CSC New Service Live: अगर आप एक CSC Vle कॉमन सर्विस सेंटर संचालक है! तब आप सभी CSC Vles के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर आ रही है! क्योंकि CSC के तरफ से एक बहुत बड़ी नई सर्विस लॉन्च कर दी गई है! जो कि रोजमर्रा की सर्विस है! जोकि रोज आपके काम आने वाली सर्विस है!

जिससे संबंधित रोज आपके पास 1-2 कस्टमर आते ही होंगे! उस सर्विस को जो है! CSC के माध्यम से लॉन्च कर दिया गया है! जिसमे कि आप काम करके अच्छा-खासा कमीशन कमा सकते है! तो दोस्तों अज के इस अर्तिकल में CSC के तरफ से लॉन्च की गई नई सर्विस के बारे में जानकारी देने वाला हूँ!

कि आपको किस तरह से इस सर्विस में काम करना है! कौन सी वह सर्विस है! और आपको किस तरह से अच्छा पैसा इस सर्विस के माध्यम से मिलने वाला है! सारी जानकारी आपको इस अर्तिकल के माध्यम से मिलने वाली है!

रु50 कमीशन सीएससी में आई धमाकेदार सर्विस

CSC के तरफ से एक नई सर्विस को शुरू किया गया है! जिसमे आप सभी काम करके अच्छा-ख़ासा पैसा कमा सकते हो! आपको इस सर्विस में आपको कैसे काम करना है! आपको बता दें! कि CSC के तरफ से डिजिटल सेवा पोर्टल पर Affidavit सर्विस को लाइव कर दिया गया है!

जिसमे आप इस सर्विस को कस्टमर तक पहुंचाकर अच्छा-खासा कमीशन कमा सकते है! CSC New Service Live आपको इस सर्विस के बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है! तभी आप सभी CSC Vle भाई इसमें काम कर पाएंगे! व अच्छा खासा पैसा कमीशन कमा पाएंगे!

CSC New Update 2024

CSC के तरफ से जो न्यू सर्विस लांच की गई है! इसमें आप कौन से काम कर सकते है! आपको बता दें! कि इस वाले पोर्टल से अब आप कौन-कौन से काम कर सकते है! तो यहाँ पर आप सभी को बता देता हूँ आपको बता दें! जितने भी तरह के Affidavits होते है! जैसे बर्थ रजिस्ट्रेशन के लिए जो Affidavit या नाम बदलने के लिए Affidavitहोता है!

या फिर किसी भी डाक्यूमेंट्स में आपका नाम गलत हो गया है! उसको सही करने के लिए जो Affidavit होता है! उस  तरह के तमाम प्रकार के जो Affidavit है इस पोर्टल से कस्टमर का बना सकते है! और आजकल बर्थ सर्टिफिकेट के लिए जितने भी Affidavit है! उनकी काफी ज्यादा डिमांड हो चुकी है! जिसमे कि बर्थ सर्टिफिकेट में नाम अगर डिफीरेंट है!

या आधार कार्ड में नाम डिफीरेंट है! बर्थ सर्टिफिकेट आपको बनवाना है! तो उसमे जो है एक Affidavit यहाँ पर लगता है! तो बहुत सारे काम ऐसे है! जिनमे जो है Affidavit लगता है! वह सारे Affidavit जो है आप कस्टमर को यहाँ से इस पोर्टल से बनाकर दे सकते है! तो इन सारी सर्विस में आप काम कर सकते है! और हर एक सर्विस में आपको काम करने का जो है अच्छा-खासा कमीशन कम से कम 50 रु से 100रु तक का मिलता है! तो Affidavit आपको कैसे बनाना है! CSC New Service Live आपको यहाँ बताने वाले है!

CSC Se Affidavit Kaise Banaye Online

  • सबसे पहले आप CSC डिजिटल सेवा पोर्टल पर Login करें!
  • अब यहाँ आपको Services वाले बटन पर क्लिक करना है! तो आपके सामने काफी सारी सर्विसेज आ जाएगी! फिर आपको यहाँ एक Search का बटन मिलेगा!
  • यहाँ आपको सर्च करना है! Aff जैसे ही आप सर्च करेंगे! तो Affidavits का सर्विसेज आ जाएगा!
  • आपको Click Here वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है! तो आपके सामने Labharthi DSC Portal कुछ इस तरह का ओपन होकर आ जाएगा!
  • अब आपको Login with Digital Seva Connect वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है!
  • अब आप अपनी Id व पासवर्ड के द्वारा Login करेंगे!
  • एक न्यू पेज अब इसके बाद आपके सामने ओपन होकर आ जाएगा!
  • यहाँ इस पेज पर आपको Vle का नाम दिखाई देगा! Affidavit बनाने के लिए यहाँ इस पेज पर ऊपर आपको New Application पर क्लिक करना है!
  • अब नया पेज आपके सामने ओपन होकर आ जाएगा! अब जिस किसी भी सर्विस में कस्टमर का आपको रजिस्ट्रेशन करना है! उस Service पर आपको क्लिक करना है!
  • अब न्यू पेज पर आपको सेलेक्ट करना है! Affidavit बनवाने वाले का Gender फिर Affidavit कितने रूपये का बनवाना है! यहाँ आपको अलग-अलग स्टेट में अलग-अलग ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे!

Select State

  • आप जिस किसी भी State से है! उस State को आपको सेलेक्ट कर लेना है!
  • उसके बाद आपको ऑप्शन आएंगे! कि आप जो Affidavit चाहते है! स्टाम्प के साथ में नोटरी पर चाहते है! या ओनली स्टाम्प चाहते है!
  • या Only Copy Stamp without Notary या फिर आपको उसका एक कॉपी चाहिए! यहाँ आपके पास ऑप्शन है! जो कस्टमर डिमांड करता है! सेलेक्ट करें!
  • इसके बाद आपको ऑनलाइन कॉपी चाहिए! ऑफलाइन यह सभी चीजे यहाँ पर देखने को आपको मिल जाएगी!
  • Online 24 सेलेक्ट करेंगे! इसके अब कस्टमर का मोबाइल नंबर दर्ज कर Request OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे!
  • अब OTP दर्ज कर Login के ऑप्शन पर क्लिक करें! अब आपको यहाँ Required Document का ऑप्शन मिलेगा! Proceed to Apply वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे!

Fill Details

  • फिर न्यू पेज पर Applicant के डिटेल्स को दर्ज कर कस्टमर का आधार कार्ड अपलोड करना होगा! व कस्टमर का सिग्नेचर अपलोड करेंगे!
  • फिर आपको बिलिंग डिटेल्स का ऑप्शन मिलेगा! यहाँ Term & Condition को एग्री करेंगे! तो Self Declaration का ऑप्शन मिलेगा! इसको भी आप टर्म को एग्री करेंगे! तो Preview वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे!
  • तो जैसे ही आप इंफोर्मेशन को फिलअप करने के बाद Preview वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे!
  • आपको सैम्पल बता दिया जाएगा!
  • अब आपको Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है!
  • अब आपको रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा Wallet सेक्शन में जहाँ से आपको पेमेंट कर देना है!
  • Payment करते ही आपका Affidavit तैयार होकर आ जाएगा! उसका फिर आप कॉपी डाउनलोड करके कस्टमर को दे सकते है!
  • CSC New Service Live इस तरह से आप डिजिटल सेवा पोर्टल के माध्यम से किसी भी तरह का Affidavit कस्टमर को बनाकर दे सकते है! और हर Affidavit पर आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते है!

यह भी देखें: https://vlesociety.com/obc-ncl-certificate-online-apply/