CSC Insurance Champions Contest 2023 CSC Festival Of India Contest Payment Credited in Digipay & Winner List CSC Vle Society

दोस्तों अगर आप एक CSC VLE है और CSC के माध्यम से Insurance Services में काम करते हैं! या अपने CSC Center की इनकम को कैसे बढ़ाया जया इसके बारे में सोच रहे है! व CSC के माध्यम से Insurance Services में काम करना चाहते हैं! तो आप सभी के लिए 1 बेहतरीन मौक़ा है! अब आप CSC VLE INS & CSC Rural Authorised Person Exam Pass करके अपने गाँव शहर में Two Wheeler , Four Wheelar Motor Insurance Policy बेचने के साथ & Life Insurance (Lic Life Insurance and Others), Crop Insurance, NPS, Personal Accidental Cover, Health Insurance आदि बेचने का काम कर सकते है!

Requirements of Insurance Services

जैसे की आप सभी को पता है सरकारी नियमों के अनुसार रोड पे चलने वाली सभी वहनों का कम से काम Third Party Insurance होना अनिवार्य है! अन्यथा की स्थिति में वाहन का challan आदि की कार्यवाही की जाती है! बीमा का मुख्य उद्देश्य बहुत से लोगो से थोड़े पैसे इन्शुरन्स प्रीमियम के रूप में लेके उन्हें बीमा सुरक्षा प्रदान करना है ताकि किसी अनहोनी की स्थिति में बीमित व्यक्ति या उसके परिवार को ज़्यादा आर्थिक सहायता दी जा सके!

Benefits of Doing Insurance Services With CSC

CSC के साथ में Insurance करने से आपको बहुत से फ़ायदे मिलते है! जिनमे से मुख्य फ़ायदा यह है की आप एक साथ में बहुत सी इन्शुरन्स कम्पनियो के इन्शुरन्स प्रॉडक्ट्स बेचने का काम कर सकते है! जबकि अगर आप किसी एक इन्शुरन्स कंपनी के एजेंट बनते है तो आप केवल उसी कंपनी के साथ ही Insurance कर सकते है! जिससे कस्टमर की पसंद के हिसाब से आप उसे उसकी मनचाही कंपनी से बीमा पालिसी दे सकते है! और CSC Insurance Team & Insurance कंपनी की तरफ़ से Vle के लिए तमाम तरह की merchandise व सपोर्ट ट्रेनिंग आदि की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है! जिससे आप बहुत आसानी से कस्टमर को क्लेम दिलाने व इन्शुरन्स बेचने का काम कर सकते है!

यह भी पढ़े: How to Become a CSC Rural Authorised person For Selling Insurance Products

VLE INS Exam for CSC Insurance Services

CSC Insurance Champions Contest

मौजूदा समय में CSC की तरफ़ से CSC Insurance Champions Contest चलाया जा रहा है! जिसमें आपको एक बीमा पालिसी पर मिलने वाले कमीशन के साथ आपको इस कंटेस्ट की अवधि के भीतर बेचे गये कुछ इन्शुरन्स प्रॉडक्ट्स (HDFC Ergo and Reliance GI. But Bajaj Allianz GI) के कुल अम्माउंट के हिसाब से अतिरिक्त कमीशन दिया जाएगा – यह कंटेस्ट बिलकुल CSC Festival Of India Contest के जैसे है! जिसके भीतर लगभग 4200 से भी ज़्यादा Vles को 1.82 करोड़ रुपये की राशि CSC Digipay Wallet में भेजी गई है!

CSC Festival Of India contest payment Credited to CSC Digipay Wallet

CSC Festival of India contest भीतर Insurance products Sell करने पर लगभग 4200 से भी ज़्यादा Vles के Digipay Wallet खाते में 1.82 करोड़ रुपये भेजे जा चुके है! साथ ही लगभग 150 Vles को Goa Trip के लिए भी Qualify किया है! जिसका रिजल्ट आप Insurance.csccloud.in पर चेक कर सकते है!

Check the CSC Festival Of India Contest Winner List

=> https://insurance.csccloud.in/ Check Result

CSC Festival of India Contest Vle Payment

 

This campaign is with HDFC Ergo and Reliance GI. But Bajaj Allianz GI is also likely to join the campaign

CSC Se Bike Insurance Kaise Kare?

How to get Free Gifts From the CSC Insurance team