए लिस्ट बनाई जाती हैं कितने लोग जा रहे हैं और कहाँ कहाँ जाना है आपको बता दिया जाता है की आपको क्या करना है और डिवाइस दे दी जाती है और साथ में उसने एक SIM CARD होता है जो कि लोकेशन के हिसाब से दिया जाता है कि उसका नेट वहाँ पे चलना ही चलना होता हैl

Election Live Web Casting के बाद क्या होगा?

मतदान वाले दिन शाम को आपको VAN से ले जाया जाएगा अगर आप नहीं जा सकते तो अपने BIKE से भी जा सकते हैं फिलहाल विभाग द्वारा VAN या BUS भेजी जाती है तो आपको जाना होगा हैं नाइट में वहाँ पे करना होता है और सुबह जल्द ही आपको ये काम स्टार्ट कर देना होता है

Tablet में live Web Casting कैसे करे?

अब आपको जो वेब कास्टिंग के लिए टैब्लेट दिया जाता है उसमें कॉम्पिटीशन बड़ा होता है व्यक्ति का आपको इंटरनेट ऑन करना हो तो सब लिकेशन को हल करके एक स्टैंड होता है उस स्टैंड में जाके रख देना होता है बस आपको वही पे बैठे रहना उसको देखते रहना है क्यों सही से बात कर रहा है या नहीं कर रहा एक तरफ आप कोचिंग में लगाना होता है उसको और दूसरी तरफ उसको टांग देना होता है आप उसका जो फ्रेंड कैमरा होता है वह करता है और वो फ्रेंड एवीए मशीन की तरफ आपको रखना होता है

live Web Casting में जिला अधिकारी और निर्वाचन अधिकारी करता है निगरानी

जहाँ से उसकी सॉरी जानकारी डीएम फिट तक पहुँच सके तो इस तरीके से होता वर्क और उसके बाद में जब आप कर देते हैं तो ये आपको जमा करना होता है वापिस में तब आपको माने दे दिया जाता कितने दिया जाता है

Election live Web Casting में मानदेय कितना मिलता है?

Live Webcasting करवाने के लिये आपको पांच सौ से पंद्रह सौ के बीच में मानदेय मिलता है क्योंकि इस तरीके से आप कुछ रहता है और अगर आप अपने वाहन से जाते है तो उसका कोई भी आपको मानते नहीं दिया जाता है क्योंकि आपको उपलब्ध कराई जा रही सुविधा अलग से तो चाहे तो जा सकते हैं

इलेक्शन ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर क्या होगा

Election web casting vle society

यदि आपके जिले के DM यानी की जिलाधिकारी द्वारा आपकी ड्यूटी किसी भी निर्वाचन स्थान पर लगायी जाती है

तो आपको नियत समय और तारिख पर वहां उपस्थित होना अनिवार्य होता है अन्यथा आपके खिलाफ कोई क़ानूनी कार्यवाही हो सकती है

हालाँकि आप शुरुवाती दौर में इसमें काम करने से इंकार कर सकते है किन्तु आवंटन के पश्चात् आप अनुपस्थित नहो हो सकते है

ecmp / ucl 182-1 version releas ecmp software name dob correction hoga disable

December 9th, 2023|0 Comments

CSC Aadhaar UCL के बाद UIDAI ने इसी ECMP क्लाइंट पर बैंक व एनी सरकारी संस्थानों में काम कर रहे आधार ऑपरेटरों के लिए भी एक नया बड़ा अपडेट जारी किया है! कि आने [...]

  • Passport Apply Online | Passport Apply Online Login

Passport Apply Online Kaise Kare | Passport Apply Online Login

December 6th, 2023|0 Comments

Passport Apply Online Kaise Kare अगर आपने अभी तक अपना Passport नहीं बनवाया है! और आप अब अपना पासपोर्ट Passport Apply Online Kaise Kare बनवाना चाहते है! तो आप सभी के लिए बहुत ही अच्छी [...]

PM Vishwakarma Yojana Training Through CSC Login

December 6th, 2023|0 Comments

PM Vishwakarma Yojana Training Through CSC Login PM vishwakarma yojana Training , pm vishwakarma yojana Training kya hai, vishwakarma yojana, pm vishwakarma yojana 2023, ,vishwakarma yojana scheme, vishwakarma shram samman yojana,pm vishwakarma yojana apply,pm vishwakarma [...]

  • PM SVANidhi Yojana Online Registration बिना सिक्योरिटी सरकार दे रही लोन

PM SVANidhi Yojana Online Registration बिना सिक्योरिटी सरकार दे रही लोन

December 3rd, 2023|0 Comments

PM SVANidhi Yojana Online Registration देश के ऐसे छोटे कारोबार करने वाले व्यक्ति जो दुकान लगाते हैं सब्जी का ठेला लगाते हैं उन सभी के लिए सरकार की तरफ से एक योजना चलाई गई है [...]