इस पोस्ट में क्या है?
CSC Hdfc Bank Easy EMI For Vles
CSC Hdfc Bank Easy EMI For Vles दोस्तों जैसा की आप सभी को ज्ञात है की Common Service center
यानी IT Ministry Govt of India के सभी vles को HDFC Bank की तरफ से Bank Bc , Bank Facilator
बनाया गया है जिसके माध्यम से वे ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को hdfc bank की सभी सुविधाए जैसे Bank Account
, Credit Card, Debit Card, Loan आदि सुविधाए प्रधान कर सकते हैl और अब दीपावली के सुभ पर्व पर बैंक और
CSC की तरफ से अपने सभी VLES को किसी भी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट जैसे – Computer, Mobile, Laptop, Car, Bike
आदि की खरीद पर उसे बिना ब्याज EASY EMI अर्थात आसान किस्तों में अदा करने या खरीदने का मौका दिया है
जिसे CSC Hdfc Bank Easy EMI For Vles के नाम से जाना जाता है
यह भी पढ़े: How to Become Hdfc bank Bc and Open a Bank Account
CSC Happy Diwali Offer For Vles
CSC Happy Diwali Offer के अंतर्गत CSC के सभी VLES जिनको HDFC BANK की तरफ से
Banking facilitator या Bank Bc, Bank Mitra बनाया गया है या उनके पोर्टल पर hdfc bank
की सर्विसेज Live हो चुकी है उनको इस दीपावली के शुभ मौके पर 75000/- रूपये तक की खरीद को
बिना ब्याज किस्तों में अदा करने की सुविधा दी है जिसके अनुसार आप अपने घर या सी एस सी सेण्टर की
आवश्यकता की कोई भी सामान जैसे- Mobile, Computer, Printer, Laptop, Ac, refrigarator, Washhing mechine
आदि की खरीद पर तत्काल भुगतान की आवश्यकता नहीं होगी वे इसे किश्तों में अदा कर सकते है
Click Here: Know More About Festive Treats
How to Get New Electronic Products On HDFC Bank Easy EMI
HDFC Bank Easy Emi For CSC Vle के जरिये 75 हजार रूपये तक के किसी भी सामान की खरीद पर उसे Easy Emi के माध्यम
से Pay करने के लिए आपको निचे बताये गए तरीके को फालो करते हुए इसके लिए आवेदन करना हो
Step By Step Guide For Hdfc Bank Easy EMI For Vles
- सर्व प्रथम अपने मोबाइल के SMS BOX में जाए
- टाइप करे DCEMI LAST 4 DIGIT OF HDFC DEBIT CARD और से 56767 पर भेजे
- ध्यान रहे यहाँ आपको CSC की तरफ से मिले HDFC SMART VLE करंट अकाउंट के ATM कार्ड के अंक डालने है
- यह सन्देश भेजते ही आपके मोबाइल पर BANK की तरफ से आपको एक SMS प्राप्त होगा
- जिसमे आपके PRE- Approved Loan Ammount यानी किस्तों पर दिए जाने योग्य राशि का विवरण होगा
- जिसका उपयोग आप किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर से खरीददारी के लिए कर सकते है
- और इस्पे आपको अगले 6 माह में अदा करने पर कोई भी ब्याज नहीं देना होगा
यदि आप HDFC BANK Easy EMI For Vles के लिए Eligible नहीं है तो क्या करे
दोस्तों यदि ऊपर बताये गए तरीके से आप HDFC बैंक EASY EMI के लिए Eligivle नहीं है तो आप अपने HDFC BANK में
CSC VLE यानी आपका काम देखने वाले व्यक्ति से संपर्क कर कोई छोटा मोटा Term Loan के लिए Apply कर सकते है
और CSC Hdfc Bank Festive Treats Offer का फायदा उठा सकते है
CSC Hdfc bank Festive Treats
दोस्तों देश के विश्वशनीय बैंक ने इस Festive Season में csc Vle और आम नागरिको के लिए बहुत से ऑफर निकले है
जिसके भीतर आप hdfc bank के Credit Debit Card या लोन Amount के लिए Apply करने पर Cashback, Offers
Gift Vochers, एवं Processing Fees में छुट प्राप्त कर सकते है अधिक जानकारी के लिए निचे दिए विडियो को वाच करे
अथवा पढना जारी रखे
Leave A Comment