CSC Electricity Bijli Bill Commission up to RS100 Per Bill Collection

CSC Electricity Bijli Bill Commission RS100 Per Bill Collection : दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है! और बिजली बिल जमा करने के काम करते है! या करना चाहते है! तो आप सभी के लिए एक बहुत बेहतरीन खबर है! अब आप CSC के माध्यम से Up Rural Bijli Bill Collection पर RS100 प्रति बिल तक का कमीशन अर्जित कर सकते है!

Official Digimail Notification by CSC SPV – Dated -12/03/2021

आवश्यक सूचना! प्रिय VLE, सीएससी के डिजिटल सेवा पोर्टल पर उपलब्ध उत्तर प्रदेश के ग्रामीण विद्युत बिल कलेक्शन सर्विस में धमाकेदार कमीशन पाने का अवसर, आप सभी वीएलई बंधू सीएससी के डिजिटल सेवा पोर्टल से उत्तर प्रदेश के ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओ का विद्युत बिल जमा कर अच्छा कमीशन अर्जित कर सकते है जिसकी रूपरेखा इस प्रकार है :-

  • अब उत्तर प्रदेश विद्युत वितरण निगम लि० के सभी सम्मानित उपभोक्ताओं के ग्रामीण विद्युत बिल कलेक्शन (*2000 रू० तक के बिल) पर पाएं “20 रुo” प्रति बिल तक का आकर्षक कमीशन ।
  • 2000/- रुo से अधिक के एकल बिल कलेक्शन पर कुल विद्युत बिल अमाउंट का 1% तक का आकर्षक कमीशन I

✔ उदाहरण के लिए :-

10,000 रु० अमाउंट के विद्युत बिल जमा करने 1% के अनुसार 10,000 पर 100 रु० का आकर्षक कमीशन प्राप्त होगा ।

Terms and Conditions (नियम व शर्तें)

1- VLE व CSC का कमीशन अनुपात 80:20 (वीएलई कमीशन का 80% शेष 20% सीएससी) का रहेगा।

2- VLE के कमीशन का भुगतान वर्तमान के शर्तानुसार लागू टैक्स काट कर किया जायेगा।

3- यह कमीशन सुविधा BBPS❌ सेवा के साथ मान्य नहीं होगा ।

4. यह कमीशन केवल उत्तर प्रदेश के ग्रामीण विद्युत बिल कलेक्शन पर मान्य है ।

5. यह योजना 1/9/2018 से लागू है।

नोट :- इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उपभोक्ता का विद्युत बिल जमा करने के समय ही आपका कमीशन कम होकर ही आपके वॉलेट से बिल अमाउंट कटेगा अर्थात आपको कमीशन का इंतजार नही करना है – आपका कमीशन तुरन्त आपके वालेट मे प्राप्त हो जाएगा I

इसके साथ ही आप सभी को सूचित करना है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सम्मानित विद्युत् उपभोक्ताओं के लिए लाई गई “COVID-19 एकमुश्त समाधान योजना (OTS) अब CSC के माध्यम से भी शुरू है, जिसमें सभी CSC VLEs की सहभागिता अनिवार्य है।

COVID-19 एकमुश्त समाधान योजना (OTS) में अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें –

धन्यवाद ।

यह भी पढ़े: UP Bijali Bill Mafi Scheme 2021