CSC Gas Agency, CSC Gas Distributor, csc gas agency registration, csc gas connection, gas agency csc , csc lpg gas connection, csc lpg gas registration, csc ujjwala yojana gas, csc gas booking, csc gas distributor,csc, csc gas distributer, csc gas distribution, gas distribution through csc, csc lpg distributor, csc se gas connection kaise online kare, csc services, gas distributorship, gas distribution, lpg gas, csc gas booking start, hp gas distributorship, CSC Mobile LPG Gas Supply Center Registration process

CSC gas agency registration (CSC gas Distributor)

नमस्कार, दोस्तों अगर आप एक CSC VLE है या आप CSC gas agency registration अर्थात

CSC Gas Sub Distributor बनाना चाहते है या आप एक आम नागरिक है और अपने गाव में एक

Village level Gas Agency खोलना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी होने वाला है

क्यूंकि दोस्तों आज मै आपको विलेज लेवल गैस एजेन्सी खोलने की पूरी प्रक्रिया के बारे में डिटेल से बताने जा रहा हु

आप इस जानकारी को विडियो के माध्यम से समझने के लिए निचे दिए गए विडियो को वाच करे या पढ़ना जारी रखे

यह भी पढ़े: Ujjwala Yojana List 2020

CSC Gas Agency Registration Booking and Refill Service Start, new Ujjwala gas connection on csc

CSC Gas Distributor Service 2020, CSC Vles Can Apply Online for Gas Agency Dealership Registration

Eligibility For CSC Gas Distributor 2020

  • Gas Agency से 15 km दूर
  • एक VLE एक ही Gas Distributer के लिए Apply करे अर्थात- Bharat Gas के लिए Apply करने वाले Vle Indian Oil के लिए अप्लाई न करे
  • 1000 अनिवार्य Security Deposit
  • Minimum 150 Sgft Space at CSC Center

यह भी पढ़े: CSC Ration Card Service 2020

Commission In CSC Sub Distributor Agency

CSC Gas Distribution Work करने के लिए CSC Vle को प्रति Transaction के हिसाब से 10 रूपये

प्रति बुकिंग/डिलीवरी प्रदान किया जायेगा

lpg distributor csc vle society

सी एस सी गैस एजेंसी कहाँ कहाँ खोला जायेंगा

दोस्तों सी एस सी के माध्यम से देश के प्रत्येक गाँव में स्थिति vle को ग्रामीण लेवल गैस एजेन्सी

अर्थात Gas Distributer बनाया जायेगा तो इसके अनुसार अगर आप एक csc vle है तो बहुत अच्छी

बात है अन्यथा आप अपने गाँव से csc vle बन के अपने गाँव से गैस एजेन्सी खोलने के लिए निचे बताये

गए तरीके से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

csc lpg silender booking vle society

किस कंपनी से मिलेगी गैस एजेंसी

दोस्तों यह एजेंसी भारत सरकार के IT मंत्रालय द्वारा संचालित Commoj Service Center व

Ministry Of Petrolieum And Natural Gas के माध्यम से खोला जायेगा जिसमे एक ही एजेंसी

के भीतर आप csc Indane Gas Agency, csc Bharat Gas Agency , csc Hp Gas Agency Registration

कर तीनो कंपनियों के लिए काम कर सकते है, यानी की आप एक ही एजेंसी खोल के तीनो कंपनी के

सिलेंडर बुकिंग व कनेक्शन कर सकते है

यह भी पढ़े: CSC Duplicate Voter Id Print Service

CSC Mobile LPG Gas Supply Center Registration process

सी एस सी गैस एजेंसी की तरह कुछ राज्यों में इस सेवा को CSC Mobile LPG Gas Supply Center, CSC Gas Distributor आदि के नाम से भी जाना जाता है और इसके आवेदन के लिए इस पेज पर बताया गया तरीके को ही फालो करना है!

CSC Mobile LPG Gas Supply Center Registration process

How to Get CSC Gas Agency Agreement Copy

प्रत्येक CSC Vle को Gas Agency Sub Distributor बनने के लिए अपने नजदीकी Gas Distributor

के साथ में एक 100 रूपये के Stamp Paper पर अपने Gas Distributor के साथ एक Agreement Sign

करना अनिवार्य है, और यह Agreement करने के बाद आपको अपने Digital Seva Gas Distributor पोर्टल पर

अपलोड करना होता है

Download: Sample Agreement 

sample-stamp-paper-for-csc-gas-agency

CSC gas agency registration Online apply कैसे करे

दोस्तों csc के साथ में गैस एजेंसी खोलने के लिए आपको निचे बताये गए स्टेप्स को Fallow करना होगा

  • सबसे पहले अपने डिजिटल सेवा पोर्टल को लॉग इन करे – https://digitalseva.csc.gov.in
  • फिर CSC Digitalseva सर्च बॉक्स में जाकर Gas सर्च करे
  • सर्च में आये हुए Gas Connection (Ministry Of petroleum And Natural Gas) वाले लिंक पर क्लिक करे
  • या CSC GAS AGENCY REGISTRATION LINK:https://services.csccloud.in/MOP/Default.aspx पर जाए
  • व Connect With Digital Seva Portal पर क्लिक करे
  • और मागी गयी जानकारी को साझा करे
  • आपका पंजीकरण सफल हो गया है

How to Do New Gas Connection and Gas Booking Through CSC

दोस्तों csc पोर्टल से गैस बुकिंग व नए गैस कनेक्शन खोलने के लिए निचे दिए स्टेप्स को पूरा करे

  • सबसे पहले डिजिटल सेवा पोर्टल लॉग इन करे
  • सर्च बॉक्स में गैस सर्च करे
  • अब सर्च बॉक्स में आये गैस बुकिंग लिंक पर क्लिक करे
  • और अब स्क्रीन पर दिखाए गए विकल्प में से नए कनेक्शन हेतु अथवा गैस सिलेंडर बुकिंग हेतु
  • गैस कंपनी का चुनाव करे- Indane Gas, Bharat Gas, Hp Gas
  • अब स्क्रीन पर मांगी गयी ग्राहक की जानकारी भरे व सबमिट करे
  • आपकी प्रक्रिया पूरी हुयी और आपका गैस सिलेंडर अथवा कनेक्शन आवेदन पूर्ण हुआ
  • जल्दी ही आपसे आपकी नजदीकी गैस कंपनी के प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे

उपरोक्त योजना की अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे: CSC District Manager Mobile Number 

Step By Step LPG Gas Distributor Registration CSC

  1. Go to CSC Digital Seva Portal- https://digitalseva.csc.gov.in/

csc lpg gas digital seva portal vle society

Search “Gas” in Search Box

csc digital seva gas agency registration 2020

Then Click On Gas Connection Option

Now Click On LPG Gas Distributor Through CSC

csc lpg distributor through csc vle society

Share CSC Vle Detail With Gas Distibution Portal

online apply for csc lpg gas agency

Fill CSC LPG Gas Distributor Form and Submit

csc vle agreement with distributor

Important Links:

CSC LPG Distributor Agreement Download: Click Here

 

Download LPG Distributor SOP: Click Here

LPG Distributer CSC LPG Gas Distribution Affidavit Form पर Signature नहीं कर रहे तो क्या करे

दोस्तों जैसा की बहुत से CSC Vles भाइयो ने हमें बताया की उन्हें इस Gas Agency LPG Distribution Affidavit Form को Sign करने से इंकार कर रहे है

और बोल रहे है की उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है तो ऐसे में वे क्या करे

  1. सबसे पहले आप यह तय करे की आपका CSC Center Gas Distributor से लगभग 10 Km दूर होना चाहिए
  2. यदि वो इसके लिए मना करे या उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी न हो तो
  3. आप अपने CSC District Manager से संपर्क कर उन्हें इसके विषय में अवगत कराये
  4. और अपना CSC Gas Agency Center खोलने में उनकी सहायता लेने के लिए निचे दिए गए CSC District Managers के Number पर संपर्क करे

यह भी पढ़े: CSC District Manager Mobile Number