CSC New Service 2024: अगर आप भी एक CSC Vle कॉमन सर्विस सेंटर संचालक है! तो आप सभी CSC Vles के लिए बड़ी खुशखबरी सामने निकलकर आ रही है! क्योंकि आप सभी को यहाँ पर CSC की न्यू सर्विस के बारे में हम बताने वाले है! जो कि CSC में एक और नई सर्विस लॉन्च की गयी है! जिसके माध्यम से अब आप गैस कनेक्शन अपने ग्राहकों को दे सकते है! तो आप गैस कनेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन किस तरीके से करेंगे! जोकि रजिस्ट्रेशन इस समय पर हो रहे है! यह सारी जानकारी आप सभी को कम्पलीट जानकारी आपको इस आर्टिकल में देने वाले है! आप रजिस्ट्रेशन किस तरीके से करेंगे! कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स आपको देने होंगे! क्या रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस है!

सीएससी से गैस कनेक्शन रजिस्ट्रेशन चालू

आप सभी CSC Vle अपने कस्टमर को Gas Connection सर्विस देकर अच्छा खासा कमीशन कमा सकते है! आप सीएससी के माध्यम से गैस कनेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें! इसकी Step By Step प्रोसेस आपको यहाँ बताने वाले है! CSC New Service 2024 जिससे आप सभी बड़ी ही आसानी से गैस कनेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कस्टमर का आप CSC के माध्यम से किस प्रकार से कर सकते है!

CSC New Service 2024, CSC Se Gas Connection Kaise Kare

CSC Se Gas Connection Registration

  • सबसे पहले आपको CSC डिजिटल सेवा पोर्टल पर Login करें!
  • यहाँ पर आपको Services में आपको Gas के Option पर क्लिक करना है!
  • अब आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आ जायेगा! जहाँ आपको सब-कैटेगरी में आना है! फिर आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे!
  • अब इसमें आपको LPG Gas Rifil Booking के Option पर क्लिक करना है!
  • आपके सामने अब एक नया पेज खुलकर आ जायेगा! यहाँ आपको Digital Seva Connect पर आपको क्लिक करना है!
  • आपके सामने अब नया पेज खुलकर आ जाएगी! जहाँ आपको Vle की इन्फोर्मेशन दिखाई देगी! यहाँ आपको Proceed पर क्लिक करें!
  • यहाँ आपको कई ऑप्शन मिलेंगे! यहाँ आपको HPCL New Connection में Proceed पर क्लिक करना है!
  • अब एक नया पेज खुलकर आ जायेगा! जहाँ आपको कस्टमर का मोबाइल नंबर दर्ज करना है! कस्टमर का मोबाइल नंबर दर्ज कर Submit के Option पर क्लिक करें!
  • अब आपके सामने न्यू पेज आ जायेगा! जहाँ आपको Customer Details आधार कार्ड से देखकर दर्ज Next बटन पर क्लिक करना है!
  • अब आपके सामने न्यू पेज खुअलकर आ जाएगा! जहाँ आपको House No. यानी Address, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि भरकर Next पर क्लिक करें!
  • आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा! जहाँ आपको Account Details और कौन -सा सिलेंडर आपको लेना भरना है! फिर Next पर क्लिक करना है!
  • अब इस पेज पर आपको जरूरी जानकारी भरकर कुछ डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना है! फिर चेक बॉक्स को Tick करके Submit कर देना है!
  • आपका Form सक्सेसफुली Submit हो जायेगा! और उसके बाद आपने जो एजेंसी चुना है! वहां से आपके मोबाइल नंबर पर कॉल आयेगा!
  • आगे की जो प्रक्रिया होगी! वह आपको बताई जाएगी! आप गैस एजेंसी जाकर वहां से गैस सिलेंडर, चूल्हा रेगुलेटर प्राप्त कर सकते है!
  • इस प्रकार से आप CSC से गैस कनेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे!

यह भी देखें: https://vlesociety.com/pm-kisan-18th-installment-list-check/