इस पोस्ट में क्या है?
CSC New 16000 Aadhaar Kendra Target 2021
दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है और आप CSC के माध्यम से! New Aadhaar Seva Kendra Open करना चाहते है! किन्तु आप इस बात को लेकर परेशान है! CSC में तो लगभग 5 लाख से भी ज्यादा CSC Vle है! और उसमे से लगभग 50000 VLE ने तो इसके लिए फॉर्म भरा ही होगा! तो ऐसे में आपको CSC Aadhaar Center नहीं मिलेगा! तो आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं है! क्यूंकि आज हम आपको CSC New 16000 Aadhaar Kendra Target 2021 के विषय में जानकारी देने वाले है! जिसके माध्यम से अगर आपके पास ये 6 चीजे है! तो आप अपने गाँव या शहर में एक CSC Aadhaar Seva kendra आसानी से खोल सकते है!
क्या नए CSC Vle को आधार का काम मिलेगा?
जी हाँ, दोस्तों अगर आप एक नए CSC Vle है या पुराने CSC Vle है! आप दोनों को अगर आप CSC New 16000 Aadhaar Kendra Target 2021 की Elegibility Creteria को पूरा करते है! तो आप दोनों CSC के माध्यम से Aadhaar Seva Kendra खोल सकते है!
Eligibility
- आवेदक का एक CSC Center Vle होना चाहिए
- CSC के माध्यम से Bank Mitra Bc होना चाहिए
- NSEIT Aadhaar Operator Supervisor Certificate
- Broadband Connection के साथ Static Ip
- Laptop / Desktop (Minimum I5, 10th and TPM 2.0 Ver) होना चाहिए!
- Police Verification
- UIDAI Aadhaar Credential will be created by uidai regional office.
सी एस सी आधार सेवा केन्द्र खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
CSC New Aadhaar kendra खोलने के लिए आप CSC Aadhaar UCL की वेबसाइट पर जाकर निचे बताये गए! तरीके से पंजीकरण कर सकते है! अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को वाच करे अथवा पढना जारी रखे!
CSC Aadhaar Center Apply=> Click Here
4000 CSC Aadhaar Kendra Opened By CSC
दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है! की कुछ महीने पाहिले CSC को 20000 आधार सेण्टर खोलने का टारगेट मिला था जिसके भीतर CSC ने 2020 में अभी तक लगभग 4000 Aadhaar Center Open कर लिए है! बाकी बहुत से और भी CSC Vle ने इसके लिए पंजीकरण किया था! किन्तु किसी न किसी कमी के कारन उनका आधार केन्द्र ओपन न हो पाने के कारण! अब 2021 में बाकी Total 16000 New Aadhaar Kendra ओपन करने का New Target CSC लेकर चल रहा है! और अब ऊपर लिखी सभी Elegibility को पूरा करने वाले सभी CSC Vle को जल्दी से आधार केन्द्र का अप्रूवल मिलेगा! क्यूंकि CSC को जल्दी से ये 16000 Aadhaar Center ओपन करने के बाद! सरकार से और नए बने Bank Bc की संख्या के बराबर का टारगेट प्राप्त करना है!
Great News!!
More than 4000 CSC enabled to provide #Aadhaar Services…#CSC #DigitalIndia #TransformingIndia #FridayMotivation #FridayVibes pic.twitter.com/aACcCSrd4d
— CSCeGov (@CSCegov_) December 18, 2020
Conclusion
आधार एक बेहतर सेव है इसके लिए सभी CSC Vle को रजिस्ट्रेशन करना चाहिए! किन्तु इसके लिए Loan लेके इस काम करने की सलाह हम नहीं देते है! क्यूंकि अगर आपको अप्रूवल में देर हो तो आपको नुकसान न हो!
Satpalsingh841414@gmail.com ù
sir bank mita bc ki id nhi mil rhi h.. bank mitra ka form to dal diye h par id nhi mil rhi h
Sir sub: CSC Exam How to apply? NEW CSC Center How to Apply