CSC Election Webcasting Duty

दोस्तों जैसा की आप सभी को ज्ञात है की 2022 के Elections में Election प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने! व किसी अप्रिय घटना के मौक़े पर त्वरित कार्यवाही व आवश्यक कदम उठाने के लिए! Election Comission द्वारा प्रत्येक Polling Booth पर CSC VLE, अन्य सुविधा प्रदाताओ के VLEs द्वारा विशन सभा इलेक्शन 2022 में Live Webcasting करवाने का निर्णय लिया गया है! अर्थात जो इलेक्शन में वेब कास्टिंग होने वाली है उसका काम भी हमारे vles द्वारा किया जाना है!

Benefits of Election Webcasting Work

  1. सभी ग्राम वसियों के बीच VLE भाइयों की छवि में सुधार!
  2. सरकारी सिस्टम से जुड़े होने का प्रमाण मिलने व VLE के प्रति बिस्वस में बढ़ोत्तरी!
  3. Experience Letter – अनुभव प्रमाण पत्र!
  4. आगामी CSC Projects में वरीयता!
  5. VLE Election Duty Payment

कैसे मिलेगा है CSC Election Live Web Casting का काम?

CSC Vle Elction web Casting duty का काम करने के लिए vles को csc अथवा जिस भी कंपनी से आप VLE है! उनकी ज़िला स्तरीय टीम की तरफ से या CSC District Managers की तरफ से Mail भेजा जा रहा है! या CSC DSK Groups में Google Form Link सेंड किया जा रहा है! जिसमें आप अपनी जानकारी भर के CSC Election Duty का काम कर सकते है!

इस प्रोजेक्ट की जानकारी के लिए आप अपने डिस्ट्रिक्ट मेनेजर से संपर्क कर सकते है!

यदि आपको मेल आया होगा तो उसमे लिखा रहेगा  निर्वाचन 2022 के अंतर्गत अपने जनपद का मतदान दिनांक —— को होना है निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के दिन कुछ बूथों पर वेबकास्टिंग का कार्य सम्पन्न किया जाना है! इस कार्य को आपको पारिश्रमिक (web casting work Payment) भी दिया दिया जाएगा l

Important Instructions for CSC Vle under Election Web Casting

Election Live Web Casting Training कहाँ होगी?

इस कार्य को को ट्रेनिंग के लिए आपको आपके जिले के DM सभागार में होगी किंतु कोविड नियमो की वजह से कायी जगह विडीओ व ऑनलाइन ट्रेनिंग दिए जाने पर भी विचार चल रहा है! आपके ज़िले की स्थिति की सपसठ जानकारी के लिए अपने ज़िले के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से सम्पर्क करे – जहाँ से आपको इस प्रोजेक्ट के बारे में Training व आवश्यक जानकारी सलाह दी जाएगी!

CSC Election Webcasting Device Allotment to VLE?

Election Live WebCasting करवाने के लिए Training के साथ साथ आपको एक Camera & Wifi Hostpot, Charger, Stand, Registration form, experiance letter आदि! उपलब्ध करवाया जायेगा जिसके माध्यम से आपको यह Live webcasting करवानी है और साथ ही इसके लिए एक चार्जर और इन्टरनेट की सुविधा भी विभाग की तरफ से दी जायेगी!

  • कैमरा (प्लग एंड प्ले बेसिस)
  • Wifi Modem or Hotspot
  • Charger
  • Registration Form
  • Experience Letter
  • Camera Mout stand Accessories

Official Letter For CSC VLE

Required Documents?

इस प्रोजेक्ट की ट्रेनिंग में जाने के वक्त आपको अपना आधार कार्ड और एक फोटो ले जाना अनिवार्य है और साथ ही इसमें आप की उपस्थिति भी अनिवार्य है! क्योकि election webcasting devices vle को हाई दी जाएगी!, यदि आपको ईमेल नहीं आया है तो आप अपने District Manager/ ADM NIC OFFICE से संपर्क कर सकते है

कैसे करना है Election Live Web Casting?

Voting वाले दिन या उससे एक दो दिन पहले आपके डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के दिशा निर्देशानुशर आपको जिले के NIC OFFICE या बताए गए स्थान पर में नियत समय पर उपलब्ध होना होता है! और फिर आवश्यकता अनुसार Election webcasting Devcies Collect कर अपने गाँव के वोटिंग स्थल पर ट्राइयल कर लेना है! और इलेक्शन के दिन शाम को या उसके अगले दिन पुनः ज़िले पर जाकर डिवाइसेज़ को जमा कर देना है!

  • कायी स्थानो पर VLE को ज़िला कार्यालय से सुबह Voting स्थल पर ले जाने व शाम को VAN द्वारा ही वापसी की जाती है!

Election webcasting work Step by Step Process?

  • इलेक्शन वेबकस्टिंग प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए इलेक्शन कमीशन द्वारा आसान डिवाइसेज़ उपलब्ध करवायी गयी है!
  • पहले दीवाल पर कील को लगभग 5 फ़ीट ऊपर लगा के कमेरे के माउंट को फ़िट कर दे
  • फिर माउंट में कैमरा लगा दे
  • अब पहले Wifi Modem / Hotspot Device को ऑन करे
  • Wifi On होने के बाद Camera को Power दे
  • और शाम को प्रक्रिया पूरी होने के बाद डिवाइस को नीचे उतार ले!

Election Live Web Casting के बाद क्या होगा?

मतदान वाले दिन शाम को आपको VAN से ले जाया जाएगा अगर आप नहीं जा सकते तो अपने BIKE से भी जा सकते हैं फिलहाल विभाग द्वारा VAN या BUS भेजी जाती है तो आपको जाना होगा हैं नाइट में वहाँ पे करना होता है और सुबह जल्द ही आपको ये काम स्टार्ट कर देना होता है

live Web Casting में जिला अधिकारी और निर्वाचन अधिकारी करता है निगरानी

जहाँ से उसकी सॉरी जानकारी डीएम फिट तक पहुँच सके तो इस तरीके से होता वर्क और उसके बाद में जब आप कर देते हैं तो ये आपको जमा करना होता है वापिस में तब आपको माने दे दिया जाता कितने दिया जाता है!

Election live Web Casting Payment?

CSC Live Webcasting करवाने के लिये आपको Rs 500 – 1000 के बीच में मानदेय (Payment) मिलता है!

Penality on Absens in Election Duty

  • ज़िला आधिकारी महोदय द्वारा सख़्त कार्यवाही करते हुए VLE id बंद करने का आदेश भी दिया जा सकता है!
  • CSC के अग्रिम प्रोजेक्ट में काम करने से वंचित भी किया जा सकता है!

Election web casting vle society

यदि आपके जिले के DM यानी की जिलाधिकारी द्वारा आपकी ड्यूटी किसी भी निर्वाचन स्थान पर लगायी जाती है! तो आपको नियत समय और तारिख पर वहां उपस्थित होना अनिवार्य होता है अन्यथा आपके खिलाफ कोई क़ानूनी कार्यवाही हो सकती है! हालाँकि आप शुरुवाती दौर में इसमें काम करने से इंकार कर सकते है किन्तु आवंटन के पश्चात् आप अनुपस्थित नहो हो सकते है