CSC PM Cares Fund Acceptance Points Vle Registration Process

दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है या Common Service Center Operator है तो आप सभी के लिए बहुत बड़ी गुड न्यूज़ है की अब आप कोरोना वायरस से लड़ाई में सरकार का साथ देने और लोगो के रहत बचाव कार्य की योजना CSC PM Cares Fund में Donation अथवा दान को स्वीकार करने का काम कर सकते है, क्यूंकि भारत सरकार के Prime Ministers Citizen Assistance and Relief in Emergency Situation Funds – PM Cares द्वारा CSC को Pradhan mantri Care Fund में दान लेने की स्वीकृति दे दी है

यह भी पढ़े: CSC Lock Down New Guidlines

CSC To Function as Donation Acceptance Points for Pm Cares Fund

CSCs Across the Country can Now Function as Donation Acceptance points, Which are Approved by SBIEPAY, and Help Citizens and Organisations make Contributions Under the Pm Cares Fund.

csc pm cares vle donation ponit

Benefits of CSC PM Cares Fund

CSC व भारत सरकार द्वारा संचालित PM Cares Fund में Donation देने वाले को निम्नलिखित लाभ होने

Donations to PM care fund Would Qualify Under 80G for 100% Exemption under the Income Tax Act 1961

Pm Cares Fund में दान देने वाले व्यक्ति या नागरिक को भारत सरकार के इनकम टैक्स एक्ट 1961 के तहत उसके Income Tax की धरा 80G के तहत 100 % लाभ मिलेगा मतलब, आप जितना पैसा इसमें दान करेने आपको उतना पैसे आपके Income Tax Payment के समय कम देना पड़ेगा

Donations to PM Cares Fund will Also Qualify as Corporate Social Responsibility (CSR) Expenditure under the Companies act, 2013

दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है की भारत में काम करने वाली सभी कंपनियों व संस्थाओ को अपने बिजनेस की कमाई का कुछ हिस्सा समाज की भलाई आदि में खर्च करना जरुरी होता है वैसे ही Pm Cares Fund में यदि कोई संस्था या कोई कंपनी दान करती है तो उसके द्वारा किये गए दान की रकम को CSR Activity के लिए खर्च किये जाने वाले धन की मान्यता प्राप्त होगी उसके भीतर Qualify करेगी

Steps To Donate Using CSC Digital Seva Wallet

  • Go to https://www.pmcares.gov.in/en/
  • Click On Domestic Donation
  • Fill the details of the Doner in the Contribution Donation Form
  • Choose CSC Wallet Under the Wallet Payment Category
  • Put CSC id and Password and Make Paement

सी एस सी वी एल ई द्वारा दान स्वीकार करने की प्रक्रिया

सबसे पहले ऊपर दी गयी वेबसाइट पर जाए

pm cares csc vle

घरेलु डोनेशन पर क्लिक करे

pm cares domestic donations

दान करने वाले की डिटेल्स भरे

csc pms care donation process

पेमेंट वॉलेट के स्थान पर CSC Wallet का चयन करे

Make payment with csc wallet और अपने CSC Wallet id and Password से भुगतान करे

और पावती रसीद प्रदान करना न भूले –

CSC Pm Cares Fund Acceptance point Custoerm Receipt

CSC Vle PM Cares Fund Donation Receipt

दोस्तों आप जब भी किसी व्यक्ति अथवा संस्था से दान ले रहे है तो ऐसे में उन्हें CSC Pm Cares Fund Donation की रसीद देना बिलकुल भी न भूले, क्यूंकि बिना डोनेशन की पावती रसीद उन्हें इनकम टैक्स के भीतर मिलने वाले लाभ नहीं मिल पाएंगे

CSC Pm Cares Fund Acceptance point Custoerm Receipt