इस पोस्ट में क्या है?
CSC Pepsico India
CSC Sell Pepsico India Products Like Lay’s, Kurkure, Uncle Chips, Coldrink: देश के एक बड़े Snacks Brand Pepsico India ने ग्रामीण भारत में अपनी पहुच बढाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा संचालित Common Service Centers ( CSC VLE Grameen E-Store) के साथ पार्टनर शिप कर CSC SPV द्वारा संचालित Rural Ecommerce Platform CSC Grameen E-Store के माध्यम से अपने Beverages – Mountain Dev, Marinda and Snack – Products Like Lay’s, Kurkure, Uncle Chips, Coldrink की बिक्री करेगा! जिससे pepsico के साथ साथ CSC Vle का बिजनेश बढ़ने के साथ आमदनी में बढ़ावा मिलेगा!
यह भी पढ़े: CSC Grameen Store गाँव गाँव में फ्री होम डिलीवरी
Pepsico Products Will Be Listed On CSC Grameen Store
Pepsico व CSC द्वारा मिली जानकारी के अनुसार Pepsico के Beverages – Maountain Dev, Marinda and Snaks- Lay’s, Kurkure, Uncle Chips आदि को CSC Grameen E Store Portal पर लिस्ट कर! CSC Vle द्वारा Last Mile Delivery को सुनिश्चित करते हुए गाँव कस्बो में Deliver किया जायेगा! July महीने में Cola Cola ने भी अपने प्रोडक्ट्स को Grameen Estore के माध्यम से बेचने के लिए ! एक ऐसी ही पार्टनरशिप के माध्यम से CSC Vle को मुफ्त फ्रीज देने की घोषणा की थी!
यह भी पढ़े: CSC Vle को Cooldrinks Sell करने के लिए मिलेगा मुफ्त (फ्रीज) Refrigerator
Benefit To CSC Vle
CSC Grameen E Store के माध्यम से Pepsico व Coca Cola के products List होने से Vle को अनेको फायदे होंगे!
- मौजूदा समय में Vle द्वारा लोकल मार्किट से प्रोडक्ट्स खरीद कर CSC E Store पर बेचे जाते है!
- डायरेक्ट कंपनी से प्रोडक्ट्स vle को bill होने से Vle का मुनाफा बढेगा!
- प्रोडक्ट CSC Center पर Deliver हो जायेंगे
- इसलिए vle को कही खरीदने जाने के लिए समय व पैसे की बचत होगी!
- प्रोडक्ट्स के रख रखाव के लिए – मुफ्त Refrigarator आदि की सुविधा
- CSC Vle के सेण्टर के लिए बोर्ड बैनर की व्यवस्था आदि
Benefit To Customer (Citizens)
- शहरो की तरह गाँव में ऑनलाइन Quality Products की Delivery
- vle को Best Price मिलने से Customers को Heavy Disscount and Other offers
- Free Home Delivery
- फेमस व उच्च गुद्वात्ता के प्रोडक्ट्स की गाँव गाँव तक पहुच
- ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट्स की उपलब्धता
Pepsico and CSC Products Pilot Project Running In Sultanpur UP
शुरुवाती समय में CSC व Pepsico India द्वारा अपने प्रोडक्ट्स की स्मूथ डिलीवरी व बेहतर सर्विस देने के उद्देश्य से Sultanpur UP में लगभग 264 Village Level Entrepreneurs (CSC VLE) के माध्यम से Pepsico Products की डिलीवरी का काम किया जा रहा है! ताकि प्रोडक्ट्स के बिक्री व vle के साथ समन्वय में आने वाली समस्याओ को दूर कर पूरे देश में इस सेवा का शुभारम्भ किया जा सके!
आत्म निर्भर भारत के निर्माण में मिलेगी मदद
सीएससी एसपीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डॉ। दिनेश कुमार त्यागी ने कहा, “सीएससी ग्रामीण ई -स्टोर पहल सीएससी ग्रामीण के माध्यम से लॉजिस्टिक्स में ग्रामीण रोजगार का सृजन करते हुए सीएससी ईस्टोर के माध्यम से लॉजिस्टिक्स में ग्रामीण रोजगार का सृजन करके“ आत्मानबीर भारत ”के निर्माण में मदद करती है। । अब तक, हमने 1.2 लाख स्टैस्टर के माध्यम से 70 लाख रुपये से अधिक के 9 लाख ऑर्डर किए हैं। पेप्सिको इंडिया के साथ साझेदारी करने से हमारे सभी eStores को खाद्य उत्पादों की श्रेणी प्राप्त करने और आंतरिक और जनजातीय क्षेत्रों में भी आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने में मदद मिलेगी। ”
Pepsico India का मुख्य उद्देश्य
आदित्य सिन्हा वरिष्ठ निदेशक और प्रमुख बिक्री, पेप्सीको इंडिया ने कहा, “सीएससी भारत सरकार की अग्रणी परियोजनाओं में से एक है, जो ग्रामीण और दूरदराज के स्थानों में डिजिटल समावेश को बढ़ावा देने में सहायक रही है। इसने न केवल नागरिकों तक पहुँच को आसान बनाने की पेशकश की है बल्कि आर्थिक रूप से सशक्त ग्रामीण उद्यमियों को भी इसका लाभ दिया है। पेप्सिको इंडिया में, हम ग्रामीण समुदायों में अंतिम मील कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं और सीएससी ग्रामीण ईस्टोर के साथ हमारी साझेदारी उपभोक्ताओं के पसंदीदा स्नैक्स को उनके दरवाजे पर पहुंचाने के हमारे प्रयासों को और बढ़ावा देगी।
How Pepsico Products Will Be Delivered to Customers
ग्राहक द्वारा CSC Grameen E Store के माध्यम से किये गए Orders को सम्बंधित vle द्वारा! Pepsico Products – Beverages – Maountain Dev, Marinda and Snaks- Lay’s, Kurkure, Uncle Chips को स्वयं अथवा अपने सेण्टर पर पंजीकृत Digital Cadets के माध्यम से 0 Contact Delivery व्यवस्था के तहत डिलीवरी किये जायेंगे!
यह भी पढ़े: CSC Digital Cadet Yojana में पाए घर बैठे रोजगार
About CSC Vle – Common Service center
CSC Digital India मुहीम का एक अभिन्न अंग है! व प्रत्येक CSC Vle Digital India का जमीनी सिपाही है! CSC ग्रामीण भारत में तमाम सरकारी G2C, education, healthcare, agriculture and financial services को पंहुचा कर! देश में digitally and financially inclusive society के निर्माण में अपना योगदान दे रहे है! CSC Center केवल डिलीवरी पॉइंट न होकर, New India के change agents के रूप में promoting rural entrepreneurship and building rural capacities and livelihoods का दायित्व निभाने का काम कर रहे है! यह Common Service Center देश के प्रत्येक गाँव कसबे में निवास करने वाले एक लोकल उद्यमी द्वारा संचालित किया जाता है! जिससे की यह नेटवर्क regional, geographic, linguistic and cultural diversity से पूरे देश में भी एक जैसा है!
csc bank account apdate kiya nahi hua 10din ho gaye plz help abhi tak panding dikha raha hai